Hindi Class 12 Chapter 1 Objective

12th Hindi Chapter 1 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. बातचीत objective questions is very important for bihar board exam 2022. batchit is written by बालकृष्ण भट्ट

बातचीत

  1. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है

(A) नूतन ब्रह्मचारी

(B) सौ अजान एक सुजान 

(C) सद्भाव का अभाव

(D) परीक्षा गुरु

उत्तर- (D) परीक्षा गुरु

  1. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है

(A) रेल का विकट खेल

(B) कछुआ धरम   

(C) रेणुका

(D) प्राच्यविद्या

उत्तर- (A) रेल का विकट खेल

  1. बालकृष्ण भट्ट किस युग के रचनाकार हैं

(A) भारतेन्दु युग

(B) प्रेमचन्द युग का 

(C) द्विवेदी युग

(D) इनमें से कोई 

उत्तर- (A) भारतेन्दु युग

  1. रॉबिंसन क्रूसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सूनी

(A) फ्राइडे के

(B) सन्डे के

(C) एडीसन के

(D) स्टील के

उत्तर- (A) फ्राइडे के

  1. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते हैं

(A) बातचीत की शैली 

(B) भाषण की शैली

(C) संवाद की शैली

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (A) बातचीत की शैली 

  1. बातचीत’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं

(A) जयप्रकाश नारायण 

(B) मोहन सकेश 

(C) नामवर सिंह  

(D) बालकृष्ण भट्ट

उत्तर- (D) बालकृष्ण भट्ट

  1. बातचीत’ साहित्य की कौन-सी विधा है

(A) उपन्यास

(B) कहानी

(C) निबंध 

(D) नाटक

उत्तर- (C) निबंध 

  1. बालकृष्ण भट्ट किस काल के रचनाकार हैं?

(A) आदिकाल

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल

(D) आधुनिक काल

उत्तर- (D) आधुनिक काल

  1. बोलने से मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है’ किसने कहा

(A) बेन जॉनसन

(B) मार्क जॉनसन

(C) नील जॉनसन

(D) लिन जॉनसन

उत्तर- (A) बेन जॉनसन

  1. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का संपादन किया था?

(A) हुँकार

(B) हिन्दी प्रदीप

(C) आर्यावत

(D) पंजाब केसरी 

उत्तर- (B) हिन्दी प्रदीप

  1. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है?

(A) विद्वतापूर्ण बात करना

(B) तर्कपूर्ण बात करना

(C) भीड़ से बात करना

(D) अवाक होकर अपने से बातचीत करना

उत्तर- (D) अवाक होकर अपने से बातचीत करना

  1. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था

(A) 23 जून 1844

(B) 23 जून 1884

(C) 20 जुलाई 1902

(D) 18 सितंबर 1834

उत्तर- (A) 23 जून 1844

  1. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है

(A) रेल का विकट खेल 

(B) कछुआ धरम   

(C) रेणुका  

(D) प्राच्यविद्या

उत्तर- (A) रेल का विकट खेल 

  1. संवाद’ में सबसे महत्वपूर्ण क्या है

(A) तर्क

(B) जिज्ञासा

(C) आत्मीयता

(D) प्रवाहपूर्ण भाषा

उत्तर- (C) आत्मीयता

  1. संयोगिता स्वयंवर’ रचना है

(A) बालकृष्ण भट्ट की

(B) प्रताप नारायण मिश्र की

(C) श्रीनिवास दास की

(D) मैथिलीशरण गुप्त की 

उत्तर- (C) श्रीनिवास दास की

Leave a Reply