Eps Class 12 Chapter 7 Objective in Hindi

12th Entrepreneurship Chapter 7 Objective : यहाँ आपको class 12th eps chapter 7 Objective questions मिलेगी  जो  board exam 2024 के लिए important होने वाली है। परियोजना की अवधारणा एवं नियोजन objective questions is very important for board exam 2024. eps class 12 chapter 7 objective question answer in hindi

परियोजना की अवधारणा एवं नियोजन

1. परियोजना पहचान व्यवहार करती है :

(A) व्यवहार्य परियोजना विचार से

(B) तार्किक अवसर से

(C) प्रभावशाली माँग से

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर व्यवहार्य परियोजना विचार से

2. परिमाणनीय परियोजनाओं से निम्नलिखित सम्बन्धित नहीं :

(A) बिली उत्पादन

(B) खनिज उत्पादन

(C) परिवार कल्याण

(D) जलापूर्ति

उत्तर परिवार कल्याण

3. उपकरणों की प्रमाणीकरण में कमी होती है :

(A) आंतरिक बाधाओं से

(B) बाह्य बाधाओं से

(C) सरकारी बाधाओं से

(D) नियामक बाधाओं से

उत्तर बाह्य बाधाओं से

4. कारक प्रबलता प्राच्य परियोजनाएँ हैं

(A) पूँजी प्रबल परियोजनाएँ

(B) श्रम आधारित परियोजनाएँ

(C) तकनीकी प्राच्य परियोजनाएँ

(D) (A) एवं (B) दोनों

उत्तर  (A) एवं (B) दोनों

5. एक परियोजना है :

(A) गतिविधियों का समूह

(B) एकल गतिविधि

(C) असंख्य गतिविधियों को समूह

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर गतिविधियों का समूह

6. परियोजना का जीवन-चक्र निम्नलिखित से सम्बन्धित नहीं होता है :

(A) विनियोग-पूर्व चरण

(B) रचनात्मक चरण

(C) सामान्यीकरण चरण

(D) स्थिरीकरण चरण

उत्तर स्थिरीकरण चरण

7. परियोजना निम्न से सम्बन्धित नहीं होती :

(A) नवप्रवर्तन

(B) कल्पना शक्ति

(C) जोखिम

(D) सृजनता

उत्तर  सृजनता

8. परियोजना प्रबंध सम्बन्धित नहीं होता है :

(A) प्रकार्यात्मक प्रस्ताव से

(B) केन्द्रीकृत नीति निर्धारण से

(C) विकेन्द्रीकृत कार्यान्वयन से

(D) विकेन्द्रीकृत नीति निर्धारण से

उत्तर विकेन्द्रीकृत नीति निर्धारण से

9. विस्तारीकरण परियोजना मदद करती है :

(A) विद्यमान संसाधनों के अनुपूरण में

(B) निर्णायत्मक निवेशों की पूर्ति का प्रग्रहण

(C) अतिरिक्त अवसरों का लाभ उठाना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर अतिरिक्त अवसरों का लाभ उठाना

10. आधुनिकीकरण सुधारता है :

(A) उत्पादों को

(B) उत्पादन को

(C) प्रक्रियाओं को

(D) क्षमता को

उत्तर – क्षमता को

entrepreneurship chapter 7 multiple choice questions class 12, entrepreneurship class 12th chapter 7 bihar board, entrepreneurship class 12 chapter 7 mcq, entrepreneurship chapter 7 multiple choice questions with answers, solved mcqs on entrepreneurship, eps class 12 chapter 7 objective questions, उद्यमिता कक्षा 12,  कक्षा 12 के नोट्स, class 12 entrepreneurship mcq questions, entrepreneurship chapter 7 multiple choice questions class 12, उद्यमिता कक्षा 12 के नोट्स 2024, 12th eps objective questions in Hindi, eps class 12th objective questions, important question class 12 eps in Hindi, eps class 12, 12th commerce, commerce class 12th eps in Hindi, 12th eps important questions in Hindi, eps class 12 chapter 7 objective questions, entrepreneurship 12th ncert book, entrepreneurship 12th cbse question paper, entrepreneurship 12th cbse book pdf, class 12th entrepreneurship notes, bihar board 12th entrepreneurship model paper

Leave a Reply