d एवं f-ब्लॉक के तत्त्व
Class 12 Chemistry Chapter 8 Objective in Hindi : Here you can find class 12th chemistry Objective questions for board exam 2023. d एवं f-ब्लॉक के तत्त्व objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12 chemistry chapter 8 in hindi. important question website
12th Chemistry Chapter 8 Objective Questions in Hindi
- संक्रमण तत्त्वों के द्वारा अधिकतम ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित हो सकते हैं
(A) +7
(B) +8
(C) +6
(D) +5
Ans (B)
- अम्लीय पोटैशियम परमैगनेट रंगहीन हो जाता है
(A) विरंजक चूर्ण से
(B) माइक्रोकोसमिक लवण से
(C) मोर लवण से
(D) श्वेत कसीस से
Ans (C)
- अमलगम का आवश्यक अवयव है
(A) Fe
(B) Pb
(C) Hg
(D) Cr
Ans (C)
- अमोनियम मैगनेट का सूत्र है
(A) NH4MnO4
(B) (NH4)2MnO4
(C) NH4(MnO4)2
(D) NH4Mn2O4
Ans (B)
- निम्न में कौन तत्त्व उभयधर्मी ऑक्साइड बनाता है
(A) Fe
(B) Cu
(C) Zn
(D) Ca
Ans (C)
- कौन प्रथम संक्रमण श्रेणी से संबंधित नहीं है?
(A) Fe
(B) V
(C) Ag
(D) Cu
Ans (C)
- मरकरी (पारा) किस कारण से कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में मिलनेवाली अकेली धातु है?
(A) अपनी बहुत उच्च आयनन एन्थैल्पी व दुर्बल धात्विक बन्ध
(B) अपनी कम आयनन इन्थैल्पी
(C) अपने उच्च परमाणु भार
(D) अपने उच्च वाष्प दाब
Ans (A)
- निम्न में से हरा थोथा (Green vitriol) कहते हैं
(A) FeSO4.7H2O
(B) CuSO4.5H2O
(C) CaSO4.2H2O
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (A)
- किस ग्रुप के तत्त्वों को संक्रमण तत्व कहा जाता है।
(A) p-ब्लॉक
(B) s-ब्लॉक
(C) d-ब्लॉक
(D) f-ब्लॉक
Ans (C)
- निम्न में कौन एक प्रथम संक्रमण श्रेणी का तत्त्व नहीं है
(A) लोहा
(B) क्रोमियम
(C) मैगनेशियम
(D) निकेल
Ans (C)
- विद्युत-चुम्बक बनाने के लिए सर्वोपयोगी पदार्थ है
(A) नरम लोहा
(B) स्टील
(C) कॉपर-निकेल अवयव
(D) एलनिको
Ans (A)
- निम्नलिखित में कौन-सा तत्व एकरूपता प्रदर्शित करते हैं?
(A) O
(B) S
(C) Se
(D) इनमें से सभी
Ans (D)
- निम्नलिखित में कौन-सी संक्रमण धातु अधिकतम ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाती है?
(A) Fe
(B) Mn
(C) V
(D) Cr
Ans (B)
- तनु एवं अल्प क्षारीय KMnO4के घोल को कहा जाता है?
(A) फेन्टॉन अभिकर्मक
(B) ल्यूकॉस अभिकर्मक
(C) बेयर अभिकर्मक
(D) तॉलन का अभिकर्मक
Ans (C)
- जिंक सल्फाइड (ZnS) का रंग है
(A) श्वेत
(B) काला
(C) भूरा
(D) लाल
Ans (A)
- मरक्यूरस आयन का सूत्र है
(A) Hg+
(B) Hg2+
(C) Hg22+
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans (C)
- किसी संक्रमण तत्त्व X का +3 ऑक्सीकरण अवस्था में विन्यास 3d4है तो X का परमाणु संख्या है
(A) 25
(B) 26
(C) 22
(D) 19
Ans (A)
- सोना धातु (Au) का ऑक्सीकरण संख्या होता है
(A) +1
(B) 0
(C) -1
(D) इनमें से सभी
Ans A)
- निम्न में कौन उभयधर्मी ऑक्साइड है?
(A) Cr2O3
(B) Mn2O7
(C) V2O3
(D) CrO
Ans (A)
- निम्न में d-ब्लॉक तत्त्व है
(A) Gd
(B) Hs
(C) Es
(D) Cs
Ans (B)
- निम्न में किस समूह को सिक्का धातु कहते हैं
(A) Cu, Ag, Au
(B) Ru, Rn, Pd
(C) Fe, CO, Ni
(D) O, I, Pt
Ans (A)