Class 12th Hindi 100 Marks Writer Name

12th Hindi 100 Marks Bihar Board : Here you can find class 12th Hindi Writer Name Objective questions for board exam 2023. 12th Hindi writer name is very important for Board Exams | Bihar Board All Chapter Writer Name Objective Questions

लेखक का नाम और उसकी रचना से प्रश्न

  1. अर्द्धनारीश्वर’ निबंध के निबंधकार है

(A) रामधारी सिंह दिनकर

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) रामचंद्र शुक्ल

(D) जगदीशचंद्र माथुर

Ans (A) रामधारी सिंह दिनकर

  1. सकून की तलाश’ किसकी रचना है ?

(A) इकबाल की

(B) शमशेर बहादुर सिंह की

(C) गालिब की

(D) ज्ञानेंद्रपति की

Ans (B) शमशेर बहादुर सिंह की

  1. सुभद्रा कुमारी चौहान की लिखी कविता कौन है ?

(A) उषा                   

(B) गाँव का घर

(C) पुत्र-वियोग           

(D) प्यारे नन्हें बेटे को

Ans (C) पुत्र-वियोग          

  1. कड़बक’ के रचयिता हैं –

(A) तुलसीदास            

(B) सूरदास

(C) कबीरदास           

(D) जायसी

Ans (D) जायसी

  1. दमयंती स्वयंवर ‘ किस लेखक की रचना है ?

(A) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

(B) मलयज

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) भगत सिंह

Ans (C) बालकृष्ण भट्ट

  1. शिक्षा शीर्षक निबंध के निबंधकार है

(A) मलयज

(B) मोहन राकेश

(C) उदय प्रकाश

(D) जे . कृष्णमूर्ति

Ans (D) जे . कृष्णमूर्ति

  1. चंद्रधर शर्मा गुलेरी रचित पाठ का शीर्षक है

(A) रोज

(B) उसने कहा था

(C) सिपाही की माँ

(D) शिक्षा

Ans (B) उसने कहा था

  1. बातचीत शीर्षक निबंध के निबंधकार कौन है ?

(A) नामवर सिंह                           

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) जे॰ कृष्णमूर्ति              

(D) उदय प्रकाश

Ans (B) बालकृष्ण भट्ट

  1. तिरिछ कहानी के कहानीकार है

(A) उदय प्रकाश

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

(D) अज्ञेय

Ans (A) उदय प्रकाश

  1. रोज शीर्षक कहानी के लेखक है

(A) रामधारी सिंह दिनकर

(B) अज्ञेय

(C) मोहन राकेश

(D) उदय प्रकाश

Ans (B) अज्ञेय

  1. पं. चंद्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी है ?

(A) जूठन

(B) रोज

(C) उसने कहा था

(D) तिरिछ

Ans (C) उसने कहा था

  1. प्यारे नन्हे बेटे को के कवि कौन है ?

(A) रघुवीर सहाय

(B) विनोद कुमार शुक्ल

(C) शमशेर बहादुर सिंह

(D) अशोक वाजपेयी

Ans (B) विनोद कुमार शुक्ल

  1. गाँव का घर कविता के रचयिता है

(A) विनोद कुमार शुक्ल

(B) गजानन माधव मुक्तिबोध

(C) ज्ञानेंद्रपति

(D) जयशंकर प्रसाद

Ans (C) ज्ञानेंद्रपति

  1. ओ सदानीरा शीर्षक पाठ लेखक है

(A) मोहन राकेश

(B) उदय प्रकाश

(C) जगदीशचंद्र माथुर

(D) नामवर सिंह

Ans (C) जगदीशचंद्र माथुर

  1. एक लेख और एक पत्र के लेखक कौन है ?

(A) सुखदेव

(B) भगत सिंह

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

Ans (B) भगत सिंह

  1. ओमप्रकाश वाल्मीकि की रचना है

(A) रोज

(B) तिरिछ

(C) जूठन

(D) उसने कहा था

Ans (C) जूठन

  1. अधिनायक कविता के कवि है

(A) रघुवीर सहाय

(B) गजानन माधव मुक्तिबोध

(C) भूषण

(D) तुलसीदास

Ans (A) रघुवीर सहाय

  1. पुत्र वियोग’ कविता के कवि है

(A) रघुवीर सहाय

(B) गजानन माधव मुक्तिबोध

(C) भूषण

(D) सुभद्रा कुमारी चौहान

Ans (D) सुभद्रा कुमारी चौहान

  1. जन – जन का चेहरा एक ‘ के रचनाकार है

(A) गजानन माधव मुक्तिबोध

(B) अज्ञेय

(C) रघुवीर सहाय

(D) ज्ञानेंद्रपति

Ans (A) गजानन माधव मुक्तिबोध

  1. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचना है ?

(A) अर्द्धनारीश्वर

(B) रोज

(C) जूठन

(D) ओ सदानीरा

Ans (A) अर्द्धनारीश्वर

  1. जायसी किस शाखा के कवि है ?

(A) प्रेममार्गी

(B) कृष्णमार्गी

(C) राममार्गी

(D) ज्ञानमार्गी

Ans (A) प्रेममार्गी

  1. प्रेमचंद किस काल के रचनाकार है ?

(A) आदि काल

(B) भक्ति काल

(C) रीति काल

(D) आधुनिक काल

Ans (D) आधुनिक काल

  1. मोहन राकेश रचित नाटक संग्रह है

(A) प्रियदर्शी

(B) पहला राजा

(C) सत्य हरिश्चंद्र

(D) आषाढ का एक दिन

Ans (D) आषाढ का एक दिन

  1. क्लर्क की मौत

(A) हेनरी लोपेज

(B) गाइ डि मोपासाँ

(C) अंतोन चेखव

(D) लू शून

Ans (C) अंतोन चेखव

  1. हार-जीत

(A) अशोक वाजपेयी

(B) रघुवीर सहाय

(C) ज्ञानेंद्र्पती

(D) शमशेर बहादुर सिंह

Ans (A) अशोक वाजपेयी

  1. पेशगी

(A) प्रतिपूर्ति

(B) निबंध

(C) कहानी

(D) आलोचना

Ans (C) कहानी

  1. गालिब

(A) त्रिलोचन

(B) अरूण कमल

(C) भूषण

(D) नागार्जुन

Ans (A) त्रिलोचन

  1. सफेद कबूतर

(A) गाइ – डि मोपासाँ

(B) न्युयेन क्वांग थान

(C) लू शून

(D) अंतोन चेखव

Ans (B) न्युयेन क्वांग थान

  1. छप्पय

(A) शमशेर बहादुर सिंह

(B) विनोद कुमार शुक्ल

(C) अशोक बाजपेयी

(D) नभादास

Ans (D) नभादास

  1. सम्पूर्ण क्रांति के रचनाकार कौन है ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) प्रेमचंद

(D) शिवपूजन सहाय

Ans (B) जयप्रकाश नारायण

  1. प्रगित और समाज किनकी रचना है ?

(A) बालकृष्ण भट्ट

(B) नामवर सिंह

(C) दिनकर

(D) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

Ans (B) नामवर सिंह

  1. दिनकर जी को निम्न में से कौन – सा पुरस्कार दिया गया था ?

(A) पद्मश्री

(B) पद्म भूषण

(C) पद्म विभूषण

(D) पद्म

Ans (B) पद्म भूषण

  1. रिकंस्ट्रक्शन आफ इंडियन पालिटी ‘ नामक पुस्तक किसने लिखी ?

(A) भगत सिंह

(B) महात्मा गाँधी

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) लोकमान्य तिलक

Ans (C) जयप्रकाश नारायण

  1. बहुजन – सम्प्रेषण के माध्यम ‘ पुस्तक किसने लिखी ?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) जगदीशचंद्र माथुर

(C) मलयज

(D) मोहन राकेश

Ans (B) जगदीशचंद्र माथुर

  1. इनमे कौन सी रचना ओमप्रकाश वाल्मीकि की है ?

(A) रोज

(B) सिपाही की माँ

(C) जूठन

(D) शिक्षा

Ans (C) जूठन

  1. हंसते हुए मेरा अकेलापन ‘ के लेखक है

(A) मोहन राकेश

(B) मलयज

(C) उदयप्रकाश

(D) अज्ञेय

Ans (B) मलयज

  1. सूरसागर के कवि है

(A) कबीरदास

(B) सूरदास

(C) नाभादास

(D) कुम्भदास

Ans (B) सूरदास

  1. ओ सदानीरा ‘ के लेखक है

(A) जगदीश चंद्र माथुर

(B) अज्ञेय

(C) मलयज

(D) बालकृष्ण भट्ट

Ans (A) जगदीश चंद्र माथुर

  1. जे . कृष्णमूर्ति की इनमे से कौन सी रचना है ?

(A) रोज

(B) संपूर्ण क्रांति

(C) बातचीत

(D) शिक्षा

Ans (D) शिक्षा

  1. साहित्य लहरी किनकी रचना है ?

(A) जायसी

(B) तुलसीदास

(C) कबीरदास

(D) सूरदास

Ans (D) सूरदास

  1. छत्रसाल दशक के रचनाकार है

(A) तुलसीदास

(B) जायसी

(C) भूषण

(D) नाभादास

Ans (C) भूषण

  1. कवितावली ‘ के रचनाकार है

(A) जायसी

(B) तुलसीदास

(C) कबीरदास

(D) सूरदास

Ans (B) तुलसीदास

  1. जयशंकर प्रसाद किस वाद से संबंधित रचनाकार है ?

(A) छायावाद

(B) प्रगतिवाद

(C) प्रयोगवाद

(D) नईकविता

Ans (A) छायावाद

  1. हार – जीत ‘ के रचनाकार है

(A) अशोक वाजपेयी

(B) विनोद कुमार शुक्ल

(C) रघुवीर सहाय

(D) अज्ञेय

Ans (A) अशोक वाजपेयी

  1. प्यारे नन्हे बेटे को किसकी रचना है ?

(A) विनोद कुमार शुक्ल

(B) रघुवीर सहाय

(C) अज्ञेय

(D) ज्ञानेंद्रपति

Ans (A) विनोद कुमार शुक्ल

This Post Has 2 Comments

  1. Rajratan

    Thank you sir

Leave a Reply