You are currently viewing Business studies class 12 chapter 13 questions and answers in hindi

उद्यमिता विकास

Business Studies Class 12 Chapter 13 Questions and Answers in Hindi : Here you can find class 12th Business Studies Chapter 13 Subjective questions for board exam 2022. उद्यमिता विकास Subjective questions is very important for board exam 2022. bst class 12 chapter 13 question answer.

Business studies class 12 chapter 13 questions and answers in hindi

  1. उद्यमिता को सृजनशील क्रियाकलाप क्यों समझा जाता है ? ( Why is entrepreneurship regarded as a creative activity ? )

उत्तर उद्यमिता औद्योगिक , आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति का आधारस्तंभ है । उद्यमिता के सृजनशील विचार द्वारा ही राष्ट्र की निर्धनता , बेरोजगारी , निम्न उत्पादकता एवं आर्थिक असमानता आदि का निवारण संभव है ।

  1. उद्यमिता को एक रचनात्मक क्रिया क्यों माना गया है ? ( What does entrepreneurship consider as a creative function ? )

उत्तर – उद्यमित्ता को रचनात्मक इसलिये माना गया है क्योंकि नये व्यवसाय को प्रारंभ करना हो अथवा पुराने व्यवसाय को आगे बढ़ाना हो तो उद्यमी को प्रत्येक स्तर पर कुछ नया

  1. लाभ सहभागिता का क्या अर्थ है ? सोचना एवं करना पड़ता है । ( What is meant by Profit – sharing ? )

उत्तर – लाभ सहभागिता से आशय लाभ का समायोजन प्रबंधकों एवं कर्मचारियों के मध्य करना है । इसके अंतर्गत लाभ का कुछ भाग कर्मचारियों में भी उसके कार्य निष्पादन के आधार पर तय किया जाता है ।

  1. उद्यमी के दो महत्त्व को लिखें । ( Write two importance of Entrepreneurs . )

उत्तर – उद्यमी के दो महत्त्व इस प्रकार से हैं

( i ) जोखिम वहन करना – उद्यमी का मूल तत्त्व अनिश्चितताओं एवं जोखिम को वहन करने की भावना एवं क्षमता है ।

( ii ) व्यवसाय अभिमुखी – उद्यमी जोखिम को व्यावसायिक कल्पना एवं व्यवसाय प्रवर्तन की प्रेरणा देता है ।

  1. उद्यमी के दो मुख्य कार्य बताइए । ( Write two importance of Entrepreneurs . )

उत्तर – उद्यमी के दो मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं

(i) जोखिम वहन करना – उद्यमी व्यवसाय में जोखिम के साथ जीता है तथा विकास में अनेक जोखिमों का वहन करता है ।

( ii ) निर्णय लेने की शक्ति – उद्यमी उत्पादित होने वाली वस्तुओं एवं गुणों का स्वयं निर्णय लेता है और उसी के अनुरूप सामान बनाता है ।

  1. व्यावसायिक मूल्य क्या है ? ( What are business values ? )

उत्तर – व्यावसायिक मूल्य वे मूल्य है जो किसी ऐसे तंत्र का निर्माण करते हैं जो सशक्त सफलतापूर्वक प्राप्त करने हेतु प्रेरित करते हैं । व्यावसायिक सिद्धान्तों पर आधारित होकर , प्रबन्ध एवं उसके श्रमिकों को संगठन का संकल्प ,

  1. उद्यमितीय अभिप्रेरण क्या होती हैं ? ( What is indecent motivation ? )

उत्तर – वे सब क्रियाएँ जो संगठन के विभिन्न स्तरों पर कर्मचारियों को कार्य करने के लिए अभिप्रेरित करने के लिए की जाती हैं , उद्यमितीय अभिप्रेरण कहलाती है ।

  1. उद्यमी को आर्थिक विकास की धुरी क्यों माना जाता है ? ( Why is the venture capital of economic development considered ? )

उत्तर – उद्यमी को आर्थिक विकास की धुरी इसलिए माना जाता हैं , क्योंकि उद्यमियों की महत्वपूर्ण क्रियाओं के द्वारा ही राष्ट्र के आर्थिक विकास की गति प्रदान की जाती है एवं उद्यमी ही अर्थव्यवस्था का मुख्य चालक होता हैं ।

  1. उद्यमी की वे कौन – सी विशेषताएँ हैं जो उद्यमवृत्ति के विकास को प्रभावित करती हैं ? ( What are the characteristics of the buoyant that influence the development of enterpreneurs ? )

उत्तर – उद्यमी की निम्न विशेषताएँ उद्यमवृत्ति के विकास को प्रभावित करती हैं

( i ) उद्यमीय योग्यताएँ ,

( ii ) उद्यमीय अभिप्रेरणा

( iii ) उद्यमीय मूल्य और प्रवृत्तियाँ

  1. अभिप्रेरणा एक मनोवैज्ञानिक तत्व हैं , कैसे ? ( Motivation is a Psychological element . How ? )

उत्तर – मैकफरलैण्ड के अनुसार “ अभिप्रेरणा का विचार मुख्यतया मनोवैज्ञानिक हैं । यह एक विशिष्ट कर्मचारी अथवा अधीनस्थ के अन्तर्गत कार्यरत ऐसी शक्तियों से सम्बन्ध रखती हैं जो उसे किसी प्रकार के कार्य करने या न करने के लिए प्रेरित करता है ।

  1. उद्यमी के सामाजिक उत्तरदायित्व से आप क्या समझते हैं ? ( What do you think of the social responsibility of Enterpreneurs ? )

उत्तर – उद्यमी के सामाजिक उत्तरदायित्व से . हमारा आशय समाज के विभिन्न वर्गों के प्रति व्यवसाय के उत्तरदायित्व से हैं । उद्यमिता समाज के साधनों से संचालित होता हैं , अत : यह जरूरी है कि उद्यमी जो भी नीतियाँ , कार्यक्रम बनायें उसमें समाज के विभिन्न वर्गों के हितों का भी ध्यान रखा जायें ।

Leave a Reply