उपभोक्ता संरक्षण

12th Business Studies Chapter 12 Objective in Hindi : Here you can find class 12th business studies Objective questions for board exam 2023

Class 12 Bst Chapter 12 Objective Questions in Hindi

  1. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत विवाद आते हैं:

(A) कंपनी के अंश सम्बन्धी विवाद

(B) दण्डित प्रकृति के विवाद

(C) विक्रेता द्वारा दोषी माल के विक्रय सम्बन्धी विवाद

(D) नौकरी सम्बन्धी

Ans:-(C)

  1. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित हुआ था :

(A) 1886 में 

(B) 1886 में 

(C) 1996 में 

(D) 1997 में

Ans:-(B)

  1. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम प्रभावी है :

(A) 15 अप्रैल, 1986 से 

(B) 15 अप्रैल, 1987

(C) 15 अप्रैल, 1988 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(B)

  1. राष्ट्रीय आयोग उपभोक्ता विवादों का निपटारा कर सकता है :

(A) 5 लाख रु. तक

(B) 10 लाख रु. तक

(C) 20 लाख रु. तक 

(D) 1 करोड़ रु. से अधिक

Ans:-(D)

  1. उपभोक्ता विवाद निवारण एजेन्सीज हैं :

(A) जिला मंच

(B) राज्य आयोग

(C) राष्ट्रीय आयोग

(D) उपरोक्त सभी

Ans:-(D)

  1. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत शिकायकर्ता से आशय है :

(A) उपभोक्ता

(B) राज्य सरकार

(C) केन्द्रीय सरकार

(D) उपरोक्त सभी

Ans:-(D)

  1. जिला मंच विवादों का निपटारा कर सकता है :

(A) 5 लाख रु. तक

(B) 10 लाख रु. तक

(C) 15 लाख रु. तक 

(D) 20 लाख रु. तक

Ans:-(D)

  1. राज्य आयोग विवादों का निपटारा कर सकता है :

(A) 5 लाख रु. तक

(B) 10 लाख रु. तक

(C) 20 लाख रु. तक 

(D) 20 लाख रु. अधिक

Ans:-(D)

  1. भारत में उपभोक्ता का उत्तरदायित्व है :

(A) गुणवत्ता के प्रति सचेत 

(B) खरीद पर रसीद प्राप्त करना

(C) अपने अधिकार के प्रति सचेत

(D) इनमें से सभी

Ans:-(D)

  1. उपभोक्ता विवादों के निपटारे की अवस्था तंत्र है :

(A) तीन

(B) पाँच

(C) दस 

(D) दो

Ans:-(A)

  1. निम्न में से कौन-सा उपभोक्ता उत्पाद नहीं है ?

(A) कच्चा माल

(B) रेफ्रीजरेटर

(C) पुरानी मूर्तियाँ

(D) जूते

Ans:-(A)

  1. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत उपभोक्ता के अधिकार है :

(A) 6 

(B) 7 

(C) 8 

(D) 9

Ans:-(A)

  1. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत आते हैं :

(A) नौकरी सम्बन्धी विवाद

(B) दोषपूर्ण उत्पाद/सेवा सम्बन्धी विवाद

(C) औद्योगिक दुर्घटना सम्बन्धी विवाद

(D) उपर्युक्त सभी

Ans:-(B)

  1. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत उपभोक्ता न्यायालय से आशय है :

(A) जिला फोरम

(B) राज्य आयोग

(C) राष्ट्रीय आयोग

(D) उपर्युक्त सभी

Ans:-(D)

  1. निम्न में से कौन गैर-सरकारी संगठन नहीं है ?

(A) मुम्बई ग्राहक पंचायत, मुम्बई

(B) उपभोक्ता संघ, कोलकाता

(C) उपभोक्ता शिक्षा एवं शोध केन्द्र, अहमदाबाद

(D) उपभोक्ता सरंक्षण परिषद्, नई दिल्ली

Ans:-(D)

  1. राष्ट्रीय आयोग के सदस्य की अधिकतम आयु हो सकती है :

(A) 60 वर्ष

(B) 65 वर्ष

(C) 70 वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(B)

  1. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत उपभोक्ता से आशय है :

(A) माल क्रय करके पुनर्विक्रय करने वाला व्यक्ति

(B) माल क्रय करके पुनर्विक्रय न करने वाला व्यक्ति

(C) माल के पार्ट्स करके माल संयोजन करने वाला व्यक्ति

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:-(B)

  1. जिला मंच विवादों का निपटारा कर सकता है :

(A) 5 लाख रु. तक

(B) 10 लाख रु. तक

(C) 15 लाख रु. तक 

(D) 20 लाख रु. तक

Ans:-(D)

  1. भारत में कार्यरत गैर-सरकारी संगठन है :

(A) वॉइस

(B) कॉमन कॉज

(D) कोई नहीं

(C) दोनों

Ans:-(C)

 

उपभोक्ता संरक्षण Notes

Business studies class 12 chapter 12 objective questions, mcq of business studies class 12 chapter 12 in hindi, objective questions of business studies class 12 chapter 12, उपभोक्ता संरक्षण objective,उपभोक्ता संरक्षण ऑब्जेक्टिव,उपभोक्ता संरक्षण, Business studies class 12 objective in hindi

Leave a Reply