Bihar Board Sent up Exam 2022
बिहार बोर्ड के Sentup exam से संबंधित सभी जानकारियाँ बिहार बोर्ड की तरफ से जारी कर दी गई है, आज हम इसी बात की जानकारी आपको देने वाले हैं, साथ ही साथ आपको ये भी बताएँगे की bihar board sent up exam 2022 Date क्या है, और कौन से दिन कौन से विषय की परीक्षा होने वाली है।
Bihar Board Sent up Exam 2022 Date
Board Name
Bihar Board (BSEB)
Exam Details
Inter Sent Up Exam
Stream
Arts/ Science & Commerce
Academic Session
2020-2022
Exam Date
19-10-2021
Official Site
Bihar Board Sentup Exam 2022 Class 12 Time Table
बीएसईबी के नोटिस के अनुसार, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले सूचीकृत नियमित, स्वतंत्र एव क्वालिफाईंग कोटि के छात्र/छात्राओं के सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विषयों की उत्पेषण (Sent-up)/जांच परीक्षा दिनांग 19-10-2021 से प्रारंभ होगी।
सेंट-अप परीक्षा के आयोजन के लिए गोपनीय जांच एजेंसियों द्वारा दिनांक : 09-10-2021 से 11-10-2021 के बीच प्रश्नपत्र सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है।
इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय/महाविद्यालयों के प्रधान अथवा विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधियों को प्रश्नपत्र 16-10-2021 से 18-10-2021 तक उपलब्ध कराया जाएगा।
किसी भी हाल में प्रश्नपत्र लीक न होने और गोपनीय रखने की पूरी जवाबदेही शिक्षण संस्थान की होगी।