Eps Class 12 Chapter 2 Objective in Hindi

12th Entrepreneurship Chapter 2 Objective : यहाँ आपको class 12th eps chapter 2 Objective questions मिलेगी  जो  board exam 2024 के लिए important होने वाली है। पर्यावरण अथवा वातावरण का सूक्ष्म अध्ययन objective questions is very important for board exam 2024. eps class 12 chapter 2 objective question answer in hindi

पर्यावरण अथवा वातावरण का सूक्ष्म अध्ययन

1. आर्थिक नीतियाँ निर्धारित करती हैं

(a) व्यवसाय की मात्रा

(b) व्यवसाय की दिशा

(c) व्यवसाय की दिशा एवं मात्रा

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- व्यवसाय की दिशा एवं मात्रा

2. सामाजिक व्यवहार सम्बन्धित नहीं होता है

(a) जनता हेतु वस्तुओं के उत्पादन से

(b) अनैतिक व्यवहार का परिवर्जन

(c) सामाजिक बाध्यता की पूर्ति

(d) लाभ अर्जन प्रक्रिया

उत्तर- लाभ अर्जन प्रक्रिया

3. आर्थिक सहायता है

(a) रियायत

(b) बट्टा

(c) पुन: भुगतान

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- पुन: भुगतान

4. ज्ञान अर्जन प्रक्रिया में शामिल होते हैं

(a) संचालन

(b) मनोभाव

(c) अनुक्रिया

(d) संचालन, मनोभाव एवं अनुक्रिया

उत्तर- संचालन, मनोभाव एवं अनुक्रिया

5. सामाजिक ढाँचा की रचना होती है

(a) समाज के क्रियात्मक विभाजन से

(b) जाति के क्रियात्मक विभाजन से

(c) समुदाय के क्रियात्मक विभाजन से

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर- समुदाय के क्रियात्मक विभाजन से

6. प्रेरणायें सम्बन्धित नहीं होती हैं

(a) छूट से

(b) कर से मुक्ति

(c) बीज पूँजी का प्रावधान से

(d) एकमुश्त भुगतान

उत्तर- एकमुश्त भुगतान

7. निम्न में से कौन पर्यावरणीय सूक्ष्म जाँच को प्रभावित करने वाला आर्थिक घटक है?

(a) आर्थिक विकास का स्तर

(b) आर्थिक नीतियाँ

(c) बाजार की स्थिति

(d) उपरोक्त सभी

उत्तर- उपरोक्त सभी

8. निम्न में से कौन पर्यावरण का प्रकार है?

(a) आन्तरिक पर्यावरण

(b) बाह्य पर्यावरण

(c) उपरोक्त (a) व (b) (Both (a) and (b) above)

(d) उपरोक्त में न (a) और न (b) (Neither (a) nor (b) above)

उत्तर- उपरोक्त (a) व (b) (Both (a) and (b) above)

9. निम्न में किसका पर्यावरण में महत्व है?

(a) अवसर की खोज

(b) अनैतिक व्यवहार का परिवर्तन

(c) सामाजिक बाध्यता की पूर्ति

(d) लाभ अर्जन प्रक्रिया

उत्तर- अवसर की खोज

Leave a Reply