मुद्रा और बैंकिंग
12th Economics Chapter 3 Objective in Hindi : Here you can find class 12th economics Objective questions for board exam 2023. मुद्रा और बैंकिंग objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 Economics chapter 3 in hindi. important question website
Class 12 Economics Chapter 3 Objective Questions in Hindi
- वस्तु विनिमय प्रणाली की आवश्यक शर्तें कौन-सी हैं ?
(A) आवश्यकताओं का सीमित होना
(B) सीमित विनिमय क्षेत्र
(C) आर्थिक रूप से पिछड़ा समाज
(D) उपर्युक्त सभी
Ans : (D) उपर्युक्त सभी
- वस्तु विनिमय प्रणाली के निम्नलिखित में कौन-से लाभ हैं ?
(A) सरल प्रणाली
(B) आपसी सहयोग में वृद्धि
(C) आर्थिक असमानताएँ नहीं
(D) उपर्युक्त सभी (
Ans : (D) उपर्युक्त सभी
- वस्तु विनिमय प्रणाली की निम्नलिखित में कौन-सी कठिनाइयाँ हैं ?
(A) दोहरे संयोग का अभाव
(B) वस्तु विभाजन में कठिनाई
(C) सर्वमान्य मूल्य मापक का अभाव
(D) उपर्युक्त सभी
Ans : (D) उपर्युक्त सभी
- मुद्रा विकास क्रम का सही अनुक्रम कौन – सा है ?
(A) वस्तु मुद्रा, पत्र मुद्रा, धातु मुद्रा
(B) वस्तु मुद्रा , धातु मुद्रा , पत्र मुद्रा , साख मुद्रा
(C) साख मुद्रा , धातु मुद्रा , पत्र मुद्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) वस्तु मुद्रा , धातु मुद्रा , पत्र मुद्रा , साख मुद्रा
- निम्नलिखित में किसके अनुसार, “ मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे ।
(A) हार्टले विदर्स
(B) हाट्रे
(C) प्रो . थॉमस
(D) कीन्स
Ans : (A) हार्टले विदर्स
- मुद्रा के प्राथमिक कार्य के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है ?
(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य का मापक
(C) A और B दोनों
(D) मूल्य का संचय
Ans : (C) A और B दोनों
- मुद्रा के गौण कार्य के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है ?
(A) स्थगित भुगतान की माप
(B) मूल्य का संचय
(C) मूल्य हस्तान्तरण
(D) उपर्युक्त सभी
Ans : (D) उपर्युक्त सभी
- निम्नलिखित में किसके अनुसार, ” मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर समस्त अर्थ विज्ञान चक्कर लगाता है ?
(A) कीन्स
(B) रॉबर्टसन
(C) मार्शल
(D) हाट्रे
Ans : (C) मार्शल
- मुद्रा का कार्य है The function of money is :
(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य का मापक
(C) मूल्य का संचय
(D) इनमें से सभी
Ans : (D) इनमें से सभी
- मुद्रा के कार्यों में सम्मिलित है :
(A) मूल्य निर्धारण करना
(B) मूल्य संचित करना
(C) विनिमय का माध्यम प्रस्तुत करना
(D) इनमें से सभी
Ans : (D) इनमें से सभी
- मुद्रा वह वस्तु है :
(A) जो मूल्य का मापक हो
(B) जो सामान्यतः विनिमय के लिए स्वीकार किया जाए
(C) जिसके रूप में धन-सम्पत्ति का संग्रह किया जाए
(D) इनमें से सभी
Ans : (D) इनमें से सभी
- मुद्रा की पूर्ति से हमारा आशय है :
(A) बैंक में जमा राशि
(B) जनता के पास उपलब्ध रुपये
(C) डाकघर में जमा-बचत खाते की राशि
(D) इनमें से सभी
Ans : (D) इनमें से सभी
- निम्नलिखित में से कौन-सा मुद्रा का कार्य नहीं है ?
(A) विनिमय का माध्यम
(B) कीमत स्थिरता
(C) मूल्य संचय
(D) लेखा की इकाई
Ans : (B) कीमत स्थिरता
- व्यापारिक बैंक के प्राथमिक कार्य निम्नलिखित में कौन-से हैं ?
(A) जमाएँ स्वीकार करना
(B) ऋण देना
(C) साख निर्माण
(D) उपर्युक्त सभी
Ans : (D) उपर्युक्त सभी
- व्यापारिक बैंकों द्वारा स्वीकार की जाने वाली प्रमुख जमाएँ कौन-सी हैं ?
(A) चालू जमा
(B) बचत जमा
(C) सावधि जमा
(D) उपर्युक्त सभी
Ans : (D) उपर्युक्त सभी
- व्यापारिक बैंक निम्नलिखित में किस प्रकार के ऋण देते हैं ?
(A) नकद साख
(B) अधिविकर्ष
(C) ऋण एवं अग्रिम
(D) उपर्युक्त सभी
Ans : (D) उपर्युक्त सभी
- व्यापारिक बैंकों के गौण कार्य के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है ?
(A) एजेण्ट के रूप में कार्य
(B) सामान्य उपयोगिता के कार्य
(C) सामाजिक कार्य
(D) उपर्युक्त सभी
Ans : (D) उपर्युक्त सभी
- बैंक का एजेन्सी कार्य क्या है ?
(A) ऋण देना
(B) जमा स्वीकार करना
(C) ट्रस्टी का कार्य करना
(D) लॉकर सुविधा देना
Ans : (C) ट्रस्टी का कार्य करना
- साख गुणक होता है :
(A)
(B) नकद ( Cash ) X
(C) नकद ( Cash ) x CRR
(D) इनमें से कोई नहीं (
Ans : (A)
- साख मुद्रा का विस्तार होता है जब नकद कोष अनुपात :
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) a तथा b दोनों सम्भव
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A) घटता है
- ATM का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) एनी टाइम मनी
(B) ऑल टाइम मनी
(C) आटोमेटेड टेलर मशीन
(D) (A) तथा (B) दोनों
Ans : (C) आटोमेटेड टेलर मशीन
- निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?
(A) केन्द्रीय बैंक देश का सर्वोच्च बैंक है
(B) केन्द्रीय बैंक पर सरकार का स्वामित्व होता है
(C) केन्द्रीय बैंक देश में बैंकिंग प्रणाली का संचालन करता है
(D) उपर्युक्त सभी
Ans : (D) उपर्युक्त सभी
- भारत का केन्द्रीय बैंक निम्नलिखित में कौन-सा है ?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(D) बैंक ऑफ इण्डिया
Ans : (A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
- केन्द्रीय बैंक के निम्नलिखित में कौन-से कार्य हैं ?
(A) नोट निर्गमन का एकाधिकार
(B) सरकार का बैंकर
(C) विदेशी विनिमय कोषों का संरक्षक
(D) उपर्युक्त सभी
Ans : (D) उपर्युक्त सभी
- केन्द्रीय बैंक द्वारा कौन-सी मुद्रा जारी की जाती है ?
(A) चलन मुद्रा
(B) साख मुद्रा
(C) सिक्के
(D) उपर्युक्त सभी
Ans : (A) चलन मुद्रा
- साख नियन्त्रण के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित में कौन-से हैं ?
(A) कीमत स्थिरता स्थापित करना
(B) विदेशी विनिमय दर में स्थिरता लाना
(C) उत्पादन एवं रोजगार वृद्धि के उपाय करना
(D) इनमें से सभी
Ans : (D) इनमें से सभी
- निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?
(A) बैंक दर वह दर है जिस पर केन्द्रीय बैंक देश के व्यापारिक बैंकों को ऋण देने को तैयार होता है ।
(B) बैंक दर एवं ब्याज दर दोनों में अन्तर होता है ।
(C) बैंक दर केन्द्रीय बैंक की पुनर्कटौती दर है ।
(D) उपर्युक्त सभी
Ans : (D) उपर्युक्त सभी
- निम्नांकित में से कौन-सा साख नियन्त्रण का परिमाणात्मक उपाय नहीं है?
(A) बैंक दर
(B) नैतिक दबाव
(C) खुले बाजार की क्रियाएँ
(D) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन
Ans : (B) नैतिक दबाव
- व्यापारिक बैंक को अपनी कुल आस्तियों के एक निश्चित अनुपात में जमा अपने पास तरल रूप में रखना पड़ता है जिसे कहा जाता है :
(A) नकद कोष अनुपात
(B) सांविधिक तरल अनुपात
(C) a और b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) सांविधिक तरल अनुपात
- रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना हुई ?
(A) 1947 में
(B) 1935 में
(C) 1937 में
(D) 1945 में
Ans : (B) 1935 में
- मौद्रिक नीति का सम्बन्ध है :
(A) सार्वजनिक व्यय से
(B) करों से
(C) सार्वजनिक ऋण से
(D) खुले बाजार की क्रियाओं से
Ans : (D) खुले बाजार की क्रियाओं से
- देश में कागजी नोट जारी करने का कार्य कौन करता है ?
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) केन्द्रीय बैंक
(C) विश्व बैंक
(D) औद्योगिक बैंक
Ans : (B) केन्द्रीय बैंक
- केन्द्रीय बैंक साख नियन्त्रण करती है :
(A) बैंक दर के जरिये
(B) खुले बाजार प्रक्रिया के जरिये
(C) CRR के जरिये
(D) इनमें से सभी
Ans : (A) बैंक दर के जरिये
- निम्न में से कौन साख नियन्त्रण की गुणात्मक विधि है ?
(A) बैंकों के नकद कोष अनुपात में परिवर्तन
(B) उपभोक्ता साख पर नियन्त्रण
(C) खुले बाजार का कार्यक्रम
(D) बैंक दर में परिवर्तन
Ans : (B) उपभोक्ता साख पर नियन्त्रण
- मौद्रिक नीति के प्रमुख उद्देश्य हैं :
(A) उत्पादन एवं रोजगार में वृद्धि
(B) विदेशी विनिमय दर की स्थिरता
(C) मूल्य स्थिरता
(D) इनमें से सभी
Ans : (D) इनमें से सभी
- मुद्रा पूर्ति का नियमन कौन करता है ?
(A) भारत सरकार
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(C) वाणिज्यिक बैंक
(D) योजना आयोग
Ans : (B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
- साख मुद्रा का विस्तार होता है जब : ( BSEB , 2016 )
(A) घटता है ।
(B) बढ़ता है ।
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A) घटता है ।
- भारतीय बैंकिंग प्रणाली का संरक्षक कौन है ? ( BSEB , 2016 )
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया
(D) भारतीय जीवन बीमा निगम
Ans : (A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
- केन्द्रीय बैंक ऐसा करके ऋण की उपलब्धता को बढ़ा सकता है ( CBSE , 2018 )
(A) पुनर्खरीद दर (रेपो रेट) बढ़कार
(B) प्रति पुनर्खरीद दर (रिवर्स रेपो रेट) बढ़ाकर
(C) सरकारी प्रतिभूतियाँ खरीदकर
( D ) सरकारी प्रतिभूतियाँ बेचकर
Ans : ( D ) सरकारी प्रतिभूतियाँ बेचकर
- भारतीय रिजर्व बैंक है : ( USEB , 2019 )
(A) केन्द्रीय बैंक
(B) व्यापारिक बैंक
(C) सहकारी बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A) केन्द्रीय बैंक
- भारत में एक रुपया का नोट जारी करता है : ( BSEB , 2020 )
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारत सरकार का वित्त मन्त्रालय
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (B) भारत सरकार का वित्त मन्त्रालय
- नरसिम्हम समिति का सम्बन्ध निम्नलिखित में किससे है ? (BSEB,2011, 17)
(A) कर सुधार
(B) बैंकिंग सुधार
(C) कृषि सुधार
(D) आधारभूत संरचना सुधार
Ans : (B) बैंकिंग सुधार
- दूसरी नरसिम्हम समिति का गठन किस वर्ष हुआ ? (BSEB,2011)
(A) 1978 में
(B) 1991 में
(C) 1997 में
(D) 1998 में
Ans : (D) 1998 में
- बैंकिंग लोकपाल योजना की घोषणा किस वर्ष की गई ? (BSEB,2016, 17, 19)
(A) 1990
(B) 1995
(C) 1997
(D) 2000
Ans : (B) 1995
- बैंकिंग लोकपाल योजना के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया गया है ?
(A) सभी अनुसूचित बैंक
(B) सहकारी बैंक
(C) वाणिज्यिक बैंक
(D) इनमें से सभी
Ans : (D) इनमें से सभी
- बैंकों में ग्राहक सेवा सुधार हेतु निम्नलिखित में किस समिति का गठन हुआ ?
(A) राजा चलैया समिति
(B) गाइपोरिया समिति
(C) वर्मा समिति
(D) चक्रवर्ती समिति
Ans : (B) गाइपोरिया समिति
- सार्वजनिक क्षेत्र के कमजोर बैंकों के पुनर्जीवन एवं उनकी पुनर्संरचना हेतु निम्नलिखित में किस समिति का गठन हुआ ?
(A) वर्मा समिति
(B) गाइपोरिया समिति
(C) रेखी समिति
(D) नरसिम्हम समिति
Ans : (A) वर्मा समिति
- भारतीय रिजर्व बैंक ने पहली बार निजी क्षेत्र में नये बैंक को लाइसेंस जारी करने के लिए दिशा-निर्देश घोषित किए : (BSEB, 2015)
(A) 22 जनवरी, 1993
(B) 15 मार्च, 1995
(C) 1 अप्रैल, 1999
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A) 22 जनवरी, 1993