ईंटें मनके तथा अस्थियाँ हड़प्पा सभ्यता
12th History Chapter 1 Objective in Hindi : Here you can find class 12th history Objective questions for board exam 2023. ईट मनके तथा अस्थियां हड़प्पा सभ्यता objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 history chapter 1 in hindi. important question website
Class 12 History Chapter 1 Objective Questions in Hindi
- हड़प्पा सभ्यता की खोज सर्वप्रथम किसने की थी?
(A) अलेक्जेंडर
(B) दयाराम साहनी
(C) कर्नल वेंस
(D) मैक्समूलर
Ans (B) दयाराम साहनी
- प्राचीन इतिहास का निर्माण किया गया ?
(A) साहित्यिक स्रोतों के आधार पर
(B) विदेशीविदेशी यात्रियों के विवरण के आधार पर
(C) पुरातात्विक अवशेषों के आधार पर
(D) उपरोक्त सभी के आधार पर
Ans (D) उपरोक्त सभी के आधार पर
3. सिंधु घाटी सभ्यता के स्थलों में सर्वप्रथम किस स्थल का उत्खनन हुआ था?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) धौलावीरा
(D) लोथल
Ans (A) हड़प्पा
- मोहनजोदड़ो किस नदी के किनारे बसा हुआ था ?
(A) सिंधु नदी
(B) रावी नदी
(C) झेलम नदी
(D) चिनाब नदी
Ans (A) सिंधु नदी
- हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) सिंधु
(B) व्यास
(C) सतलज
(D) रावी
Ans (D) रावी
- हड़प्पा सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता थी?
(A) नगर योजना व वास्तुकला
(B) व्यापार
(C) कला
(D) पशुपालन
Ans (A) नगर योजना व वास्तुकला
- सिंधु सभ्यता में गोदीवाड़ा का प्रमाण कहां से मिलता है?
(A) लोथल
(B) कालीबंगा
(C) राखीगढ़ी
(D) वनमाली
Ans (A) लोथल
- किस सिंधु स्थल से सूती कपड़ों के साक्ष्य मिले हैं?
(A) कालीबंगा
(B) रंगपुर
(C) सूतकाजेंडोर
(D) मोहनजोदड़ो
Ans (D) मोहनजोदड़ो
- पुरातत्व के अंतर्गत निम्न में से कौन एक नहीं है?
(A) साहित्य
(B) सिक्के
(C) अभिलेख
(D) भग्नावशेष
Ans (A) साहित्य
- हड़प्पा सभ्यता का प्रशासन था?
(A) राजतंत्रात्मक
(B) लोकतंत्रात्मक
(C) नगरपालिका जैसा
(D) गणतंत्रात्मक
Ans (C) नगरपालिका जैसा
- सिंधु सभ्यता का बंदरगाह कौन था?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगा
(D) लोथल
Ans (D) लोथल
- सिंधु सभ्यता में नर्तकी की मूर्ति कहां से मिली है?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) कोटदीजी
(D) राखीगढ़ी
Ans (A) मोहनजोदड़ो
- सिंधु का किस देश के साथ व्यापारिक संबंध नहीं था?
(A) मोसोपोटामिया
(B) ईरान
(C) अफगानिस्तान
(D) चीन
Ans (D) चीन
- सिंधु वासियों के प्रमुख देवता कौन थे?
(A) इन्द्र
(B) विष्णु
(C) पशुपति महादेव
(D) गणेश
Ans (C) पशुपति महादेव
- सिंधु घाटी सभ्यता का कौनसा स्थल “मृतकों का टीला” के रूप में जाना जाता है?
(A) हड़प्पा
(B) लोथल
(C) मोहनजोदड़ो
(D) कालीबंगा
Ans (C) मोहनजोदड़ो
- सिंधु सभ्यता के लोगों को किस धातु का ज्ञान नहीं था?
(A) सोना
(B) चांदी
(C) लोहा
(D) तांबा
Ans (C) लोहा
- कालीबंगा भारत के किस राज्य में अवस्थित है ?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
Ans (C) राजस्थान
- मोहनजोदड़ो किस भाषा का शब्द है?
(A) हिंदी
(B) सिंधी
(C) उर्दू
(D) फारसी
Ans (B) सिंधी
- हड़प्पा सभ्यता के पतन के क्या कारण थे?
(A) विदेशी आक्रमण
(B) प्राकृतिक कारण
(C) मानवीय कारण
(D) उपरोक्त सभी
Ans (D) उपरोक्त सभी
- सिंधु सभ्यता का कौन–सा स्थल ‘सिंध का बाग’ कहा जाता है?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) कालीबंगा
Ans (A) मोहनजोदड़ो
- हड़प्पा सभ्यता के स्थल से स्त्री के गर्भ से पौधा निकलता दिखता है?
(A) बलुचिस्तान
(B) मोहनजोदड़ो
(C) हड़प्पा
(D) आलमगीरपुर
Ans (C) हड़प्पा
- गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था सर्वप्रथम किस सभ्यता में देखने को मिलती है?
(A) सिंधुघाटी सभ्यता
(B) मिश्र की सभ्यता
(C) रोमन सभ्यता
(D) चीनी सभ्यता
Ans (A) सिंधुघाटी सभ्यता
- हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है?
(A) पूर्व पाषाण युग
(B) नव पाषाण युग
(C) कांस्य युग
(D) लौह युग
Ans (C) कांस्य युग
- सिंधु सभ्यता में समाज का स्वरूप था?
(A) मातृसत्तात्मक
(B) पितृसत्तात्मक
(C) दोनों
(D) दोनों में से कोई नहीं
Ans (A) मातृसत्तात्मक
- सिंधु घाटी सभ्यता किसके समकालीन नहीं मानी जाती है?
(A) चीन की सभ्यता
(B) मिस्र की सभ्यता
(C) मोसोपोटामिया की सभ्यता
(D) क्रीट की सभ्यता
Ans (A) चीन की सभ्यता
- कालीबंगा किस नदी के किनारे अवस्थित है?
(A) रावी
(B) सिंधु
(C) सतलाज
(D) सरस्वती
Ans (D) सरस्वती
- सिंधु सभ्यता का क्षेत्रफल किस आकार का था?
(A) आयताकार
(B) वर्गाकार
(C) वृताकार
(D) त्रिभुजाकर
Ans (D) त्रिभुजाकर
- राखलदास बनर्जी को मोहनजोदड़ो के अवशेष किस वर्ष मिले ?
(A) 1920
(B) 1921
(C) 1927
(D) 1922
Ans (D) 1922
- हड़प्पा संस्कृति आधारित थी?
(A) व्यापार पर
(B) कृषि
(C) पशुपालन पर
(D) शिकार
Ans (B) कृषि
- हल से जूते खेत के साक्ष्य कहां मिले हैं ?
(A) कालीबंगा
(B) रंगपुर
(C) लोथल
(D) रोपड़
Ans (A) कालीबंगा
- सिंधुघाटी सभ्यता की जुड़वा राजधानी थी?
(A) मोहनजोदड़ो- चहुंदरो
(B) लोथल -हड़प्पा
(C) मोहनजोदड़ो- हड़प्पा
(D) लोथल- कालीबंगा
Ans (C) मोहनजोदड़ो– हड़प्पा
- पशुपति महादेव की मुहर में निम्न में से कौन सा जानवर नहीं पाया गया है ?
(A) हाथी
(B) बाघ
(C) शेर
(D) भैंस
Ans (C) शेर
- सिंधुघाटी सभ्यता में विशाल स्नानागार के अवशेष कहां से प्राप्त हुए?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगा
(D) लोथल
Ans (B) मोहनजोदड़ो
- किस स्थान से शतरंज की तरह के खेल के प्रमाण प्राप्त हुए हैं?
(A) हड़प्पा
(B) कालीबंगा
(C) मोहनजोदड़ो
(D) लोथल
Ans (A) हड़प्पा
- रायबहादुर दयाराम साहनी ने कहा उत्खनन करवाया था?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) कालीबंगा
Ans (B) हड़प्पा
- हड़प्पा सभ्यता के लोग उपासना करते थे?
(A) विष्णु की
(B) वरुण की
(C) मातृदेवी की
(D) इंद्र की
Ans (C) मातृदेवी की
- हड़प्पा सभ्यता का स्वरूप क्या है?
(A) ग्रामीण सभ्यता
(B) शहरी सभ्यता
(C) भोजन संग्राहक सभ्यता
(D) कबीलाई सभ्यता
Ans (B) शहरी सभ्यता
- हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन है?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगा
(D) लोथल
Ans (B) मोहनजोदड़ो
super