जनसंख्या संघटन

12th Geography Chapter 3 Objective in Hindi : Here you can find class 12th geography Objective questions for board exam 2023. जनसंख्या संघटन objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 geography chapter 3 in hindi. important question website

Class 12 Geography Chapter 3 Objective Questions in Hindi

  1. निम्नलिखित में यूरोपीय देशों में से किसमें नगरीकरण सर्वाधिक पाया जाता है

(A) माल्टा

(B) बेल्जियम

(C) फ्रासं

(D) जर्मनी

Ans (A) माल्टा

  1. निम्नलिखित में से किसने संयुक्त अरब अमीरात के लिंग अनुपात को निम्न किया है?

(A) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास

(B) पुरुषों की उच्च जन्म दर

(C) स्त्रियों की निम्न जन्म दर

(D) स्त्रियों का उच्च उत्प्रवास

Ans (A) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या जनसंख्या के कार्यशील आयु वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है?

(A) 15 से 65 वर्ष

(B) 15 से 66 वर्ष

(C) 15 से 59 वर्ष

(D) 15 से 64 वर्ष

Ans (C) 15 से 59 वर्ष

  1. निम्नलिखित में से किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक है?

(A) लैटविया

(B) जापान

(C) संयुक्त अरब अमीरात

(D) फ्रांस

Ans (A) लैटविया

  1. निनलिखित में से किसने संयुक्त अरब अमीरात के लिंग अनुपात को निम्न किया है?

(A) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास

(B) पुरुषों को उच्च जन्म दर

(C) स्वियों की निम्न जन्म दर

(D) स्वियों का उच्च उत्प्रवास

Ans (A) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास

  1. 100 प्रतिशत शहरी जनसंख्या वाले देश का नाम है

(A) सिंगापुर

(B) थाईलैण्ड

(C) जापान

(D) इण्डोनेशिया

Ans (A) सिंगापुर

  1. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 11 जुलाई

(B) 11 जून

(C) 11 मार्च

(D) 11 अप्रैल

Ans (A) 11 जुलाई

  1. आयु पिरामिट के लिए सामान्यतया प्रयोग किया जाता है

(A) 5 से 10 वर्ष वाला आयु वर्ग,

(B) 10 से 20 वर्ष वाला आयु वर्ग

(C) 0 से 5 वर्ष वाला आयु वर्ग

(D) 20 से 25 वर्ष वाला आयु वर्ग

Ans (A) 5 से 10 वर्ष वाला आयु वर्ग,

  1. निम्नलिखित में यूरोपीय देशों में से किसमें नगरीकरण सर्वाधिक पाया जाता है?

(A) माल्या

(B) बेल्जियम

(C) फ्रांस

(D) जर्मनी

Ans (A) माल्या

  1. लिंग अनुपात का संबंध है

(A) पुरुष तथा स्त्रियों के बीच

(B) बच्चे तथा प्रौदों के बीच

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A) पुरुष तथा स्त्रियों के बीच

  1. अधिकांश देशों में ग्रामीण-नगरीय विभाजन किस आधार पर होता

(A) पिरामिड

(B) आकार बिन्दु

(C) सारिणी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B) आकार बिन्दु

  1. विश्व की नगरीय जनसंख्या में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है

(A) 8 करोड़

(B) 5 करोड़

(C) 6 करोड़

(D) 4 करोड़

Ans (C) 6 करोड़

  1. पूर्वी एशिया में प्रौढ़ शिक्षा दर है

(A) 83.4

(B) 93.4

(C) 60

(D) 65

Ans (A) 83.4

  1. निम्नलिखित में किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है?

(A) आस्ट्रिक

(B) द्रविड़

(C) चीनी-तिब्बती

(D) भारतीय-यूरोपीय

Ans (A) आस्ट्रिक

  1. निम्नांकित में से किस देश में न्यूनतम जन्म-दर पायी जाती है?

(A) फ्रांस

(B) जापान

(C) जर्मनी

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans (C) जर्मनी

  1. विश्व में सबसे अधिक प्रजनन दर वाला देश है?

(A) नाइजर

(B) युगाण्डा

(C) माली

(D) सोमालिया

Ans (A) नाइजर

  1. निम्नांकित में से कौन-सा आयु वर्ग नहीं है?

(A) 0-14 वर्ष

(B) 15-59 वर्ष

(C) 60 वर्ष से अधिक

(D) 90 वर्ष से अधिक

Ans (C) 60 वर्ष से अधिक

  1. विश्व में सबसे अधिक नगरीकृत देश हैं

(A) लाटविया

(B) ग्रेट ब्रिटेन

(C) जापान

(D) फ्रांस

Ans (B) ग्रेट ब्रिटेन

Leave a Reply