d एवं f-ब्लॉक के तत्त्व

Class 12 Chemistry Chapter 8 Objective in Hindi : Here you can find class 12th chemistry Objective questions for board exam 2023. d एवं f-ब्लॉक के तत्त्व objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12 chemistry chapter 8 in hindi. important question website

12th Chemistry Chapter 8 Objective Questions in Hindi

  1. संक्रमण तत्त्वों के द्वारा अधिकतम ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित हो सकते हैं

(A) +7

(B) +8

(C) +6

(D) +5

Ans (B)

  1. अम्लीय पोटैशियम परमैगनेट रंगहीन हो जाता है

(A) विरंजक चूर्ण से

(B) माइक्रोकोसमिक लवण से 

(C) मोर लवण से

(D) श्वेत कसीस से

Ans (C)

  1. अमलगम का आवश्यक अवयव है

(A) Fe

(B) Pb

 (C) Hg

(D) Cr

Ans (C)

  1. अमोनियम मैगनेट का सूत्र है

(A) NH4MnO4

(B) (NH4)2MnO4

(C) NH4(MnO4)2

(D) NH4Mn2O4

Ans (B)

  1. निम्न में कौन तत्त्व उभयधर्मी ऑक्साइड बनाता है

(A) Fe

(B) Cu

(C) Zn

(D) Ca

Ans (C)

  1. कौन प्रथम संक्रमण श्रेणी से संबंधित नहीं है

(A) Fe

(B) V

(C) Ag

(D) Cu

Ans (C)

  1. मरकरी (पारा) किस कारण से कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में मिलनेवाली अकेली धातु है?

(A) अपनी बहुत उच्च आयनन एन्थैल्पी व दुर्बल धात्विक बन्ध

(B) अपनी कम आयनन इन्थैल्पी

(C) अपने उच्च परमाणु भार

(D) अपने उच्च वाष्प दाब

Ans (A)

  1. निम्न में से हरा थोथा (Green vitriol) कहते हैं

(A) FeSO4.7H2O

(B) CuSO4.5H2O

(C) CaSO4.2H2O

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

  1. किस ग्रुप के तत्त्वों को संक्रमण तत्व कहा जाता है।

(A) p-ब्लॉक

(B) s-ब्लॉक

(C) d-ब्लॉक

(D) f-ब्लॉक 

Ans (C)

  1. निम्न में कौन एक प्रथम संक्रमण श्रेणी का तत्त्व नहीं है

(A) लोहा 

(B) क्रोमियम

(C) मैगनेशियम

(D) निकेल

Ans (C)

  1. विद्युत-चुम्बक बनाने के लिए सर्वोपयोगी पदार्थ है

(A) नरम लोहा

(B) स्टील

(C) कॉपर-निकेल अवयव

(D) एलनिको 

Ans (A)

  1. निम्नलिखित में कौन-सा तत्व एकरूपता प्रदर्शित करते हैं

(A) O

(B) S

(C) Se 

(D) इनमें से सभी 

Ans (D)

  1. निम्नलिखित में कौन-सी संक्रमण धातु अधिकतम ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाती है

(A) Fe

(B) Mn

(C) V

(D) Cr

Ans (B)

  1. तनु एवं अल्प क्षारीय KMnO4के घोल को कहा जाता है

(A) फेन्टॉन अभिकर्मक

(B) ल्यूकॉस अभिकर्मक 

(C) बेयर अभिकर्मक

(D) तॉलन का अभिकर्मक  

Ans (C)

  1. जिंक सल्फाइड (ZnS) का रंग है

 (A) श्वेत

(B) काला

(C) भूरा

(D) लाल

Ans (A)

  1. मरक्यूरस आयन का सूत्र है

(A) Hg+

(B) Hg2+

(C) Hg22+

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (C)

  1. किसी संक्रमण तत्त्व X का +3 ऑक्सीकरण अवस्था में विन्यास 3d4है तो X का परमाणु संख्या है

(A) 25

(B) 26

(C) 22

(D) 19

Ans (A)

  1. सोना धातु (Au) का ऑक्सीकरण संख्या होता है

(A) +1

(B) 0

(C) -1 

(D) इनमें से सभी 

Ans A)

  1. निम्न में कौन उभयधर्मी ऑक्साइड है?

(A) Cr2O3

(B) Mn2O7

(C) V2O3

(D) CrO

Ans (A)

  1. निम्न में d-ब्लॉक तत्त्व है

(A) Gd

(B) Hs

(C) Es

(D) Cs

Ans (B)

  1. निम्न में किस समूह को सिक्का धातु कहते हैं

(A) Cu, Ag, Au

(B) Ru, Rn, Pd 

(C) Fe, CO, Ni

(D) O, I, Pt

Ans (A)

Leave a Reply