एक साम्राज्य की राजधानी : विजय नगर

12th History Chapter 7 Objective in Hindi : Here you can find class 12th history Objective questions for board exam 2023. एक साम्राज्य की राजधानी : विजय नगर objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 history chapter 7 in hindi. important question website

Class 12 History Chapter 7 Objective Questions in Hindi

  1. बहमनी राज्य की स्थापना हुई थी

(A) 1347 में

(B) 1247 में  

(C) 1447 में 

(D) 1547 में

Ans (A) 1347 में

  1. उड़ीसा के गजपति राज्य की स्थापना हुई थी

(A) 1535 

(B) 1435

(C) 1635 

(D) 1235

Ans (B) 1435

  1. अहमदनगर, बीजापुर तथा बराद सल्तनतों का उदय हुआ था

(A) 1490 

(B) 1590

(C) 1690 

(D) 1390

Ans (A) 1490 

  1. यात्री ‘बरबोसा’ का सम्बन्ध था

(A) फ्रांस से 

(B) पुर्तगाल से

(C) नीदरलैण्ड से 

(D) इंगलैण्ड से

Ans (B) पुर्तगाल से

  1. हम्पी के भग्नावेश एक अभियंता तथा पुराविद कर्नल कॉलिनमैकेनी द्वारा प्रकाश में लाये गये थे।

(A) 1700 ई. में 

(B) 1600 ई. में

(C) 2000 ई. में

(D) 1800 ई. में

Ans (D) 1800 ई. में

  1. हरिहर और बुक्का ने विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की थी

(A) 1336 ई. में 

(B) 1236 ई. में

(C) 1136 ई. में 

(D) 1436 ई. में

Ans (A) 1336 ई. में 

  1. विजयनगर शासकों के जो उड़ीसा के समकालीन राजवंश के शासकथे उनका नाम था।

(A) राजपति 

(B) गजपति

(C) अश्वपति

(D) राष्ट्रपति

Ans (B) गजपति

  1. होयसलों के राज्य का विकास हुआ था

(A) केरल में 

(B) महराष्ट्र में

(C) कर्नाटक में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (C) कर्नाटक में

  1. विजयनगर के शासकों ने अपने आपको कहा

(A) राव 

(B) राज

(C) सामन्तं

(D) राय

Ans (D) राय

  1. दिल्ली सल्तनत के किस शासक के समय में विजयनगर साम्राज्य कीस्थापना हुई ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) गयासुद्दीन तुगलक

(C) मो. बिन तुगलक

(D) फिरोजशाह तुगलक

Ans (C) मो. बिन तुगलक

  1. विजयनगर साम्राज्य के संस्थापक किस वंश के थे ? 

(A) संगम 

(B) सुलुव

(C) तुलुव 

(D) अफगान

Ans (A) संगम 

  1. विजयनगर साम्राज्य के संस्थापक का क्या नाम था ? 

(A) देवराय प्रथम

(B) कृष्णदेवराय 

(C) हरिहर एवं बुक्का

(D) वीर नरसिंह

Ans (C) हरिहर एवं बुक्का

  1. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई ? 

(A) 1296 

(B) 1310

(C) 1326 

(D) 1336

Ans (D) 1336

  1. विजयनगर साम्राज्य किन दो नदियों के दोआब में फला फूला ? 

(A) कृष्णा-तुंगभद्रा दोआब

(B) कृष्णा-गोदावरी दोआब

(C) तुंगभद्रा-कावेरी दोआब

(D) गंगा-यमुना दोआब

Ans (A) कृष्णा-तुंगभद्रा दोआब

  1. विजयनगर साम्राज्य का किस साम्राज्य से हमेशा प्रतिस्पर्धा चलताथा।

(A) दिल्ली सल्तनत से

(B) पश्चिमी शक्तियों से 

(C) बहमनी साम्राज्य से

(D) मालवा से

Ans (C) बहमनी साम्राज्य से

  1. विजयनगर सामाज्य की राजधानी कहाँ स्थित थी? 

(A) तंजौर 

(B) कालीकट

(C) हम्पी 

(D) मदुरई

Ans (C) हम्पी 

  1. किस देवी के नाम पर विजयनगर राज्य की राजधानी ‘हम्पी’ कानामकरण हुआ?

(A) अंडाल देवी

(B) पम्पा देवी 

(C) लोपामुद्रा देवी

(D) अश्विन देवी

Ans (B) पम्पा देवी 

  1. विजयनगर साम्राज्य का सबसे प्रतापी राजा कौन था? 

(A) हरिहर प्रथम 

(B) बुक्का प्रथम

(C) देवराय द्वितीय

(D) कृष्णदेवराय

Ans (D) कृष्णदेवराय

  1. कृष्णदेव राय किस वंश से संबंधित था ? 

(A) सुलुव 

(B) संगम

(C) तुलुव

(D) आरबिडू

Ans (C) तुलुव

  1. अमुक्तमाल्याद नामक ग्रंथ की रचना किस राजा ने की थी

(A) देवराय प्रथम

(B) विरूपाक्ष

(C) वीर नरसिंह 

(D) कृष्णदेव राय

Ans (D) कृष्णदेव राय

  1. विजयनगर साम्राज्य का अंतिम शासक कौन था ?

(A) अच्युतदेवराय

(B) सदाशिव राय 

(C) कृष्णदेव राय 

(D) रंग तृतीय

Ans (D) रंग तृतीय

  1. राजा सैनिक एवं असैनिक अधिकारियों को उनकी सेवा के लिएभूमि प्रदान करता था, जिसे कहा जाता था.

(A) अमरम 

(B) इक्ता 

(C) जागीर

(D) पोलाज 

Ans (A) अमरम 

  1. आयंगर व्यवस्था किस साम्राज्य में प्रचलित था?

(A) दिल्ली सल्तनत में

(B) विजयनगर साम्राज्य में

(C) माल साम्राज्य में

(D) मराठों से साम्राज्य में 

Ans (B) विजयनगर साम्राज्य में

  1. विजयनगर के शासक किस देवता के नाम पर शासन करते थे ? 

(A) विट्ठल देवता

(B) विरूपाक्ष देवता

(C) गणेश देवता

(D) सूर्य देवता

Ans (B) विरूपाक्ष देवता

  1. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की गई थी

(A) चौदहवीं शताब्दी में

(B) तेरहवीं शताब्दी में

(C) पन्द्रहवीं शताब्दी में

(D) सोलहवीं शताब्दी में

Ans (A) चौदहवीं शताब्दी में

  1. विजयनगर पर आक्रमण कर इसे लूटा गया था

(A) 1365 ई. में 

(B) 1565 ई. में

(C) 1465 ई. में 

(D) 1265 ई. में

Ans (B) 1565 ई. में

  1. विजयनगर साम्राज्य पूर्णतया विनष्ट हो गया था

(A) सत्रहवीं-अठारहवीं शताब्दियों तक

(B) ग्यारहवीं-चौदहवीं शताब्दियों तक

(C) तेरहवीं-चौदहवीं शताब्दियों तक

(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Ans (A) सत्रहवीं-अठारहवीं शताब्दियों तक

  1. विजयनगर शहर को पूर्णतया ध्वस्त हो जाने के बाद इसे हम्पी नामसे याद रखा गया जिस नाम का आविर्भाव स्थानीय देवी के नाम से हुआ, उस देवी का क्या नाम था

(A) हम्पा देवी 

(B) चम्पा देवी

(C) पम्पा देवी 

(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Ans (C) पम्पा देवी 

Leave a Reply