Bihar Board Exam 2023 Chemistry Question Paper Answer Key
यहाँ आपको बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 के Chemistry विषय के Question Paper के साथ में Answer भी मिल जायेंगे, निचे Bihar Board Class 12th के Chemistry के सभी Questions का Answer Key Solution मिल जायेगा ।
Chemistry Class 12th Question Paper 2023 Bihar Board
Bihar Board Chemistry subject exam will be conducted on February 3, 2023. Here you can find Bihar board chemistry class 12 question paper 2023 with solution. You must have to read Bihar board previous year question paper 2023 to get good marks in Bihar board examination. Bihar Board Chemistry Chapter wise Question Answer : Click to view
Bihar Board Class 12th Chemistry Question Paper 2023
- NaCl के जलीय घोल के वैद्युत अपघटन से कैथोड पर निम्नलिखित में से कौन मुक्त होता है ?
(A) क्लोरीन
(B) सोडियम
(C) सोडियम अमलगम
(D) हाइड्रोजन
Which of the following is deposited at cathode on electrolysis of aqueous NaCl solution?
(A) Chlorine
(B) Sodium
(C) Sodium amalgam
(D) Hydrogen
- निम्नलिखित में कौन विलयन में विद्युत का संचालन करते हैं ?
(A) वैद्युत अपघट्य
(B) वैद्युत अनपघट्य
(C) H2O अंणु
(D) ताँबे के तार
Which of the following conducts electricity in a solution?
(A) Electrolytes
(B) Non-electrolytes
(C)H2O molecules
(D) Copper wire
- A, B, C और D धातुओं के मानक इलेक्ट्रॉड विभव क्रमशः – 3-05 V, – 1.66 V. -0-40 V और + 0.8 V वोल्ट हैं। इनमें किस धातु की अवकरण क्षमता सबसे अधिक होगी ?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
The standard electrode potentials of A, B, C and D metals are -3-05 V, 1-66 V, 0-40 V and + 0-8 V respectively. Which of the following would have the highest reducing power?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
- किसी चालकत्व सेल का सेल स्थिरांक होता है
(A) l/A
(B) A / l
(C) l x A
(D) R /A
The cell constant of a conductivity cell is
(A) l/A
(B) A / l
(C) l x A
(D) R /A
- रासायनिक अभिक्रिया 2A + B C के दर को निम्नलिखित में से किसके द्वारा निरूपित किया जा सकता है?
(A) -1/2 d[A]/dt
(B) -d[B]/dt
(C) +d[C]/dt
(D) इनमें से सभी
The rate of chemical reaction, 2A + B C can be represented by which of the following ?”
(A) -1/2 d[A]/dt
(B) -d[B]/dt
(C) +d[C]/dt
(D) All of these
- एक रासायनिक अभिक्रिया के वेग समीकरण को निम्नलिखित रूप से निरूपित किया जाता है :
वेग़ = K[A]. यदि A के सांद्रण को स्थिर रखकर B का सांद्रण तिगुना कर दिया जाए, तो वेग
(A) दुगुना हो जाता है।
(B) तिगुना हो जाता है
(C) चौगुना हो जाता है
(D) नौ गुना हो जाता है
The rate law equation of a chemical reaction is represented as Rate = K[A].. If the concentration of B is trebled keeping that of A constant, then rate becomes
(A) double
(B) trebled
(C) quadrupled
(D) nine times
- किसी रासायनिक अभिक्रिया का वेग स्थिरांक निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है ?
(A) ताप
(B) मात्रा
(C) भार
(D) समय
The rate constant of a chemical reaction depends upon which of the following?
(A) Temperature
(B) Mass
(C) Weight
(D) Time
- निम्नलिखित में से कौन कार्बोहाइड्रेट प्रकृति में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
(A) ग्लूकोस
(B) फ्रक्टोस
(C) स्टार्च
(D) सेलूलोज
Which of the following carbohydrates is the most abundant i nature ?
(A) Glucose
(B) Fructose
(C) Starch
(D) Cellulose
- निम्नलिखित में से कौन डाइसैकेराइड दूध में उपस्थित रहता है ?
(A) सुक्रोस
(B) लैक्टोस
(C) माल्टोस
(D) इनमें से कोई नहीं
Which of the following disaccharides is present in milk ?
(A) Sucrose
(B) Lactose
(C) Maltose
(D) None of these
- विटामिन A का रासायनिक नाम निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) थाइमीन
(B) रेटिनॉल
(C) एस्कॉर्बिक अम्ल
(D) निकोटिनामाइड
Which of the following is the chemical name of vitamin A ?
(A) Thiamine
(B) Retinol
(C) Ascorbic acid
(D) Nicotinamide
- निम्नलिखित में से कौन विटामिन जल में घुलनशील हैं ?
(A) A और B
(B) C और D
(C) B और C
(D) A और D
Which of the following vitamins are soluble in water ?
(A) A and B
(B) C and D
(C) B and C
(D) A and D
- निम्नलिखित में किससे इंसुलिन स्रावित होता है ?
(A) थायराइड
(B) अग्न्याशय
(C) अधिवृक्क
(D) इनमें से कोई नहीं
From which of the following is insulin secreted?
(A) Thyroid
(B) Pancreas
(C) Adrenal body
(D) None of these
- विटामिन E की कमी से निम्नलिखित में से कौन रोग होता है ?.
(A) बेरी-बेरी
(B) स्कर्वी
(C) जनन क्षमता की कमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Which of the following diseases is caused due to the deficiency of Vitamin E?
(A) Beri-beri
(B) Scurvy
(C) Anti-fertility
(D) None of these
- प्राकृतिक रबर निम्नलिखित में से किसका बहुलक है ?
(A) एथिलीन का
(B) बेंजीन का
(C) आइसोप्रीन का
(D) इनमें से कोई नहीं
Natural rubber is a polymer of which of the following?
(A) Ethylene
(B) Benzene
(C) Isoprene
(D) None of these
- लोहे का मुख्य आक्साइड अयस्क है।
(A) सिडेराइट
(B) हेमेटाइट
(C) पायराइट
(D) बॉक्साइट
The important oxide ore of iron is
(A) Siderite
(B) Haematite
(C) Pyrite
(D) Bauxite
- निम्नलिखित में से किसमें ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण अवस्था + 2 है ?
(A) F2O
(B) Cl2O
(C) Na2O2
(D) Na2O
In which of the following oxidation state of oxygen + 2 is ?
(A) F2O
(B) Cl2O
(C) Na2O2
(D) Na2O
- निम्नलिखित में से कौन रेडियोएक्टिव उत्कृष्ट गैस है ?
(A) He
(B) Ne
(C) Xe
(D) Rn
Which of the following is a radioactive noble gas ?
(A) He
(B) Ne
(C) Xe
(D) Rn
- निम्नलिखित में से किस उत्कृष्ट गैस के द्वारा सबसे ज्यादा यौगिक बनाया गया है ?
(A) He
(B) Ne
(C) Ar
(D) Xe
By which of the following noble gases the maximum number of compounds have been formed?
(A) He
(B) Ne
(C) Ar
(D) Xe
- निम्नलिखित में से कौन ध्रुवीय यौगिक है ?
(A) SO2
(B) SO3
(C) BF3
(D) CO2
Which of the following is a polar compound?
(A) SO2
(B) SO3
(C) BF3
(D) CO2
- निम्नलिखित में से कौन प्रथम संक्रमण श्रेणी का सदस्य है ?
(A) Ni
(B) Ac
(C) Cd
(D) Au
Which of the following is a member of first transition series?
(A) Ni
(B) Ac
(C) Cd
(D) Au
- Cu2+(Z = 29) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है।
(A) [18Ar]3d84s1
(B) [18Ar]3d74s2
(C) [18Ar]3d9
(D) [18Ar]3d64s14p1
The electronic configuration of Cu2+(Z = 29) is
(A) [18Ar]3d84s1
(B) [18Ar]3d74s2
(C) [18Ar]3d9
(D) [18Ar]3d64s14p1
- निम्नलिखित में से किसके ऑक्सीकरण से ऐसीटोन प्राप्त होता है ?
(A) CH3CHO
(B) C2H5OH
(C) CH3CHOHCH3
(D) CH3OH
Which of the following gives Acetone on oxidation ?
(A) CH3CHO
(B) C2H5OH
(C) CH3CHOHCH3
(D) CH3OH
- सेकेण्डरी ऐमीन का क्रियाशील मूलक है
(A) -NH-
(B) -NH2
(C)NH3
(D)NH+3
The functional group of secondary amine is
(A) -NH-
(B) -NH2
(C)NH3
(D)NH+3
- का IUPAC नाम है
(B) आइसोप्रोपिल ऐमीन
(A) प्रोपिल ऐमीन
(C) प्रोपेन- 2 – ऐमीन
(D) प्रोपेन- 1- ऐमीन
The IUPAC name of
(A) Propyl amine
(B) Isopropyl amine
(C) Propan-2-amine
(D) Propan-1-amine
- प्राइमरी ऐमीन की अभिक्रिया ग्रिगनार्ड अभिकर्मक से कराने पर निम्नलिखित में से कौन बनता है ?
(A) एक एल्केन
(B) एक उच्चतर ऐमीन
(C) एक सेकेण्डरी ऐमीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Primary amine on reaction with Grignard reagent gives which of the following ?
(A) An alkane
(B) A higher amine
(C) A secondary amine
(D) None of these
- निम्नलिखित में सबसे प्रबल क्षारीय कौन है ?
(A) C6H5NH2
(B) (CH3)2NH
(C) (CH3)2N
(D) NH3
Which of the following is the most basic ?
(A) C6H5NH2
(B) (CH3)2NH
(C) (CH3)2N
(D) NH3
- निम्नलिखित में कौन हिंसबर्ग अभिकर्मक है ? –
(A) बेंजीन सल्फोनिक अम्ल
(B) बेंजीन सल्फोनामाइड
(C) p-टॉल्यूइन सल्फोनिल क्लोराइड
(D) इनमें से कोई नहीं
Which of the following is Hinsberg reagent ?.
(A) Benzene sulphonic acid
(B) Benzene sulphonamide
(C) p-Toluene sulphonyl chloride
(D) None of these
- जब ऐसीटामाइड की अभिक्रिया B/ KOH से कराई जाती है तो निम्नलिखित में कौन बनता है ?
(A) ऐसीटोन
(B) मेथिल ऐमीन
(C) ऐसीटल्डिहाईड
(D) अमोनिया
Which of the following is formed when acetamide reacts with B/KOH?
(A) Acetone
(B) Methyl amine
(C) Acetaldehyde
(D) Ammonia
- एंजाइम होते हैं
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) लिपिड
(C) प्रोटीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Enzymes are
(A) Carbohydrates
(B) Lipids
(C) Proteins
(D) None of these
- निम्नलिखित में से कौन ईथर है ?
Which of the following is ether?
- बेंजीन डाइऐजोनियम क्लोराइड के जलीय विलयन को गर्म करने से निम्नलिखित में से कौन प्राप्त होता है?
(A) बेंजीन
(B) बेंजाइल ऐल्कोहॉल
(C) फिनॉल
(D) क्लोरोबेंजीन
Which of the following is obtained on heating aqueous solution of benzene diazonium chloride ?
(A) Benzene
(B) Benzyl alcohol
(C) Phenol
(D) Chlorobenzene
- जब फार्मिक अम्ल को सांद्र Sके साथ गर्म किया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन प्राप्त होता है?
(A) CO4
(B) CH3HSO4
(C) ऑक्जेलिक अम्ल
(D) CO
Which of the following is obtained when formic acid is heated with conc. S ?
(A) CO4
(B) CH3HSO4
(C) Oxalic acid
(D) CO
- का IUPAC नाम है
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) 2- हाइड्रोक्सी प्रोपेनोइक अम्ल
(C) प्रोपेनोइक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
The IUPAC name of is
(A) Lactic acid.
(B) 2-Hydroxy propanoic acid
(C) Propanoic acid
(D) None of these
- निम्नलिखित में से कौन टॉलेन का अभिकर्मक है ?
(A) [Ag(NH3)2]+आयन
(B) Cu(OH)2
(C) Ag2O
(D) CuO
Which of the following is Tollen’s reagent ?
(A) [Ag(NH3)2]+ion
(B) Cu(OH)2
(C) Ag2O
(D) CuO
- निम्नलिखित में से कौन कैनिजारो अभिक्रिया देता है ?
(A) CH3CHO
(B) HCHO
(C) HCOOH
(D) CH3COCH3
Which of the following gives Cannizzaro’s reaction?
(A) CH3CHO
(B) HCHO
(C) HCOOH
(D) CH3COCH3
- प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए अर्द्ध आयु
(A) वेग स्थिरांक पर निर्भर नहीं करता है।
(B) प्रारंभिक सांद्रण पर निर्भर नहीं करता है।
(C) प्रारंभिक सांद्रण पर निर्भर करता है
(D) इनमें से सभी
The half life of a first order reaction
(A) does not depend upon rate constant
(B) does not depend upon initial concentration
(C) depends upon initial concentration
(D) all of these
- हेबर की विधि से अमोनिया के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन उत्प्रेरक का प्रयोग होता है ?
(A) लोहे का महीन पाउडर
(B) मोलिब्डेनम का महीन पाउडर
(C) निकेल का महीन पाउडर
(D) प्लैटिनम का महीन पाउडर
Which of the following catalysts is used in the manufacture of by Haber’s process?
(A) Finely divided iron
(B) Finely divided molybdenum
(C) Finely divided nickel
(D) Finely divided platinum
- निम्नलिखित में से किस विधि के द्वारा कोलॉइडी विलयन का शोधन किया जाता है ?
(A) पेप्टीकरण
(B) स्कंदन
(C) अपोहन
(D) फ्लोकुलेशन
By which of the following processes colloidal sols are purified ?
(A) Peptisation
(B) Coagulation
(C) Dialysis
(D) Flocculation
- 298 K पर एक ग्राम चारकोल के द्वारा निम्नलिखित में से किस गैस का सबसे अधिक आयतन अधिशोषित होगा ?
(A) H2
(B) CH4
(C) CO2
(D) NH3
The highest volume of which of the following gases would be adsorbed by 1 g of charcoal at 298K ?.
(A) H2
(B) CH4
(C) CO2
(D) NH3
- पाइरोलुसाइट निम्नलिखित में से किसका अयस्क है ?
(A) मैग्नेशियम
(B) मैंगनीज
(C) जिंक
(D) लोहा
Pyrolusite is an ore of which of the following ?
(A) Magnesium
(B) Manganese
(C) Zinc
(D) Iron
- धातु के आक्साइड को कार्बन या कार्बन मोनोक्साइड के द्वारा धातु की क्रिया कहलाती है में अवकृत करने
(A) प्रगलन
(B) भर्जन
(C) निस्तापन
(D) निक्षालन
The process of reduction of a metal oxide by carbon or carbon monoxide to the metal is called
(A) Smelting
(B) Roasting
(C) Calcination
(D) Leaching
- निम्नलिखित में से किस धातु के निष्कर्षण के लिए सायनाइड विधि का उपयोग होता है ?
(A) Cr
(B) Ag
(C) Cu.
(D) Zn
Cyanide process is used for the extraction of which of the following metals ?
(A) Cr
(B) Ag
(C) Cu
(D) Zn
- निम्नलिखित में से किसमें ईस्टर बन्ध है ?.
(A) टेरिलीन
(B) नायलॉन
(C) टेफ्लॉन
(D) बेकेलाइट
Which of the following contains ester linkages ?
(A) Terylene
(B) Nylon
(C) Teflon
(D) Bakelite
- निम्नलिखित में से कौन ताप दृढ़ प्लास्टिक है ?
(A) नायलॉन 6
(B) नायलॉन 6, 6
(C) बेकेलाइट
(D) पी.वी.सी.
Which of the following is a thermosetting plastic ?
(A) Nylon 6
(B) Nylon 6, 6
(C) Bakelite
(D) P.V.C.
- निम्नलिखित में से कौन पोलीएमाइड है ?
(A) टेफ्लॉन
(B) नायलॉन 6,6
(C) टेरिलीन
(D) बेकेलाइट
Which of the following is a polyamide ?
(A) Teflon
(B) Nylon 6, 6
(C) Terylene
(D) Bakelite
- निम्नलिखित में से किसका उपयोग ऐंटासिड के रूप में होता है ?
(A) मैग्नेशियम हाइड्रॉक्साइड
(B) फिनासेटिन
(c) पेनिसिलीन
(D) सल्फानिलामाइड
Which of the following is used as an antacid ?
(A) Magnesium hydroxide
(B) Phinacetin
(C) Penicillin
(D) Sulphanilamide
- सैकरीन है एक
(A) ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन
(B) मीठा अभिकर्त्ता
(C) पॉलीन्यूक्लियर यौगिक
(D) चीनी
Saccharin is a/an
(A) Aliphatic hydrocarbon
(B) Sweetening agent
(C) Polynuclear compound
(D) Sugar
- निम्नलिखित में से किसका उपयोग साबुन के रूप में होता है ?
(A) C17H35COONa
(B) (C17H35COO)2Ca
(C) C17H35COOH
(D) C15H31COOH
Which of the following is used as a soap?
(A) C17H35COONa
(B) (C17H35COO)2Ca
(C) C17H35COOH
(D) C15H31COOH
- निम्नलिखित में से कौन प्रतिऑक्सीकारक है ?
(A) लेसीथिन
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) विटामिन E
(D) इनमें से सभी
Which of the following is antioxidant ?
(A) Lecithin
(B) Citric acid
(C) Vitamin E
(D) All of these
- का IUPAC नाम है
(A) टर्शियरी ब्युटिल क्लोराइड
(B) सेकेण्डरी ब्युटिल क्लोराइड
(C) 2- ब्रोमो – 2 – मेथिल प्रोपेन
(D) 2, 2 – डाइमेथिल- 1- ब्रोमोइथेन
The IUPAC name of is –
(A) Tertiary butyl chloride
(B) Secondary butyl chloride
(C) 2-bromo-2-methyl propane
(D) 2,2-dimethyl-1-bromoethane
- ऐल्किल हेलाइड का उपयोग निम्नलिखित में से किसके निर्माण में होता है ?
(A) एल्केन
(B) एल्कीन
(C) एल्कोहल
(D) इनमें से सभी
Alkyl halides are used for the preparation of which of the following ?
(A) Alkane
(B) Alkene
(C) Alcohol
(D) All of these
- निम्नलिखित में से किस यौगिक का शून्य द्वि-आघूर्ण है ?
(A) CH3Cl
(B) CHCl3
(C) CCl4
(D) CH2Cl2
Which of the following compounds has zero dipole moment?
(A) CH3Cl
(B) CHCl3
(C) CCl4
(D) CH2Cl2
- जिंक और जल के साथ क्लोरोफार्म के अवकरण से प्राप्त होता है
(A) ऐसीटिलीन
(B) एथिलीन
(C) एथेन
(D) मेथेन
Chloroform on reduction with zinc and water gives
(A) Acetylene
(B) Ethylene
(C) Ethane
(D) Methane
- निम्नलिखित में से कौन आयोडोफार्म परीक्षण नहीं देगा ?
(A) आइसोप्रोपिल एल्कोहल
(B) एथेनॉल
(C) एथेनल
(D) बेंजिल एल्कोहल
Which of the following will not give iodofórm test?
(A) Isopropyl alcohol
(B) Ethanol
(C) Ethanal
(D) Benzyl alcohol
- ब्यूटेन- 2- ऑल है एक
(A) प्राइमरी एल्कोहल
(B) सेकेण्डरी एल्कोहल
(C) टर्शियरी एल्कोहल
(D) डाईहाइड्रिक एल्कोहल
Butan-2-ol is a –
(A) Primary alcohol
(B) Secondary alcohol
(C) Tertiary alcohol
(D) Dihydric alcohol
- निम्नलिखित में से कौन जल में घुलनशील है ?
(A) CH3OH
(B) CHCl3
(C) CCl4
(D) CS2
Which of the following is soluble in water?
(A) CH3OH
(B) CHCl3
(C) CCl4
(D) CS2
- क्रिस्टलीय तंत्र की कुल संख्या होती है।
(A) 7
(B) 8
(C) 6
(D) 4
The total number of crystal systems is
(A) 7
(B) 8
(C) 6
(D) 4
- निम्नलिखित में से कौन सहसंयोजक ठोस है ?
(A) लोहा
(B) हीरा
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) ताँबा
Which of the following is a covalent solid ?
(A) Iron
(B) Diamond
(C) Sodium chloride
(D) Copper
- किसी धातु की षष्ठभुजीय सीमित पैकिंग संरचना में समन्वय संख्या होती है
(A) 5
(B) 4
(C) 8
(D) 12
The coordination number of a metal crystallizing in a hexagonal close packed structure is
(A) 5
(B) 4
(C) 8
(D) 12
- निम्नलिखित में से कौन आदर्श घोल नहीं है ?
(A) बेंजिन + टॉलूईन
(B) मिथाइल अल्कोहल + ईथाइल अल्कोहल’
(C) क्लोरोफार्म + ऐसीटोन
(D) कार्बन टेट्राक्लोराइड + सिलिकन टेट्राक्लोराइड
Which of the following is not an ideal solution ?
(A) Benzene +Toluene
(B) Methyl alcohol + Ethyl alcohol
(C) Chloroform + Acetone
(D) Carbon tetrachloride + Silicon tetrachloride
- निम्नलिखित में से कौन अर्द्धपारगम्य झिल्ली से निकल पाते हैं ?
(A) विलायक के अणु
(B) विलेय के अणु
(C) जटिल आयन
(D) सरल आयन
Which of the following can pass through semi-permeable membrane ?
(A) Solvent molecules
(B) Solute molecules
(C) Complex ion
(D) Simple ion
- यदि 18 g ग्लूकोस को 1000 g घोलक में घुलाया जाता है, तो उस घोल को कहते हैं।
(A) 1 मोलर
(B) 0.1 मोलल
(C) 0.1 मोलर
(D) 0.5 मोलल
If 18 g of glucose is dissolved in 1000g of solvent, then the solution is said to be
(A) 1 molar
(B) 0.1 molal
(C) 0.1 molar
(D) 0.5 molal
- निम्नलिखित में से किसका क्वथनांक सबसे अधिक होगा ?
(A) 1. जल में 1% ग्लूकोस
(B) जल में 1% सूक्रोस
(C) जल में 1% NaCl
(D) जल में 1% यूरिया
Which of the following will have highest boiling point?
(A) 1% glucose in water
(B) 1% sucrose in water
(C) 1% NaCl in water
(D) 1% urea in water
- निम्नलिखित संक्रमण तत्व के आयनों में कौन अनुचुम्बकीय है ?
(A) Ag+
(B) Cu2+
(C) Zn2+
(D) Au+
Which of the following ions of transition elements is paramagnetic?
(A) Ag+
(B) Cu2+
(C) Zn2+
(D) Au+
- निम्नलिखित में से किसे मुद्रा धातु कहा जाता है ?
(A) Fe, Co और Ni
(B) Cu और Zn
(C) Cu, Ag और Au
(D) Au और Pt
Which of the following is called coinage metals ?
(A) Fe, Co and Ni
(B) Cu and Zn
(C) Cu, Ag and Au
(D) Au and Pt
- समन्वय यौगिकों के लिए सबसे पहला महत्वपूर्ण सिद्धान्त किसने दिया ?
(A) स्लेटर
(B) पावलिंग
(C) वर्नर
(D) लेविस
Who gave the first important theory of coordination compounds?
(A) Slater
(B) Pauling
(C) Werner
(D) Lewis
- निम्नलिखित में से कौन एक द्विक् लवण का उदाहरण है ?-
(A) ब्लीचिंग पाउडर
(B) K4[Fe(CN)6]
(C) हाइपो
(D) पोटाश एलम
Which of the following is an example of double salt ?
(A) Bleaching powder
(B) K4[Fe(CN)6]
(C) Hypo
(D) Potash alum
- निम्नलिखित में से कौन बाइडेंटेट लिगेंड है ?
(A) ई.डी.टी.ए.
(B) इथिलीन डाईऐमीन
(C) ऐसीटेट आयन
(D) पिरिडीन
Which of the following is a bidentate ligand?
(A) E.D.T.A
(B) Ethylene diamine
(C) Acetate ion
(D) Pyridine
- [Pt(C2H2)Cl3]– में Pt की ऑक्सीकरण संख्या है
(A) +1
(B) +2
(C) +3
(D) +4
The oxidation number of Pt in [Pt(C2H2)Cl3]– is
(A) +1
(B) +2
(C) +3
(D) + 4
- निम्नलिखित में से कौन विनाइल हैलाईड है ?
(A)
(B)
(C)
(D) HC
Which of the following is Vinyl halide ?
(A)
(B)
(C)
(D) HC