राजा, किसान और नगर : आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ
12th History Chapter 2 Objective in Hindi : Here you can find class 12th history Objective questions for board exam 2023. राजा, किसान और नगर : आरंभिक राज्य और अर्थव्यवस्थाएँ objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 history chapter 2 in hindi. important question website
Class 12 History Chapter 2 Objective Questions in Hindi
- भारत का नेपोलियन किस शासक को कहा जाता है ?
(A) अशोक
(B) समुद्रगुप्त
(C) अकबर
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
Ans (B) समुद्रगुप्त
- तक्षशिला किस राज्य में स्थित था ?
(A) मगध
(B) अंग
(C) गांधार राज्य
(D) मल राज्य
Ans (C) गांधार राज्य
- भारतीय इतिहास का कौन-सा काल स्वर्णकाल कहलाता है ?
(A) मौर्य काल
(B) गुप्त काल
(C) मुगल काल
(D) अंग्रेजों का काल
Ans (B) गुप्त काल
- बाणभट्ट की रचना ‘कादंबरी’ में किस शासक का वर्णन है?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) हर्षवर्धन
Ans (D) हर्षवर्धन
- चीनी यात्री फाह्यान किस शासक के काल में भारत आया?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) विक्रमादित्य
(C) अशोक
(D) कनिष्क
Ans (B) विक्रमादित्य
- अशोक के कुल कितने अभिलेख अभी तक प्राप्त हुए हैं ?
(A) 35
(B) 30
(C) 40
(D) 44
Ans (C) 40
- भारत की सबसे प्राचीनतम लिपि थी –
(A) अरामइक
(B) ब्राह्मी
(C) प्राकृत
(D) पाली
Ans (B) ब्राह्मी
- ‘कलिंग’ युद्ध का वर्णन किस अभिलेख में किया गया है ?
(A) 10वें शिलालेख
(B) 11वें शिलालेख
(C) 12वें शिलालेख.
(D) 13वें शिलालेख
Ans (D) 13वें शिलालेख
- पाटलिपुत्र को किस राजा ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई ?
(A) बिंबिसार
(B) अजातशत्रु
(C) उदायिन
(D) महापदमनंद
Ans (C) उदायिन
- जीवक ने वैद्य की शिक्षा कहां से पाई ?
(A) तक्षशिला
(B) राजगृह
(C) पाटलिपुत्र
(D) वैशाली
Ans (A) तक्षशिला
- किसने लिखा ‘वास्तविक सुकर्म वह है जिससे प्रजा सुखी तथा संपन्न हो” ?
(A) मेगास्थनीज
(B) चंद्रगुप्त
(C) बिंदुसार
(D) कौटिल्य
Ans (D) कौटिल्य
- जरासंध का संबंध किस वंश से था?
(A) हर्यकवंश
(B) बृहद्रथवंश
(C) नंदवंश
(D) मौर्यवंश
Ans (B) बृहद्रथवंश
- शक संवत की शुरुआत कब से मानी जाती है ?
(A) 82 ई०
(B) 78 ई०
(C) 76 ई०
(D) 72 ई०
Ans (B) 78 ई०
- विश्व में पाई जाने वाली पहली धातु थी ?
(A) लोहा
(B) तांबा
(C) टीन
(D) चांदी
Ans (B) तांबा
- चंद्रगुप्त की मृत्यु कहां हुई थी ?
(A) पाटलिपुत्र
(B) तक्षशिला
(C) श्रवनवेलगोला
(D) उज्जयनी
Ans (C) श्रवनवेलगोला
- मेगास्थनीज किस यूनानी शासक के राजदूत के रूप में पाटलिपुत्र आया था ?
(A) सिकंदर
(B) फिलिप
(C) सेल्यूकस
(D) डिमेट्रीयस
Ans (C) सेल्यूकस
- पाटलिपुत्र नगर की स्थापना किस नदी के संगम पर की गई थी ?
(A) गंगा-सोन
(B) सोन-यमुना
(C) कृष्ण-कावेरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A) गंगा-सोन
- ‘इंडिका’ के लेखक कौन है ?
(A) कौटिल्य
(B) मेगास्थनीज
(C) बाणभट्ट
(D) हरिसेन
Ans (B) मेगास्थनीज
- गंगाऔर सोन नदियों के संगम पर ‘पाटलिपुत्र‘ नामक नगर की स्थापना की गई थी
(A) बिंबिसार द्वारा
(B) अजातशत्रु द्वारा
(C) उदयभद्र द्वारा
(D) मुंडक द्वारा
Ans (A) बिंबिसार द्वारा
- ऋग्वेदकी रचना कब हुई ?
(A) 800 से 600 ई० पू०
(B) 600 से 200 ई० पू०
(C) 1000 से 800 ई० पू०
(D) 1500 से 1000 ई० पू०
Ans (C) 1000 से 800 ई० पू०
- ऋग्वेदमें कुल कितने सूक्त हैं ?
(A) 1028 सूक्त
(B) 1050 सूक्त
(C) 1000 सूक्त
(D) 870 सूक्त
Ans (A) 1028 सूक्त
- वेदांगकी संख्या क्या है?
(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 7
Ans (C) 6
- “सल्लेखन” सम्बन्धितहै
(A) वैदिक धर्म से
(B) बौद्ध धर्म से
(C) जैन धर्म से
(D) शाक्त धर्म से
Ans (C) जैन धर्म से
12th arts all subjects objective and subjective questions and answers