Eps Class 12th Chapter 11 Objective in Hindi
12th Entrepreneurship Chapter 12 Objective : यहाँ आपको class 12th eps chapter 11 Objective questions मिलेगी जो board exam 2024 के लिए important होने वाली है। लेखांकन अनुपात objective questions is very important for board exam 2024. eps class 12th chapter 11 objective question answer in hindi
लेखांकन अनुपात
1. शुद्ध कार्यशील पूँजी का अर्थ है
(A) चालू सम्पत्तियाँ- चालू दायित्व
(B) चालू सम्पत्तियाँ + चालू दायित्व
(C) चालू दायित्व – चालू सम्पत्तियाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans – चालू सम्पत्तियाँ- चालू दायित्व
2. आदर्श चालू अनुपात होता है
(A) 2 : 1
(B) 1 : 2
(C) 3 : 2
(D) 4 : 1
Ans – 2 : 1
3. निम्नलिखित में से कौन – सा संचालन व्यय नहीं है ?
(A) विज्ञापन व्यय
(B) प्रारम्भिक व्यय ( अपलिखित )
(C) मजदूरी
(D) किराया
Ans – प्रारम्भिक व्यय (अपलिखित)
4. स्कन्ध आवर्त अनुपात आता है
(A) तरलता अनुपात
(B) लाभदायकता अनुपात
(C) क्रियाशीलता अनुपात
(D) वित्तीय स्थिति अनुपात
Ans – क्रियाशीलता अनुपात
5. चालू अनुपात होता है
(A) आर्थिक चिट्ठा अनुपात
(B) लाभ – हानि अनुपात
(C) मिश्रित अनुपात
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – आर्थिक चिट्ठा अनुपात
6. संचालन अनुपात है
(A) लाभप्रदता अनुपात
(B) निष्पादन अनुपात
(C) शोधन क्षमता अनुपात
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – लाभप्रदता अनुपात
7. लाभप्रदता अनुपात को सामान्यतः प्रदर्शित किया जाता है
(A) साधारण अनुपात में
(B) प्रतिशत में
(C) गुना में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – प्रतिशत में
8. वित्तीय स्थिति अनुपात को सामान्यतः प्रदर्शित किया जाता है
(A) साधारण अनुपात
(B) प्रतिशत
(C) गुना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans –साधारण अनुपात
9. अम्ल – परीक्षण अनुपात की गणना करने में निम्नलिखित सम्पत्तियों में से कौन – सी सम्पत्ति को ध्यान में नहीं रखा जाता –
(A) रोकड़
(B) प्राप्य विपत्र
(C) स्टॉक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans –स्टॉक