राजा, किसान और नगर : आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ
12th History Chapter 2 Objective in Hindi : Here you can find class 12th history Objective questions for board exam 2023. राजा, किसान और नगर : आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 history chapter 2 in hindi. important question website
Class 12 History Chapter 2 Objective Questions in Hindi
- भारत का नेपोलियन किस शासक को कहा जाता है ?
(A) अशोक
(B) समुद्रगुप्त
(C) अकबर
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
Ans (B) समुद्रगुप्त
- तक्षशिला किस राज्य में स्थित था ?
(A) मगध
(B) अंग
(C) गांधार राज्य
(D) मल राज्य
Ans (C) गांधार राज्य
- भारतीय इतिहास का कौन-सा काल स्वर्णकाल कहलाता है ?
(A) मौर्य काल
(B) गुप्त काल
(C) मुगल काल
(D) अंग्रेजों का काल
Ans (B) गुप्त काल
- बाणभट्ट की रचना ‘कादंबरी’ में किस शासक का वर्णन है?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) हर्षवर्धन
Ans (D) हर्षवर्धन
- चीनी यात्री फाह्यान किस शासक के काल में भारत आया?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) विक्रमादित्य
(C) अशोक
(D) कनिष्क
Ans (B) विक्रमादित्य
- अशोक के कुल कितने अभिलेख अभी तक प्राप्त हुए हैं ?
(A) 35
(B) 30
(C) 40
(D) 44
Ans (C) 40
- भारत की सबसे प्राचीनतम लिपि थी –
(A) अरामइक
(B) ब्राह्मी
(C) प्राकृत
(D) पाली
Ans (B) ब्राह्मी
- ‘कलिंग’ युद्ध का वर्णन किस अभिलेख में किया गया है ?
(A) 10वें शिलालेख
(B) 11वें शिलालेख
(C) 12वें शिलालेख.
(D) 13वें शिलालेख
Ans (D) 13वें शिलालेख
- पाटलिपुत्र को किस राजा ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई ?
(A) बिंबिसार
(B) अजातशत्रु
(C) उदायिन
(D) महापदमनंद
Ans (C) उदायिन
- जीवक ने वैद्य की शिक्षा कहां से पाई ?
(A) तक्षशिला
(B) राजगृह
(C) पाटलिपुत्र
(D) वैशाली
Ans (A) तक्षशिला
- किसने लिखा ‘वास्तविक सुकर्म वह है जिससे प्रजा सुखी तथा संपन्न हो” ?
(A) मेगास्थनीज
(B) चंद्रगुप्त
(C) बिंदुसार
(D) कौटिल्य
Ans (D) कौटिल्य
- जरासंध का संबंध किस वंश से था?
(A) हर्यकवंश
(B) बृहद्रथवंश
(C) नंदवंश
(D) मौर्यवंश
Ans (B) बृहद्रथवंश
- शक संवत की शुरुआत कब से मानी जाती है ?
(A) 82 ई०
(B) 78 ई०
(C) 76 ई०
(D) 72 ई०
Ans (B) 78 ई०
- विश्व में पाई जाने वाली पहली धातु थी ?
(A) लोहा
(B) तांबा
(C) टीन
(D) चांदी
Ans (B) तांबा
- चंद्रगुप्त की मृत्यु कहां हुई थी ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) तक्षशिला
(C) श्रवनवेलगोला
(D) उज्जयनी
Ans (C) श्रवनवेलगोला
- मेगास्थनीज किस यूनानी शासक के राजदूत के रूप में पाटलिपुत्र आया था ?
(A) सिकंदर
(B) फिलिप
(C) सेल्यूकस
(D) डिमेट्रीयस
Ans (C) सेल्यूकस
- पाटलिपुत्र नगर की स्थापना किस नदी के संगम पर की गई थी ?
(A) गंगा-सोन
(B) सोन-यमुना
(C) कृष्ण-कावेरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) गंगा-सोन
- ‘इंडिका’ के लेखक कौन है ?
(A) कौटिल्य
(B) मेगास्थनीज
(C) बाणभट्ट
(D) हरिसेन
Ans (B) मेगास्थनीज
- गंगाऔर सोन नदियों के संगम पर ‘पाटलिपुत्र‘ नामक नगर की स्थापना की गई थी
(A) बिंबिसार द्वारा
(B) अजातशत्रु द्वारा
(C) उदयभद्र द्वारा
(D) मुंडक द्वारा
Ans (A) बिंबिसार द्वारा
- ऋग्वेदकी रचना कब हुई ?
(A) 800 से 600 ई० पू०
(B) 600 से 200 ई० पू०
(C) 1000 से 800 ई० पू०
(D) 1500 से 1000 ई० पू०
Ans (C) 1000 से 800 ई० पू०
- ऋग्वेदमें कुल कितने सूक्त हैं ?
(A) 1028 सूक्त
(B) 1050 सूक्त
(C) 1000 सूक्त
(D) 870 सूक्त
Ans (A) 1028 सूक्त
- वेदांगकी संख्या क्या है?
(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 7
Ans (C) 6
- “सल्लेखन” सम्बन्धितहै
(A) वैदिक धर्म से
(B) बौद्ध धर्म से
(C) जैन धर्म से
(D) शाक्त धर्म से
Ans (C) जैन धर्म से