Eps Class 12th Chapter 21 Objective in Hindi

12th Entrepreneurship Chapter 21 Objective : यहाँ आपको class 12th eps chapter 21 Objective questions मिलेगी  जो  board exam 2024 के लिए important होने वाली है। व्यवसाय में संवृध्दि एवं विकास की सम्भावनाएँ एवं रणनीति objective questions is very important for board exam 2024. eps class 12th chapter 21 objective question answer in hindi

व्यवसाय मे संवृद्धि एवं विकास की संभावनाएँ एवं रणनीति

1. विकास की गिरती स्थिति में

(A) उद्यम अपने आप को जीवित रखना कठिन पाता है

(B) उद्यम को तेज गति से हानियाँ होती हैं

(C) उद्यम दुकान बन्द करने को अच्छा मानता है

(D) उपर्युक्त सभी कुछ

Ans उपर्युक्त सभी कुछ

2. समामेलन का अर्थ है

(A) एक संगठन द्वारा दूसरे संगठन को ले लेना  

(B) दो या अधिक व्यवसायों का मिश्रण

(C) अन्य संगठन में नियन्त्रक अंश प्राप्त करना

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans दो या अधिक व्यवसायों का मिश्रण

3. सामान्यतः विविधीकरण वर्गीकृत किया जाता है

(A)  दो तरीकों में

(B) तीन तरीकों में

(C) चार तरीकों में

(D) पाँच तरीकों में

Ans चार तरीकों में

4. फ्रेन्चाइजिंग के अन्तर्गत

(A) उत्पाद पर नियन्त्रण फ्रेन्चाइजर के पास  

(B) उत्पाद पर नियन्त्रण फ्रेन्चाइजी के हाथ में  

(C) दोनों ( a ) and ( b ) both )

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans उत्पाद पर नियन्त्रण फ्रेन्चाइजर के पास

5. संघीय एक तकनीक है

(A) उसी उद्योग में विस्तार करना

(B) अन्य क्षेत्रों में विविधता करना

(C) अन्य इकाई को लेकर

(D) संगठन को उप – इकाइयों में बाँटकर

Ans अन्य क्षेत्रों में विविधता करना

6. एकीकरण से अभिप्राय है

(A) आन्तरिक विस्तार

(B) बाह्य विस्तार

(C) आन्तरिक एवं बाह्य विस्तार

(D) उपर्युक्त में से कुछ नहीं

Ans बाह्य विस्तार

7. बाजार वेधन में

(A) एक सम्पत्ति ( स्कूटर ) दूसरे के लिए विनिमय

(B) एक पुरानी सम्पत्ति ( स्कूटर ) , एक नए से बदलना  

(C) एक सम्पत्ति ( स्कूटर ) कैश में बेचना

(D) एक सम्पत्ति ( स्कूटर ) , पर बेचना

Ans एक सम्पत्ति ( स्कूटर ) कैश में बेचना

Leave a Reply