वित्तीय बाजार

12th Business Studies Chapter 10 Objective in Hindi : Here you can find class 12th business studies Objective questions for board exam 2023

Class 12 Bst Chapter 10 Objective Questions in Hindi

  1. मुद्रा बाजार व्यवहार करता है :

(A) अल्पकालीन कोष

(B) मध्यकालीन कोष

(C) दीर्घकालीन कोष

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(A)

  1. पूँजी बाजार व्यवहार करता है :

(A) अल्पकालीन कोष 

(B) मध्यकालीन कोष

(C) दीर्घकालीन कोष 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(C)

  1. तरलता का निर्माण करता है :

(A) संगठित बाजार 

(B) असंगठित बाजार

(C) प्राथमिक बाजार 

(D) गौण बाजार

Ans:-(D)

  1. नवीन निर्गमित अंशों में व्यवहार करता है :

(A) गौण बाजार

(B) प्राथमिक बाजार

(C) गौण बाजार तथा प्राथमिक बाजार दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(B)

  1. वैधानिक रूप में सेबी की स्थापना हुई थी :

(A) 1988 

(B) 1990 

(C) 1992 

(D) 1994

Ans:-(C)

  1. स्कन्ध विपणि हित की सुरक्षा करती है :

(A) निवेशक

(B) कंपनी

(C) सरकार

(D) किसी का नहीं

Ans:-(A)

  1. सेबी का मुख्य कार्यालय है :

(A) दिल्ली

(B) मुम्बई

(C) कोलकाता

(D) चेन्नई

Ans:-(B)

  1. विश्व में सबसे पहले स्कन्ध विपणि की स्थापना हुई थी :

(A) दिल्ली

(B) लंदन

(C) अमरीका 

(D) जापान

Ans:-(B)

  1. सन् 2004 में भारत में स्कन्ध विपणियों की संख्या थी :

(A) 20 

(B) 21 

(C) 23 

(D) 24

Ans:-(D)

  1. सेबी का क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है :

(A) दिल्ली

(B) कोलकाता 

(C) चेन्नई 

(D) इन तीनों जगह

Ans:-(D)

  1. ……बाजार में नये अंशों का निर्गमन होता है :

(A) प्रारम्भिक 

(B) द्वितीय 

(C) संगठित

(D) असंगठित

Ans:-(A)

  1. वाणिज्यिक विपत्र……..लिखा जाता है :

(A) क्रेता द्वारा

(B) विक्रेता द्वारा

(C) बैंक द्वारा

(D) सरकार द्वारा

Ans:-(B)

  1. वाणिज्यिक पत्र की अधिकतम अवधि…..होती है :

(A)3 महीने

(B) 6 महीने

(C)12 महीने

(D)24 महीने

Ans:-(C)

  1. भारत में स्कन्ध विपणियों का भविष्य…………है :

(A) उज्जवल

(B) अंधेरे में

(C) सामान्य

(D) कोई भविष्य नहीं

Ans:-(A)

  1. भारत में सबसे पहले स्कन्ध विपणि (स्टॉक विनिमय) की स्थापना हुई थी।

(A) 1857 में

(B) 1887 में

(C) 1877 में

(D) 1987 में

Ans:-(C)

  1. प्राथमिक एवं द्वितीयक बाजार

(A) एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हैं

(B) एक-दूसरे को सहयोग देते (संपूरक) है

(C) स्वतंत्र रूप से कार्य करते है

(D) एक-दूसरे को नियंत्रित करते हैं

Ans:-(C)

  1. राष्ट्रीय शेयर बाजार (NSE) का निपटान (उधार चुकता) चक्र है :

(A) टी +5

(B) टी +3 

(C) टी +2 

(D) टी +1

Ans:-(A)

  1. भारतीय राष्ट्रीय शेयर बाजार (NSE) को स्टॉक एक्सचेंज (शेयर बाजार) के रूप में मान्यता किस वर्ष में मिली थी ?

(A) 1992 

(B) 1993 

(C) 1994 

(D) 1955

Ans:-(B)

  1. एन. एस. ई. (NSE) के भावी व्यापार की शुरूआत किस वर्ष में हुई ?

(A) 1999 

(B) 2000

(C)2001 

(D)2002

Ans:-(B)

  1. एन.एस.ई. (NSE) के क्लियरिंग एवं निपटारा क्रियाकलाप किसके द्वारा वहन किए जाते हैं ?

(A) एन. एस. डी. एल. 

(B) एन. एस. वाई. ई.

(C) एस. बी. आई.

(D) सी. डी. एल. एल.

Ans:-(A)

  1. ओ. टी. सी. ई. आई. (OTCEI) का प्रारम्भ किसकी तर्ज पर हुआ था ?

(A) नैसडेक

(B) एन. एस. वाई. ई.

(C) नासाक

(D) एन. एस. ई.

Ans:-(A)

  1. ओ. टी. सी. ई. आई. (OTCEI) में सूचीबद्ध होने के लिए कितनी न्यूनतम पूँजी की आवश्यकता होती है ?

(A)5 करोड़ रुपए

(B) 3 करोड़ रुपए

(C)6 करोड़ रुपए

(D) 1 करोड़ रुपए

Ans:-(B)

  1. राजकोष बिल मूलतः होते हैं :

(A) अल्प कालिक फण्ड उधार के प्रपत्र

(B) दीर्घ कालिक फंड उधार के प्रपत्र

(C) पूँजी बाजार के एक प्रपत्र

(D) उपर्युक्त कुछ भी नहीं

Ans:-(A)

  1. रेपो (REPO) है :

(A) पुनर्खरीद समझौता (विलेख)

(B) रिलायंस पेट्रोलियम

(C) रीड एण्ड प्रोसेस (पढ़ो और प्रक्रम करो)

(D) उपर्युक्त कुछ भी नहीं

Ans:-(A)

 

 

वित्तीय बाजार Notes

Business studies class 12 chapter 10 objective questions, mcq of business studies class 12 chapter 10 in hindi, objective questions of business studies class 12 chapter 10, वित्तीय बाजार objective,वित्तीय बाजार ऑब्जेक्टिव,वित्तीय बाजार , Business studies class 12 objective in hindi

This Post Has One Comment

Leave a Reply