विभाजन को समझना : राजनीति, स्मृति, अनुभव
12th History Chapter 14 Objective in Hindi : Here you can find class 12th history Objective questions for board exam 2023. विभाजन को समझना : राजनीति, स्मृति, अनुभव objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 history chapter 14 in hindi. important question website
Class 12 History Chapter 14 Objective Questions in Hindi
- मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई?
(A) 1904 में
(B) 1905 में
(C) 1906 में
(D) 1907 में
Ans (C) 1906 में
- मुस्लिम लीग का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ ?
(A) ढाका में
(B) कराची में
(C) लाहौर में
(D) दिल्ली में
Ans (B) कराची में
- मुस्लिम लीग का प्रथम अधिवेशन कब हुआ ?
(A) 1906 में
(B) 1907 में
(C) 1906 में
(D) 1907 में
Ans (B) 1907 में
- मुस्लिम लीग के प्रथम सम्मेलन में लीग के विधान का जो प्रारूपतैयार हुआ था उसे कब और कहाँ स्वीकार किया गया?
(A) 1906, ढाका
(B) 1907, लखनऊ
(C) 1908, बम्बई
(D) 1909, लाहौर
Ans (B) 1907, लखनऊ
- हिन्दू महासभा की स्थापना किस वर्ष हुई थी ।
(A) 1907
(B) 1915
(C) 1939
(D) 1929
Ans (B) 1915
- युनियनिस्ट पार्टी मुख्यतया किस प्रान्त/प्रदेश में शक्तिशाली थी।
(A) पंजाब
(B) हिमाचल
(C) बिहार
(D) बंगाल
Ans (A) पंजाब
- मुस्लिम लीग ने अपनी पाकिस्तान निर्माण संबंधी मांग का प्रस्तावजिस वर्ष सर्वप्रथम पारित किया था, वह था।
(A) 1946
(B) 1940
(C) 1907
(D) 1919
Ans (B) 1940
- फ्रंटियर या सीमांत गाँधी किसे कहा जाता था ।
(A) खान अब्बुल गफ्फार खान
(B) सिकन्दर हयात खान र
(C) मौहम्मद अली जिन्ना
(D) मौलाना आजाद
Ans (A) खान अब्बुल गफ्फार खान
- लीग ने प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस (Direct Action Day) मानने काऐलान (घोषणा) किया था.
(A) 16 अगस्त, 1946
(B) 16 अगस्त, 1948
(C) 11 अगस्त, 1945
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans (A) 16 अगस्त, 1946
- बांग्लादेश की स्थापना हुई.
(A) 1971
(B) 1871
(C) 1917
(D) 1927
Ans (A) 1971
- उत्तर-पश्चिमी भारतीय मुस्लिम राज्य की जरूरत का विचार उर्दू केकवि मुहम्मद इकबाल ने जिस वर्ष सर्वप्रथम रखा था ।
(A) 1920
(B) 1930
(C) 1945
(D) 1935
Ans (A) 1920
- पंजाबी मुसलमान युवक चौधरी रहमत अली ने पाक-स्तान (यापाकिस्तान) नाम को प्रस्तुत किया.
(A) 1933-35
(B) 1931-32
(C) 1945-46
(D) 1906-07
Ans (A) 1933-35
- ब्रिटिश कैबिनेट ने अपना तीन सदस्यीय मिशन दिल्ली भेजा था
(A) मार्च से जून, 1946
(B) मई से नवम्बर, 1946
(C) मार्च से जून, 1942
(D) जनवरी से मार्च, 1941
Ans (A) मार्च से जून, 1946
- पाकिस्तान का गठन हुआ
(A) 1-2 अगस्त, 1947
(B) 14-15 अगस्त, 1947
(C) 12-13 अगस्त, 1971
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- भारत विभाजन से लगभग कितनी संख्या से ज्यादा लोग अपने-अपने – वतन से उजड़ गये और दूसरी जगहों पर जाने के लिए विवश होगए थे
(A) एक करोड़ से ज्यादा
(B) दस करोड़ से ज्यादा
(C) बीस करोड़ से ज्यादा
(D) चालीस करोड़ से ज्यादा
Ans (A) एक करोड़ से ज्यादा
- कांग्रेस और मुस्लिम लीग में लखनऊ समझौता कब हुआ-
(A) जनवरी, 1916
(B) दिसम्बर, 1916
(C) जनवरी, 1919
(D) सितम्बर, 1919
Ans (B) दिसम्बर, 1916
- शुद्धि आन्दोलन जिस संस्था या संगठन ने चलाया, वह था.
(A) ब्रह्म समाज
(B) आर्य समाज
(C) यंग बंगाल आन्दोलन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Ans (B) आर्य समाज
- मुस्लिम लीग को ढाका में किस वर्ष शुरू किया गया था।
(A) 1906
(B) 1911
(C) 1919
(D) 1939
Ans (A) 1906