Bihar Board Exam 2023 Hindi Question Paper Answer Key

यहाँ आपको बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 के हिंदी विषय के Question Paper के साथ में Answer भी मिल जायेंगे, निचे Bihar Board Class 12 के Hindi 100 Marks (Art’s) के सभी Questions  का  Answer Key Solution मिल जायेगा ।

Hindi Class 12 Question Paper 2023 Bihar Board

Bihar Board Hindi subject exam will be conducted on February 1, 2023. Here you can find Bihar board Hindi class 12 question paper 2023 with solution. You must have to read Bihar board previous year question paper 2023 to get good marks in Bihar board examination. Bihar Board hindi Chapter wise Question Answer : Click to view  

Bihar Board Class 12th Hindi Question Paper 2023

  1. माँ किसके भय से अपने लाल को गोद से नहीं उतारी थीं ?

(A) कीड़ों के भय से

(B) शीत के डर से

(C) गिर पड़ने के डर से

(D) मिट्टी लगने के भय से

Ans :- (B) शीत के डर से

  1. पुत्र वियोग से माँ का जीवन कैसा हो गया है ?

(A) सूना-सूना

(B) खुशहाल

(C) आनन्दित

(D) सुखमय

Ans :- (A) सूना-सूना

  1. जूठनशीर्षक पाठ हिंदी साहित्य की कौन विधा है ?

(A) शब्दचित्र

(B) रेखाचित्र

(C) निबंध

(D) आत्मकथा

Ans :- (D) आत्मकथा

  1. कली राम हेडमास्टर किस पठित पाठ का पात्र है ?

(A) रोज

(B) जूठन

(C) तिरिछ

(D) उसने कहा था

Ans :- (B) जूठन

  1. नामवर सिंह के ललित निबन्ध का नाम क्या है ?

(A) बकलमखुद

(B) मश्क

(C) जंगल और भेड़िया

(D) परमात्मा का कुत्ता

Ans :- (A) बकलमखुद

  1. अण्डे के छिलकेके रचनाकार का नाम क्या है ?

(A) मोहन राकेश

(B) मलयज

(C) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(D) नामवर सिंह

Ans :- (A) मोहन राकेश

  1. क्लर्क की मौतके लेखक का नाम क्या है ?

(A) अंतोन चेखव

(B) हेनरी लोपेज

(C) गाइ-डि मोपासाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- (A) अंतोन चेखव

  1. ज्ञानेंद्रपति के माता-पिता का नाम क्या है ?

(A) सरला देवी एवं देवेन्द्र प्रसाद चौबे

(B) निर्मला देवी एवं परमानंद वाजपेयी

(C) कलावती एवं हरदेव सहाय

(D) रेमा देवी एवं रामा सिंह

Ans :- (A) सरला देवी एवं देवेन्द्र प्रसाद चौबे

  1. रघुवीर सहाय के पिता क्या थे ?

(A) वकील

(B) जज

(C) शिक्षक

(D) पुलिस अधिकारी

Ans :- (C) शिक्षक

  1. डरा हुआ मन बेमन जिसका, बाजा रोज बजाता है ।यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है ?

(A) छप्पय

(B) अधिनायक

(C) हार-जीत

(D) गाँव का घर

Ans :- (B) अधिनायक

  1. ताँबा शब्द कौन संज्ञा है ?

(A) व्यक्तिवाचक

(B) द्रव्यवाचक

(C) समूहवाचक

(D) भाववाचक

Ans :- (B) द्रव्यवाचक

  1. राज्यपालशब्द कौन संज्ञा है ?

(A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) समूहवाचक

(D) द्रव्यवाचक

Ans :- (A) जातिवाचक

  1. सूरदासशब्द कौन संज्ञा है ?

(A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) द्रव्यवाचक

(D) समूहवाचक

Ans :- (B) व्यक्तिवाचक

  1. कविश्रेष्ठशब्द कौन समास है ?

(A) तत्पुरुष

(B) द्विगु

(C) कर्मधारय

(D) अव्ययीभाव

Ans :- (A) तत्पुरुष

  1. चक्रपाणि शब्द कौन समास है ?

(A) बहुव्रीहि

(B) कर्मधारय

(C) तत्पुरुष

(D) द्वन्द्व

Ans :- (A) बहुव्रीहि

  1. आजन्मशब्द कौन समास है ?

(A) अव्ययीभाव

(B) कर्मधारय

(C) द्वन्द्व

(D) द्विगु

Ans :- (A) अव्ययीभाव

  1. हाथ-पैरशब्द कौन समास है ?

(A) द्विगु

(B) द्वन्द्व

(C) अव्ययीभाव

(D) तत्पुरुष

Ans :- (B) द्वन्द्व

  1. सफलशब्द का विलोम शब्द क्या है ?

(A) असक्षम

(B) पराजित

(C) विफल

(D) कमजोर

Ans :- (C) विफल

  1. प्रशंसाशब्द का विलोम शब्द क्या है ?

(A) निन्दा

(B) दोष

(C) ‘आरोप

(D) कष्ट

Ans :- (A) निन्दा

  1. पीठ दिखानामुहावरे का अर्थ क्या है ?

(A) हार कर भाग जाना

(B) हरा देना

(C) साथ देना

(D) पराजित होना

Ans :- (A) हार कर भाग जाना

  1. चरम वैयक्तिकता ही परम सामाजिकता है‘ – किस शीर्षक पाठ की पंक्ति है ?

(A) रोज

(B) सिपाही की माँ

(C) शिक्षा

(D) प्रगीत और समाज

Ans :- (D) प्रगीत और समाज

  1. अंतोन चेखव किस देश के रहने वाले थे ?

(A) जापान

(B) ब्रिटेन

(C) रूस

(D) जर्मनी

Ans :- (C) रूस

  1. जयशंकर प्रसाद का निधन कब हुआ था ?

(A) 1937 ई०

(B) 1950 ई०

(C) 1999 to

(D) 2010 ई०

Ans :- (A) 1937 ई०

  1. तुलसीदास का स्थायी निवास स्थान कहाँ था ?

(A) पाटलिपुत्र

(B) काशी

(C) झाँसी

(D) वृंदावन

Ans :- (B) काशी

  1. सूरदास का जन्म – स्थान कहाँ है ?

(A) सीही

(B) अमेठी

(C) बाँदा

(D) जयपुर

Ans :- (A) सीही

  1. अशोक वाजपेयी किस काल के कवि हैं ?

(A) आदिकाल

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल

(D) आधुनिक काल

Ans :- (D) आधुनिक काल

  1. अधिनायककैसी कविता है ?

(A) गद्य कविता

(B) व्यंग्य कविता

(C) पद्य कविता

(D) छायावादी कविता

Ans :- (B) व्यंग्य कविता

  1. हार-जीतकिस प्रकार की रचना है ?

(A) गद्य-गीत

(B) व्यंग्य-गीत

(C) शोक-गीत

(D) हास्य-गीत

Ans :- (A) गद्य-गीत

  1. बालकृष्ण भट्ट की माता का क्या नाम है ?

(A) सुशीला देवी

(B) रजनी देवी

(C) पार्वती देवी

(D) सविता देवी

Ans :- (C) पार्वती देवी

  1. निबंध लेखन की दृष्टि से भारतेंदु युग कैसा था ?

(A) उर्वर

(B) अनुपयोगी

(C) प्रगतिशील

(D) प्रतिगामी

Ans :- (A) उर्वर

  1. लाल-पीला होनामुहावरे का अर्थ क्या है ?

(A) क्रोध करना

(B) तेवर बदलना

(C) रंग बदलना

(D) मुद्राएँ बनाना

Ans :- (A) क्रोध करना

  1. लोहे के चने चबानामुहावरे का अर्थ क्या है ?

(A) सुदृढ़ बनाना

(B) कठिन परिश्रम करना

(C) कठिनाई में फँसना

(D) अधीनता स्वीकार करना

Ans :- (B) कठिन परिश्रम करना

  1. निम्न में से शुद्ध शब्द कौन है ?

(A) आस्तिक

(B) नास्तीक

(C) घिणा

(D) पराजीत

Ans :- (A) आस्तिक

  1. लड़ाकाशब्द में प्रत्यय क्या है ?

(A) आका

(B) आ

(C) ड़ाका

(D) अका

Ans :- (A) आका

  1. चचेराशब्द में प्रत्यय क्या है ?

(A) रा

(B) आ

(C) एरा

(D) अ

Ans :- (C) एरा

  1. टिकाऊशब्द में प्रत्यय क्या है ?

(A) अऊ

(B) आऊ

(C) ऊ

(D) उ

Ans :- (B) आऊ

  1. पराकाष्ठाशब्द में उपसर्ग क्या है ?

(A) परा

(B) पराका

(C) पराकाष

(D) पर

Ans :- (A) परा

  1. निराहारशब्द में उपसर्ग क्या है ?

(A) निः

(B) निराह

(C) निर

(D) निर्

Ans :- (D) निर्

  1. दुर्बलशब्द में उपसर्ग क्या है ?

(A) दब

(B) दुर

(C) दबा

(D) दुब

Ans :- (B) दुर

  1. हिन्दी में पदबंध के कितने भेद हैं ?

(A) पाँच

(B) दस

(c) तीन

(D) छः

Ans :- (A) पाँच

  1. पलटन का विदूषक कौन था ?

(A) लहना सिंह

(B) वजीरा सिंह

(C) उधम सिंह

(D) बार्क सिंह

Ans :- (B) वजीरा सिंह

  1. मायाकिस शीर्षक पाठ की पात्रा है ?

(A) रोज

(B) तिरिछ

(C) सिपाही की माँ

(D) जूठन

Ans :- (D) जूठन

  1. परमात्मा आपको सुखी रखे‘ – यह कथन किसका है ?

(A) आगन्तुक लड़की

(B) पुरोहित

(C) चौधरी

(D) कुंती

Ans :- (A) आगन्तुक लड़की

  1. सिपाही की माँशीर्षक एकांकी किस संकलन का अंग है ?

(A) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी

(B) नए बादल

(C) पैर तले जमीन

(D) आधे-अधूरे

Ans :- (A) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी

  1. अशोक वाजपेयी ने राज्य की सेवा किस रूप में की ?

(A) भारतीय प्रशासनिक सेवा

(B) आलोचक के रूप में

(C) राजनीतिज्ञ के रूप में

(D) अर्थशास्त्री के रूप में

Ans :- (A) भारतीय प्रशासनिक सेवा

  1. विनोद कुमार शुक्ल को 1999 ई० में कौन पुरस्कार मिला ?

(A) साहित्य मनीषी

(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार

(C) ज्ञानपीठ पुरस्कार

(D) पद्मभूषण

Ans :- (B) साहित्य अकादमी पुरस्कार

  1. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म स्थान कहाँ है ?

(A) दुर्ग, छत्तीसगढ़

(B) राजनांदगाँव, छत्तीसगढ़

(C) देहरादून, उत्तराखंड

(D) वाराणसी, उत्तर प्रदेश

Ans :- (B) राजनांदगाँव, छत्तीसगढ़

  1. रघुवीर सहाय का जन्म-स्थल कहाँ है ?

(A) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

(B) दुर्ग, छत्तीसगढ़

(D) श्योपुर, ग्वालियर

(C) लमही, वाराणसी

Ans :- (A) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

  1. रघुवीर सहाय को उनकी किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कारमिला था ?

(A) इत्यलम्

(B) आत्महत्या के विरुद्ध.

(C) लोग भूल गये हैं

(D) सीढ़ियों पर धूप में

Ans :- (C) लोग भूल गये हैं

  1. मुक्तिबोध ने एम० ए० किस विषय से किया था ?

(A) हिन्दी

(B) अंग्रेजी

(C) संस्कृत

(D) इतिहास

Ans :- (A) हिन्दी

  1. देश पर मर मिटने वाले लोगकौन पदबंध है ?

(A) विशेषण पदबंध

(B) संज्ञा पदबंध

(C) क्रिया पदबंध

(D) सर्वनाम पदबंध

Ans :- (B) संज्ञा पदबंध

  1. बादल घिरे और मयूर नाचने लगे‘ – कौन वाक्य हैं ?

(A) सरल वाक्य

(B) मिश्र वाक्य

(C) संयुक्त वाक्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- (C) संयुक्त वाक्य

  1. का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) कंठ

(B) तालु

(C) मूर्द्धा

(D) दन्त

Ans :- (A) कंठ

  1. का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) तालु

(B) दंत

(C) मूर्द्धा

(D) ओष्ठ

Ans :- (A) तालु

  1. का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) ओष्ठ

(B) दंत

(C) कंठ

(D) मूर्द्धा

Ans :- (A) ओष्ठ

  1. गुरूपदेशशब्द का संधि-विच्छेद क्या है ?

(A) गुरु + पदेश

(B) गुरु + प्रदेश

(C) गुरु + उपदेश

(D) गुरु + देश

Ans :- (C) गुरु + उपदेश

  1. हताहतशब्द का संधि-विच्छेद क्या है ?

(A) हत + हत

(B) हता + हत

(C) हत + आहत

(D) हताह + त

Ans :- (C) हत + आहत

  1. नकलचीशब्द में प्रत्यय क्या है ?

(A) ची

(B) नक

(C) अची

(D) न

Ans :- (A) ची

  1. निम्न में से शुद्ध शब्द कौन है ?

(A) वाल्मीकि

(B) अभीनेत्री

(C) संविधान

(D) साहीत्य

Ans :- (A) वाल्मीकि

  1. नायकशब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा ?

(A) नायिका

(B) नायकी

(C) नायाकी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- (A) नायिका

  1. बोधा सिंह के पिता का नाम क्या था. ?

(A) वंजीरासिंह

(B) लहनासिंह

(C) हजारासिंह

(D) कीरतसिंह

Ans :- (C) हजारासिंह

  1. एक अकालिया सिख कितने के बराबर होता है ?

(A) दो लाख

(B) सवा लाख

(C) एक लाख

(D) दतीन लाख

Ans :- (B) सवा लाख

  1. छात्र आंदोलन का नेतृत्व स्वीकार करते समय जयप्रकाश नारायण की स्थिति कैसी

थी ?

(A) बुढ़ापा और बीमारी

(B) पूर्ण स्वस्थ

(C) युवक

(D) जर्जर

Ans :- (A) बुढ़ापा और बीमारी

  1. दलविहीन लोकतंत्र किसका मूल उद्देश्य है ?

(A) मार्क्सवाद तथा लेनिनवाद

(B) प्रगतिवाद

(C) पूँजीवाद

(D) साम्यवाद

Ans :- (A) मार्क्सवाद तथा लेनिनवाद

  1. प्रिन्स क्रोपोटकिन किस विषय के विद्वान थे ?

(A) हिन्दी

(B) अर्थशास्त्र

(C) दर्शनशास्त्र

(D) मनोविज्ञान

Ans :- (B) अर्थशास्त्र

  1. कौआ पेड़ पर बैठा है‘ – किस कारक का उदाहरण है ?

(A) अधिकरण

(B) संबोधन

(C) कर्त्ता

(D) कर्म

Ans :- (A) अधिकरण

  1. हे भगवान! इस गरीब की रक्षा करकिस कारक का उदाहरण है ?

(A) कर्त्ता

(B) संबोधन

(C) संप्रदान

(D) अधिकरण

Ans :- (B) संबोधन

  1. मोहन जाता है‘ – किस काल का उदाहरण है ?

(A) वर्तमान काल का

(B) भूतकाल का

(C) भविष्यत् काल का

(D) पूर्ण भूतकालका

Ans :- (A) वर्तमान काल का

  1. श्याम ने खाया‘ – किस काल का उदाहरण है ?

(A) भूतकाल का

(B) भविष्यत् काल का

(C) वर्तमान काल का

(D) सामान्य वर्त्तमान काल का

Ans :- (A) भूतकाल का

  1. सभाशब्द क्या है ?

(A) स्त्रीलिंग

(B) पुंलिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- (A) स्त्रीलिंग

  1. प्रगीत और समाजके लेखक का नाम क्या है ?

(A) मलयज

(B) ओम प्रकाश वाल्मीकि

(C) नामवर सिंह

(D) जे० कृष्णमूर्ति

Ans :- (C) नामवर सिंह

  1. उदयप्रकाश की रचना का नाम क्या है ?

(A) शिक्षा

(B) तिरिछ

(C) जूठन

(D) प्रगीत और समाज

Ans :- (B) तिरिछ

  1. नामवर सिंह का आलोचनात्मक निबंध कौन है ?

(A) अर्धनारीश्वर

(B) बातचीत

(C) ओ सदानीरा

(D) प्रगीत और समाज

Ans :- (D) प्रगीत और समाज

  1. जयप्रकाश नारायण की रचना का नाम क्या है ?

(A) तिरिछ

(B) जूठन

(C) संपूर्ण क्रांति

(D) शिक्षा

Ans :- (C) संपूर्ण क्रांति

  1. जयशंकर प्रसाद की रचना कौन है ?

(A) तुमुल कोलाहल कलह में

(B) उषा

(C) छप्पय

(D) गाँव का घर

Ans :- (A) तुमुल कोलाहल कलह में

  1. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी की कितनी कहानियाँ हैं ?

(A) तीन

(B) दस

(C) पचास

(D) सौ

Ans :- (A) तीन

  1. बालकृष्ण भट्ट किस काल के रचनाकार हैं ?

(A) भारतेन्दु युग

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल

(D) द्विवेदी युग

Ans :- (A) भारतेन्दु युग

  1. बातचीत के जरिये भाप बनकर क्या बाहर निकल जाता है ?

(A) ईर्ष्या

(B) द्वेष

(C) मवाद या धुआँ

(D) क्लेश

Ans :- (C) मवाद या धुआँ

  1. उसने कहा था शीर्षक कहानी किस वर्ष लिखी गयी ?

(A) 1920 ई०

(B) 1915 ई०.

(C) 1921 ई०

(D) 1914 ई०

Ans :- (B) 1915 ई०.

  1. लहनासिंह किस देश की ओर से युद्ध कर रहा था ?

(A) इंग्लैण्ड

(B) फ्रांस

(C) रूस

(D) अमेरिका

Ans :- (A) इंग्लैण्ड

  1. निम्न में से दलित आत्मकथा शीर्षक पाठ कौन है ?

(A) तिरिछ

(B) जूठन

(C) शिक्षा

(D) रोज

Ans :- (B) जूठन

  1. उसने कहा था शीर्षक कहानी में किस शहर का चित्रण है ?

(A) जयपुर

(B) लखनऊ

(C) अमृतसर

(D) चंडीगढ़

Ans :- (C) अमृतसर

  1. कुड़माईका क्या अर्थ होता है ?

(A) विवाह

(B) मँगनी

(C) तिलक

(D) गौना

Ans :- (B) मँगनी

  1. लोकनायककिसे कहा जाता है ?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) दिनकर

(C) नामवर सिंह

(D)मोहन राकेश

Ans :- (A) जयप्रकाश नारायण

  1. नारी और नर एक ही द्रव्य की ढली दो प्रतिमाएँ हैं । ‘ – किस रचनाकार की पंक्ति है ?

(A) मलयज

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) रामधारी सिंह दिनकर

(D) भगत सिंह

Ans :- (C) रामधारी सिंह दिनकर

  1. ओ सदानीराशीर्षक पाठ का सम्बन्ध किस विधा से है ?

(A) उपन्यास

(B) कहानी

(C) नाटक

(D) निबंध

Ans :- (D) निबंध

  1. चौरकैसे ताल हैं ?

(A) उथले

(B) चौड़े

(C) गहरे

(D) लबालब

Ans :- (A) उथले

  1. राम पुरवाकहाँ है ?

(A) भितिहरवा के पास

(B) नवगछिया के पास

(C) सिमरिया के पास

(D) देहरादून के पास

Ans :- (A) भितिहरवा के पास

  1. गंडक नदी का जल सदियों से कैसा रहा है ?

(A) चंचल रहा है

(B) शांत रहा है

(C) ठंडा रहा है

(D) गर्म रहा है

Ans :- (A) चंचल रहा है

  1. सिपाही की माँ निम्नांकित में से कौन है ?

(A) बिशनी

(B) मुन्नी

(C) चुन्नी

(D) कुंती

Ans :- (A) बिशनी

  1. जलशब्द क्या है ?

(A) पुंलिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- (A) पुंलिंग

  1. देवताशब्द क्या है ?

(A) पुंलिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- (A) पुंलिंग

  1. श्रद्धाशब्द का विलोम क्या है ?

(A) ईर्ष्या

(B) घृणा

(C) वात्सल्य

(D) भक्ति

Ans :- (B) घृणा

  1. वार्तालापशब्द का संधि-विच्छेद क्या है ?

(A) वार्ता + आलाप

(B) वार्ता + लाप

(C) वात + आलाप

(D) वातः + लाप

Ans :- (A) वार्ता + आलाप

  1. सद्वाणीशब्द का संधि-विच्छेद क्या है ?

(A) सत् + वाणी

(B) सद् + वाणी

(C) सदा + वाणी

(D) सत्य + वाणी

Ans :- (A) सत् + वाणी

  1. नयनशब्द का संधि-विच्छेद क्या है ?

(A) ने + यन

(B) ने अन

(C) ने + यन

(D) नय + न

Ans :- (B) ने अन

  1. करुणाशब्द का विशेषण क्या होगा ?

(A) कारुणिक

(B) करुना

(C) कारनिक

(D) दारूण

Ans :- (A) कारुणिक

  1. जड़शब्द का विलोम क्या है ?

(A) जन्म

(B) चेतन

(C) जंगम

(D) नश्वर

Ans :- (B) चेतन

  1. खण्डनशब्द का विलोम क्या होगा ?

(A) टुकड़े करना

(B) तोड़ना

(C) मण्डन

(D) खण्डित करना

Ans :- (C) मण्डन

  1. दयाशब्द कौन संज्ञा है ?

(A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) भाववाचक

(D) समूहवाचक

Ans :- (C) भाववाचक

Leave a Reply