Hindi Class 12 Chapter 11 Objective
Hindi Class 12 Chapter 11 Objective Bihar Board : haste hue mera akelapan Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective questions for Bihar board exam.हँसते हुए मेरा अकेलापन objective questions is very important for Bihar board exam 2024. haste hue mera akelapan objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 11 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.
हँसते हुए मेरा अकेलापन
1. मलयज का जन्म हुआ था ?
(A) 1935 ईस्वी में
(B) 1942 ईस्वी में
(C) 1944 ईस्वी में
(D) 1936 ईस्वी में
Ans – (A) 1935 ईस्वी में
2. ‘मलयज’ का मूल नाम बताएँ।
(A) भरत श्रीवास्तव
(B) निर्मल कुमार श्रीवास्तव
(C) राजीव कमल श्रीवास्तव
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (A) भरत श्रीवास्तव
3. किस पाठ में आया है- ‘आदमी यथार्थ को जीता ही नहीं, यथार्थको रचता भी है।’
(A) अर्द्धनारीश्वर
(B) हँसते हुए मेरा अकेलापन
(C) शिक्षा
(D) सिपाही की माँ
Ans – (B) हँसते हुए मेरा अकेलापन
4. सुरक्षा कहां हो सकती है ?
(A) घर के भीतर
(B) अंधेरे में
(C) पलायन में
(D) चुनौती को झेलने में
Ans – (D) चुनौती को झेलने में
5. ‘मलयज’ का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार
(B) लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(C) ‘महुई’, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
(D) इटारसी, मध्यप्रदेश
Ans – (C) ‘महुई’, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
6. मलयज की कृतियों के नाम बताएँ
(A) जख्म पर धूल, अपने होने को अप्रकाशित करता हुआ
(B) कविता से साक्षात्कार, संवाद और एकालाप, रामचंद्र शुक्ल
(C) हँसते हुए मेरा अकेलापन
(D) उपर्युक्त सभी
Ans – (D) उपर्युक्त सभी
7. किसने लिखा है- ‘……. एक कलाकार के लिए यह निहायत जरूरी है कि उसमें ‘आग’ हो ………. और वह खुद ‘ठंढा’ हो।
(A) मलयज
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) महात्मा गाँधी
Ans – (A) मलयज
8. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किस विधा (लेखन-प्रकार) की रचना है
(A) डायरी-साहित्य
(B) कहानी-साहित्य
(C) यात्रा-साहित्य
(D) व्यंग्य-साहित्य
Ans – (A) डायरी-साहित्य
9. रचने और भोगने का रिश्ता कैसा होता है ?
(A) द्वंदात्मक
(B) सहयोगात्मक
(C) नकारात्मक
(D) निषेधात्म
Ans – (A) द्वंदात्मक
10. ‘हंसते हुए मेरा‘ अकेलापन के लेखक हैं ?
(A) मोहन राकेश
(B) मलयज
(C) उदय प्रकाश.
(D) अज्ञेय
Ans – (B) मलयज
11. कौन सी रचना मलयज की है ?
(A) एक चादर मैली सी
(B) भीनी भीनी बीनी चदरिया
(C) कविता के साक्षात्कार
(D) मौत मुस्कुराई
Ans – (C) कविता के साक्षात्कार
12. कविता संग्रह है ―
(A) जख्म पर धूल
(B) रामचंद्र शुक्ल
(C) हंसते हुए मेरा अकेलापन
(D) कविता के साक्षात्कार
Ans – (A) जख्म पर धूल
13. कौन सी रचना मलयज की नहीं है ?
(A) जख्म पर धूल
(B) संवाद और एकलाप
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) सुनो राधीके
Ans – (D) सुनो राधीके
14. “हर आदमी उस संसार को रचता है जिसमें वह जीता है और भोगता है” यह कथन किसका है ?
(A) जयशंकर प्रसाद का
(B) अज्ञेय का
(C) मलयज का
(D) प्रेमचंद का
Ans – (C) मलयज का
15. मलयज किस रोग से ग्रसित थे ?
(A) कैंसर
(B) अल्सर
(C) क्षयरोग
(D) लकवा
Ans – (C) क्षयरोग
16. डायरी में से मलयज का काव्य संग्रह कौन–सा है ?
(A) जख्म पर धूल
(B) तापेश्वर
(C) ढपोलपंथी
(D) व्यवहार बोध
Ans – (A) जख्म पर धूल
17. एक खेत में पेड़ पर किसकी कतार देखी थी ?
(A) बन्दरों की
(B) कौओं की
(C) कबूतरों की
(D) बगुलों की
Ans – (B) कौओं की
18. बनाम बलभद्र ठाकुर की एक किताब मलयज ने कहाँ देखी थी ?
(A) शमशेर जी
(B) धूमिल
(C) गिरिजाकुमार माथुर
(D) नामवर सिंह
Ans – (A) शमशेर जी
19. लेखक के अनुसार सुरक्षा कहाँ है ?
(A) घर में
(B) सड़क पर
(C) सूरज की रोशनी में
(D) कहीं नहीं
Ans – (C) सूरज की रोशनी में
20. मलयज ने डायरी कितने वर्ष तक लिखी थी?
(A) 33 वर्ष
(B) 32 वर्ष
(C) 34 वर्ष
(D) 27 वर्ष
Ans – (B) 32 वर्ष
21. डायरी लेखन में मलयज ने क्या बताया है?
(A) एक जीवन संघर्ष
(B) वायवी चिन्तन
(C) ठहरता हुआ जंगल
(D) नित्य कई
Ans – (C) ठहरता हुआ जंगल
22. ‘डायरी’ विधा से सम्बन्धित रचना है-
(A) ओ सदानीर
(B) उसने कहा था
(C) हँसते हुए मेरा अकेलापन
(D) एक लेख और एक पत्र
Ans – (C) हँसते हुए मेरा अकेलापन
23. कौन-सा कथन सही है?
(A) रचा हुआ यथार्थ भोगे हुए यथार्थ से अलग है।
(B) सुरक्षा अगर कहीं हो सकती है तो बाहर सूरज की रोशनी में नहीं।
(C) दस्तावेज रचना का कच्चा माल नहीं हो सकता।
(D) आदमी होने की शर्त यह रचा जाता, भोगा जाता संसार नहीं है।
Ans – (A) रचा हुआ यथार्थ भोगे हुए यथार्थ से अलग है।
24. ‘जख्म पर धूल’ शीर्षक कविता किसकी रचना है?
(A) नामवर सिंह
(B) मलयज
(C) भगत सिंह
(D) उदय प्रकाश
Ans – (B) मलयज