सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था
12th Economics Chapter 5 Objective in Hindi : Here you can find class 12th economics Objective questions for board exam 2023. सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 Economics chapter 5 in hindi. important question website
Class 12 Economics Chapter 5 Objective Questions in Hindi
- भारत का वित्तीय वर्ष है : ( BSEB , 2011 , 17 , 18 )
(A) 1 अप्रैल से 31 मार्च
(B) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर
(C) 30 अक्टूबर से 1 सितम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A) 1 अप्रैल से 31 मार्च
- सरकार बजट के माध्यम से निम्नलिखित में किन उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास करती है ?
(A) आर्थिक विकास को प्रोत्साहन
(B) सन्तुलित क्षेत्रीय विकास
(C) आय एवं सम्पत्ति का पुनर्वितरण
(D) उपर्युक्त सभी
Ans : (D) उपर्युक्त सभी
- बजट के संघटक निम्नलिखित में कौन हैं ? ( JAC , 2017 ; BSEB , 2019 )
(A) बजट प्राप्तियाँ
(B) बजट व्यय
(C) अ और ब दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (C) अ और ब दोनों
- बजट प्राप्तियों के संघटक निम्नलिखित में कौन हैं ? ( BSEB , 2011 , 17 )
(A) राजस्व प्राप्तियाँ
(B) पूँजीगत प्राप्तियाँ
(C) अ और ब दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (C) अ और ब दोनों
- सरकार के कर राजस्व के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है ? ( BSEB , 2020 ; JAC , 2020 )
(A) आय कर
(B) निगम कर
(C) सीमा शुल्क
(D) उपर्युक्त सभी
Ans : (D) उपर्युक्त सभी
- प्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है ? ( BSEB , 2018 , JAC , 2016 , 18 )
(A) आय कर
(B) उपहार कर
(C) अ और व दोनों
(D) उत्पाद कर
Ans : (C) अ और व दोनों
- अप्रत्यक्ष कर के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है ? ( BSEB , 2019 )
(A) उत्पाद शुल्क
(B) विक्री कर
(C) अ और व दोनों
(D) सम्पत्ति कर
Ans : (C) अ और व दोनों
- ऐसे व्यय , जो सरकार के लिए किसी परिसम्पत्ति का सृजन नहीं करते , कहलाते हैं : ( BSEB , 2010 , 17 , 18 )
(A) राजस्व व्यय
( B ) पूँजीगत व्यय
(C) अ तथा व दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A) राजस्व व्यय
- प्रत्यक्ष कर है : ( BSEB , 2019 )
(A) आय कर
(B) उपहार कर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (C) (A) और (B) दोनों
- भारत में एक रुपया का नोट कौन जारी करता है ? ( BSEB , 2010 , 18 , 20 ; JAC , 2020 )
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारत सरकार का वित्त मन्त्रालय
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) भारत सरकार का वित्त मन्त्रालय
- पूँजी बजट शामिल करता है : ( BSEB , 2018 , 19 )
(A) राजस्व प्राप्तियाँ तथा राजस्व व्यय
(B) पूँजीगत प्राप्तियाँ तथा पूँजीगत व्यय
(C) प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष कर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) पूँजीगत प्राप्तियाँ तथा पूँजीगत व्यय
- निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर है ? ( BSEB , 2018 )
(A) उत्पाद शुल्क
(B) बिक्री कर
(C) सीमा शुल्क
(D) इनमें से सभी
Ans : (D) इनमें से सभी
- निम्नलिखित में से कौन – सा व्यय एक पुल के निर्माण में होता है ? ( BSEB , 2019 )
(A) पूँजीगत व्यय
(B) राजस्व व्यय
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A) पूँजीगत व्यय
- विकासशील राष्ट्रों के लिए कौन – सा बजट सबसे उपयुक्त होता है ?
(A) घाटे का बजट
(B) सन्तुलित बजट
(C) बचत का बजट
(D) इनमें से सभी
Ans : (A) घाटे का बजट
- बजट की अवधि क्या होती है ? ( M.P. Board , 2017 ; BSEB , 2017 , 20 )
(A) वार्षिक
(B) दो वर्ष
(C) पाँच वर्ष
(D) दस वर्ष
Ans : (A) वार्षिक
- राजकोषीय नीति के अन्तर्गत किसे शामिल किया जाता है ? ( BSEB , 2012 , 201
(A) सार्वजनिक व्यय
(B) कर
(C) सार्वजनिक ऋण
(D) इनमें से सभी
Ans : (D) इनमें से सभी
- निम्नलिखित में से कौन – सा सरकार का पंजीगत व्यय है ?
(A) व्याज का भुगतान
(B) मकान का क्रय
(C) मशीनरी व्यय
(D) इनमें से सभी
Ans : (A) व्याज का भुगतान
- बजट में हो सकता है : ( BSEB , 2012 , 16 )
(A) आगम घाटा
(B) वित्तीय घाटय
(C) प्रारम्भिक घाटा
(D) इनमें से सभी
Ans : (D) इनमें से सभी
- निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा सही है ? ( CBSE , 2015 )
(A) कुल व्यय और कुल प्राप्तियों का अन्तर राजकोषीय घाटा होता है ।
(B) कुल प्राप्तियों और ब्याज भुगतान कर अन्तर प्राथमिक घाटा होता है ।
(C) राजकोषीय घाटा प्राथमिक घाटे और ब्याज भुगतान का योग होता है ।
Ans : (C) राजकोषीय घाटा प्राथमिक घाटे और ब्याज भुगतान का योग होता है ।
- बजट : ( BSEB , 2015 )
(A) सरकार के आय – व्यय का ब्यौरा है
(B) सरकार की आर्थिक नीति का दस्तावेज है
(C) सरकार के नये कार्यक्रमों का विवरण है
(D) इनमें से सभी
Ans : (D) इनमें से सभी
- असन्तुलित बजट में : ( BSEB , 2015 )
(A) आय व्यय से अधिक होता है
(B) आय की अपेक्षा व्यय अधिक होता है
(C) घाटा ऋण
(D) केवल (B) एवं (C)
Ans : (D) केवल (B) एवं (C)
- निम्न में से कौन अप्रत्यक्ष कर है ? ( BSEB , 2015 ; CBSE , 2017 ; JAC , 2019 )
(A) आयकर
(B) सम्पत्ति कर
(C) उत्पादन शुल्क
(D) उपहार कर
Ans : (C) उत्पादन शुल्क
- निम्नलिखित में से कौन – सा प्रत्यक्ष करों का जोड़ा है ? ( CBSE , 2015 )
(A) उत्पादन शुल्क और सम्पत्ति कर
(B) सेवा कर और आय कर
(C) उत्पादन शुल्क और सेवा कर
(D) सम्पत्ति कर और आय कर
Ans : (D) सम्पत्ति कर और आय कर
- निम्नलिखित में से कौन – सी राजस्व प्राप्ति नहीं है ? ( CBSE , 2015 ; BSEB , 2020 )
(A) ऋणपत्रो की वसूली
(B) विदेशी अनुदान
(C) सार्वजनिक उपक्रमों के लाभ
(D) सम्पत्ति कर
Ans : (A) ऋणपत्रो की वसूली
- निम्नलिखित में से कौन – सा प्राथमिक घाटे का सही माप है ? ( CBSE , 2015 )
(A) राजकोषीय घाटे और राजस्व घाटे का अन्तर
(B) राजस्व घाटे और ब्याज भुगतान का अन्तर
(C) राजकोषीय घाटे और ब्याज भुगतान का अन्तर
(D) पूँजीगत व्यय और राजस्व व्यय का अन्तर
Ans : (C) राजकोषीय घाटे और ब्याज भुगतान का अन्तर
- राजकोषीय घाटा इसके समान है : ( CBSE , 2017 )
(A) प्राथमिक घाटा ब्याज भुगतान
(B) प्राथमिक घाटा + ब्याज भुगतान
(C) कुल बजट व्यय- कुल बजट प्राप्तियां
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (B) प्राथमिक घाटा + ब्याज भुगतान
- भारत में संसद बजट को सामान्यतः स्वीकृति दे देती है : ( BSEB , 2018 ; M.P. Board , 2016 )
(A) 28 फरवरी तक
(B) 01 मार्च तक
(C) 15 मार्च तक
(D) 31 मार्च तक
Ans : (D) 31 मार्च तक
- प्राथमिक घाटा होता है ? ( BSEB , 2018 )
(A) वित्तीय घाटा ब्याज भुगतान
(B) वित्तीय घाटा ब्याज भुगतान
(C) ( A ) और ( B ) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans : (A) वित्तीय घाटा ब्याज भुगतान
- बजट निम्नांकित प्रकार के होते हैं : ( BSEB , 2018 )
(A) संतुलित बजट
(B) बचत का बजट
(C) घाटे का बजट
(D) उपरोक्त सभी
Ans : (D) उपरोक्त सभी
- निम्न में से कौन राजकोषीय घाटे से होने वाला खतरा है ? ( BSEB , 2018 )
(A) अवस्फीतिकारी दबाव
(B) स्फीतिकारी दबाव
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) स्फीतिकारी दबाव
- निम्न में से कौन सरकार द्वारा उधार लेने के कारणों की ओर ध्यान आकर्षित करता है ? ( BSEB , 2018 )
(A) राजकोषीय घाटा
(B) प्राथमिक घाटा
(C) राजस्व घाटा
(D) उपर्युक्त सभी
Ans : (A) राजकोषीय घाटा
- निम्न में से कौन प्राथमिक घाटे की सही माप है ? ( BSEB , 2018 )
(A) राजकोषीय घाटा – राजस्व घाटा
(B) राजस्व पाटा – व्याज का भुगतान
(C) राजकोषीय घाटा – ब्याज का भुगतान
(D) पूँजीगत व्यय – राजस्व व्यय
Ans : (C) राजकोषीय घाटा – ब्याज का भुगतान
- ‘ बजट ‘ निम्न में से कौन सा शब्द है ? ( BSEB , 2018 )
(A) लैटिन
(B) जर्मन
(C) फ्रेंच
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (C) फ्रेंच
- आयकर का लाभ प्राप्त होता है – ( USEB , 2019 )
(A) केन्द्र सरकार को
(B) राज्य सरकार को
(C) केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों को
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans : (C) केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों को