उपनिवेशवाद और देहात : सरकारी अभिलेखों का अध्ययन

12th History Chapter 10 Objective in Hindi : Here you can find class 12th history Objective questions for board exam 2023. उपनिवेशवाद और देहात : सरकारी अभिलेखों का अध्ययन objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 history chapter 10 in hindi. important question website

Class 12 History Chapter 10 Objective Questions in Hindi

  1. बंगाल की स्थाई बन्दोबस्त में आने वाले परिवर्तनों पर किसने पाँचवींरिपोर्ट तैयार किया

(A) वाटसन

(B) सुलिवन

(C) फर्मिगर 

(D) मुनरो

Ans (C) फर्मिगर 

  1. रैयतवाड़ी व्यवस्था कितने प्रतिशत भूमि पर लागू था

(A) 31 

(B) 41

(C) 51 

(D) 61

Ans (C) 51 

  1. रैयतवाड़ी व्यवस्था किसने लागू की ?

(A) कैप्टन मुनरो

(B) सर जॉन शोर

(C) एलफिंस्टन 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans (A) कैप्टन मुनरो

  1. दक्कन का विद्रोह कब हुआ? 

(A) 1855 

(B) 1865

(C) 1875 

(D) 1899

Ans (C) 1875 

  1. महलवाड़ी व्यवस्था में राजस्व वसूलने का इकाई था ? 

(A) उपज 

(B) भूमि

(C) महल 

(D) उपर्युक्त सभी 

Ans (C) महल 

  1. राजमहल के पहाड़ियों के विषय में जानकारी किस अंग्रेज ने दिया? 

(A) एलफिंस्टन

(B) रीड 

(C) जेम्स मिल 

(D) बुकानन

Ans (D) बुकानन

  1. अमला’ किसके द्वारा भेजा गया अधिकारी होता था ? 

(A) दीवान 

(B) जमींदार

(C) कोतवाल 

(D) मनसबदार

Ans (B) जमींदार

  1. प्रायः जोतदार कहाँ रहते थे?

 (A) गाँव में 

(B) शहरों में

(C) महानगरों में 

(D) कस्बों में

Ans (A) गाँव में 

  1. महाराजा मेहताब चंद्र का जीवन काल था

(A) 1820-1879

(B) 1920-1939 

(C) 1720-1799

 (D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A) 1820-1879

  1. ब्रिटिश कंपनी द्वारा बंगाल में इस्तमरारी या स्थायी बंदोबस्त कबलागू किया गया ?

(A) 1790 

(B) 1793

(C) 1795 

(D) 1801

Ans (B) 1793

  1. किस विधि के अन्तर्गत जमींदारों के द्वारा एक निश्चित तिथि परलगान कंपनी को नहीं देने पर उनकी भूमि नीलाम कर दी जाती थी?

(A) सूर्यास्त विधि

(B) सूर्योदय विधि 

(C) कारलाइल विधि

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A) सूर्यास्त विधि

  1. कितने प्रतिशत भूमि पर स्थाई बन्दोबस्त लागू था ? 

(A) 10 

(B) 15

(C) 19

(D) 29 

Ans (C) 19

  1. स्थाई बंदोबस्त में भूमि का मालिक किसे बनाया गया था ?

(A) राज्य 

(B) रैयत

(C) जमींदार

(D) दलाल

Ans (C) जमींदार

  1. राजमहल की पहाड़ियों में मुख्यतया जो लोग रहते थे। वे थे –

(A) पहाड़िया और संथाल लोग

(B) पहाड़िया और भील लोग

(C) पहाड़िया तथा अंग्रेज लोग 

(D) इनमें में से कोई नहीं

Ans (A) पहाड़िया और संथाल लोग

  1. कम्पनी काल में अक्सर शक्तिशाली जमींदारों के लिए जो शब्द प्रयोग किया जाता था वह था

(A) कोतवाल 

(B) राजा

(C) रैयत 

(D) जोतदार

Ans (B) राजा

  1. 18वीं शताब्दी में बंगाल में नीलामी में कितने प्रतिशत से अधिकबिक्री फर्जी होती थी?

(A) 95 प्रतिशत

(B) 99 प्रतिशत

(C) 75 प्रतिशत 

(D) 39 प्रतिशत

Ans (A) 95 प्रतिशत

  1. इस्तमरारी बंदोबस्त लागू किए जाने के बाद कितने प्रतिशत सेअधिक जमींदारियाँ हस्तांतरित कर दी गई थीं?

(A) 75 प्रतिशत 

(B) 95 प्रतिशत

(C) 15 प्रतिशत 

(D) 45 प्रतिशत

Ans (A) 75 प्रतिशत 

  1. चार्ल्स कार्नवालिस का जीवन काल था

(A) 1838-1905

(B) 1738-1805

(C) 1638-1705

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B) 1738-1805

  1. पहाड़ी लोग किस प्रकार की खेती अपनाते थे ?

(A) सीढ़ीदार खेती

(B) झूम खेती 

(C) मौसमी खेती 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B) झूम खेती 

Leave a Reply