Bihar Board Exam 2023 Business Study Question Paper Answer Key

यहाँ आपको बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 के व्यवसायिक अध्ययन विषय के Question Paper के साथ में Answer भी मिल जायेंगे, निचे Bihar Board Class 12th के Business Study के सभी Questions  का  Answer Key Solution मिल जायेगा ।

Business Study Class 12th Question Paper 2023 Bihar Board

Bihar Board Business Study subject exam will be conducted on February 6, 2023. Here you can find Bihar board Business Study class 12 question paper 2023 with solution. You must have to read Bihar board previous year question paper 2023 to get good marks in Bihar board examination. Bihar Board Business Study Chapter wise Question Answer : Click to view

Bihar Board Class 12th Business Study Question Paper 2023

  1. किसे बाजार का राजा माना जाता है ?

(A) ग्राहक

(B) विक्रेता

(C) ऋणी

(D) ऋणदाता

Who is considered as the king of the market?

(A) Customer

(C) Debtor

(B) Seller

(D) Creditor

  1. किस बाजार का संबंध नये निर्गमनों से है ?

(A) प्राथमिक

(B) द्वितीयक

(C) थोक

(D) इनमें से कोई नहीं

Which market is associated with new issues?

(A) Primary

(B) Secondary

(C) Wholesale

(D) None of these

  1. प्रबन्ध है

(A) विज्ञान

(B) कला

(C) पेशा

(D) कला और विज्ञान दोनों

Management is

(A) Science

(B) Art

(C) Profession

(D) Both Art and Science

  1. नवीन आर्थिक नीति घोषित हुई थी

(A) जुलाई, 1991 में

(B) जुलाई, 2001 में

(C) जुलाई, 1990 में

(D) जुलाई, 1992 में

New Economic Policy was declared in

(A) July, 1991

(B) July, 2001

(C) July, 1990

(D) July, 1992

  1. हेनरी फेयोल ने प्रबन्ध के कितने सिद्धांत दिये थे ?

(A) 20

(B) 5

(C) 14

(D) 10

Henry Fayol had given how many principles of management?

(A) 20

(B) 5

(C) 14

(D) 10

  1. सेबी का मुख्य कार्यालय है

(A) चेन्नई में

(B) मुंबई में

(C) दिल्ली में

(D) कोलकाता में

Head office of SEBI is in.

(A) Chennai

(B) Mumbai

(C) Delhi.

(D) Kolkata

  1. विश्व में सबसे पहले स्कन्ध विपणी की स्थापना हुई थी

(A) दिल्ली में

(B) लन्दन में

(C) जापान में

(D) अमेरिका में

The first stock exchange in the world was established in

(A) Delhi

(B) London

(C) Japan

(D) America

  1. उत्पाद की सुरक्षा एवं प्रचार की सहायता करता है

(A) ग्रेडिंग

(B) लेबलिंग

(C) पैकेजिंग

(D) ब्रांडिंग

Which of the following helps in protection and promotion of product?

(A) Grading

(B) Labelling

(C) Packaging

(D) Branding

  1. संगठन संरचना को आकार देती है

(A) प्रतिनिधिमंडल की सीमा

(B) प्रबंधन की अवधि

(C) कर्मचारियों की संख्या

(D) योजना

Which of the following gives shape to the organisation structure?

(A) Extent of Delegation

(B) Span of Management

(C) Number of Employees

(D) Planning

  1. निम्नलिखित में से कौन भारत में उपभोक्ता शिकायतों के निवारण के लिए शीर्ष निकाय है ?

(A) जिला आयोग

(B) राज्य आयोग

(C) राष्ट्रीय आयोग

(D) सर्वोच्च न्यायालय

Which of the following is the apex body for redressal of consumer grievances in India ?

(A) District Commission

(B) State Commission

(C) National Commission

(D) Supreme Court

  1. वैज्ञानिक प्रबंध कब प्रारंभ हुआ ?

(A) 1913

(B) 1832

(C) 1920

(D) 1903

When was scientific management introduced ?

(A) 1913

(B) 1832

(C) 1920

(D) 1903

  1. योजना होती है

(A) वर्तमान के लिए

(B) भविष्य के लिए

(C) भूतकाल के लिए

(D) सभी के लिए

Planning is for

(A) Present

(B) Future

(C) Past

(D) All of these

  1. कर्मचारियों का प्रशिक्षण है

(A) अनावश्यक

(B) आवश्यक

(C) अनिवार्य

(D) बिलासिता

Training of employees is

(A) Unnecessary

(B) Necessary

(C) Compulsory

(D) Luxury

  1. एक अच्छे नेता के गुण हैं

(A) शारीरिक क्षमता

(B) बौद्धिक योग्यता

(C) निर्णय शक्ति

(D) इनमें से सभी

Qualities of a good leader are

(A) Physical capacity

(B) Intelligence

(C) Decisiveness

(D) All of these

  1. पूँजी बाजार के प्रकार हैं

(A) प्राथमिक बाजार

(B) गौण बाजार

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Type(s) of capital market is/are

(A) Primary Market

(B) Secondary Market

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित किया गया

(A) 1886 में

(B) 1986 में

(C) 1996 में

(D) इनमें से कोई नहीं

Consumer Protection Act in India was passed in

(A) 1886

(B) 1986

(C) 1996

(D) None of these

  1. नियंत्रण आवश्यक है

(A) छोटे उपक्रम में

(B) मध्यम उपक्रम में

(C) बड़े उपक्रम में

(D) इनमें से सभी

Controlling is necessary in

(A) Small Enterprise

(B) Medium Enterprise

(C) Large Enterprise

(D) All of these

  1. प्रभावी सन्देशवाहन के लिए आवश्यक है।

(A) स्पष्टता

(B) शिष्टता

(C) निरन्तरता

(D) इनमें से सभी

What is necessary for effective communication ?

(A) Clarity

(B) Courtesy

(C) Continuity

(D) All of these

  1. सन्देशवाहन के प्रकार हैं

(A) लिखित

(B) ‘मौखिक

(C) औपचारिक

(D) इनमें से सभी

Type(s) of communication is/are

(A) Written

(B) Verbal

(C) Formal

(D) All of these

  1. नेता में होती है

(A) निपुणता

(B) दूरदर्शिता

(C) आत्म-विश्वास

(D) इनमें से सभी

The leader possesses

(A) Skill

(B) Foresightedness

(C) Self confidence.

(D) All of these

  1. बड़े आकार वाले उपक्रम में भारार्पण होता है।

(A) ऐच्छिक

(B) आवश्यक

(C) अनिवार्य

(D) इनमें से कोई नहीं

In a large-sized enterprise delegation is

(A) Voluntary

(B) Necessary

(C) Compulsory

(D) None of these

  1. मानव संसाधन प्रबन्ध में सम्मिलित है

(A) भती

(B) चयन

(C) प्रशिक्षण

(D) इनमें से सभी

Human Resource Management includes

(A) Recruitment

(B) Selection

(C) Training

(D) All of these

  1. संगठन के जीवन में भर्ती होती है।

(A) एक बार

(B) दो बार

(C) कभी-कभी

(D) निरन्तर

Recruitment in the life of organisation is

(A) Once

(B) Twice

(C) Occasionally

(D) Continuous

  1. अंगूरीबेल सन्देशवाहन होता है

(A) अनौपचारिक

(B) औपचारिक

(C) लिखित

(D) इनमें से सभी

Grapevine communication is

(A) Informal

(B) Formal

(C) Written

(D) All of these

  1. सन्देशवाहन प्रक्रिया के कदम / तत्व होते हैं

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 8

The steps/elements of communication process are

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 8

  1. शुद्ध कार्यशील पूँजी = चालू सम्पत्ति – …………

(A) चालू दायित्व

(B) शुद्ध दायित्व

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Net Working capital Current asset

(A) Current liabilities

(B) Net liabilities

(C) Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. वाणिज्यिक पत्र की अधिकतम अवधि होती है

(A) 3 महीने

(B) 6 महीने

(C) 12 महीने

(D) 24 महीने

The maximum duration of commercial paper is

(A) 3 months

(B) 6 months

(C) 12 months

(D) 24 months

  1. भारत में स्कन्ध विपणियों का भविष्य है

(A) उज्ज्वल

(B) अंधेरे में

(C) सामान्य

(D) कोई भविष्य नहीं

The future of stock exchanges in India is

(A) Bright

(B) In dark

(C) Ordinary

(D) No future

  1. विपणन व्यय भार है

(A) उद्योग पर

(B) व्यवसायियों पर

(C) उपभोक्ताओं पर

(D) इनमें से सभी

Marketing expenditure is burden on

(A) Industry

(B) Businessmen

(C) Consumers

(D) All of these

  1. विपणन अवधारणा का महत्व है

(A) समाज के लिए

(B) उपभोक्ताओं के लिए

(C) उत्पादक के लिए

(D) इनमें से सभी

Importance of marketing concept is for

(A) Society

(B) Consumers

(C) Producers

(D) All of these

  1. निम्नलिखित में से कौन एक विपणन मिश्रण नहीं है ?

(A) उत्पाद

(B) भौतिक वितरण

(C) उत्पाद मूल्य निर्धारण

(D) उत्पादन प्रक्रिया

Which one of the following is not a marketing mix ?

(A) Product

(B) Physical distribution

(C) Product pricing

(D) Production process

  1. कौन यह सुनिश्चित करता है कि वास्तविक परिणाम नियोजित परिणामों के अनुसार है ?

(A) नियंत्रण

(B) समन्वय

(C) योजना

(D) निर्देशन

Who ensures that actual results are in accordance with planned results?

(A) Controlling

(B) Coordinating

(C) Planning

(D) Directing

  1. वित्तीय प्रबंधन का प्राथमिक उद्देश्य है।

(A) शेयर धारक की संपत्ति को बढ़ाना

(B) धन अधिकतमीकरण

(C) इक्विटी शेयरों के बाजार मूल्य का अधिकतमीकरण

(D) इनमें से सभी

Primary aim of financial management is

(A) to maximise shareholder’s wealth

(B) wealth maximisation

(C) maximisation of market value of equity shares

(D) All of these

  1. किस तरह के संचार के स्रोत का पता लगाना मुश्किल है ?

(A) ऊपर की ओर संचार

(B) लंबवत संचार

(C) पार्श्वसंचार

(D) अनौपचारिक संचार

It is very difficult to detect source of which communication ?

(A) Upward communication

(B) Vertical communication

(C) Lateral communication

(D) Informal communication.

  1. शब्द कम्युनिसकिस भाषा से लिया गया है ?

(A) ग्रीक

(B) लैटिन

(C) चीनी

(D) अंग्रेजी

The term ‘communis’ is derived from which language?

(A) Greek

(B) Latin

(C) Chinese

(D) English

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक वातावरण का उदाहरण है ?

(A) अर्थव्यवस्था में पैसे की आपूर्ति

(B) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम

(C) देश का संविधान

(D) परिवार की संरचना

Which of the following is an example of social environment?

(A) Money supply in economy

(B) Consumer Protection Act

(C) Country’s constitution

(D) Composition of family

  1. किसका अर्थ है एक योजना, एक बॉस‘ ?

(A) आदेश की एकता

(B) दिशा की एकता

(C) गैंग प्लैंक

(D) केंद्रीकरण

What means ‘one plan, one boss’ ?

(A) Unity of command

(B) Unity of direction.

(C) Gang plank

(D) Centralisation

  1. संगठन के कल्याण और अस्तित्व के लिए प्रबंधन का कौन-सा स्तर जिम्मेदार है ?

(A) प्रबंधन का शीर्ष स्तर

(B) प्रबंधन का मध्य स्तर

(C) पर्यवेक्षी स्तर

(D) (B) और (C) दोनों

Which level of management is responsible for the welfare and survival of the organisation ?

(A) Top level of management

(B) Middle level of management

(C) Supervisory level

(D) Both (B) and (C)

  1. टेलर द्वारा दी गई वैज्ञानिक प्रबंधन की तकनीक, जिसका उद्देश्य विनिर्मित भागों और उत्पादों की अदला-बदली स्थापित करना है, को कहते हैं

(A) मेथड स्टडी

(B) मोशन स्टडी

(C) मानकीकरण

(D) डिफरेंशियल पीस वेज सिस्टम

The technique of Scientific Management given by Taylor which aims to establish interchangeability of manufactured parts and products is called

(A) Method study

(B) Motion study

(C) Standardization

(D) Differential piece wage system

  1. निम्न में से टिकाऊ उत्पाद का उदाहरण कौन नहीं है ?

(A) फर्नीचर

(B) मशीन

(C) नमक

(D) मकान

Which of the following is not an example of durable product?

(A) Furniture

(B) Machine

(C) Salt

(D) Building

  1. वैज्ञानिक प्रबन्ध से श्रमिकों के कार्य के घण्टों में होती है।

(A) वृद्धि

(B) कमी

(C) कोई प्रभाव नहीं

(D) इनमें से सभी

By scientific management, working hours of workers are

(A) increased

(B) decreased

(C) no effect

(D) all of these

  1. एक अच्छी योजना होती है।

(A) खर्चीली

(B) समय लेने वाली

(C) लोचपूर्ण

(D) संकीर्ण

A good plan is

(A) Expensive

(B) Time consuming

(C) Flexible

(D) Rigid

  1. उत्तरदायित्व होता है

(A) अधीनस्थ का

(B) अधिकारी का

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Responsibility is of –

(A) Subordinates

(B) Officers

(C) Both (A) and (B).

(D) None of these

  1. पक्षपात नहीं होता है।

(A) औपचारिक संगठन में

(B) अनौपचारिक संगठन में

(C) विभागीय संगठन में

(D) क्रियात्मक संगठन में

There is no favouritism in

(A) Formal Organisation

(B) Informal Organisation

(C) Divisional Organisation

(D) Functional Organisation

  1. किसी कर्मचारी को एक कार्य से हटाकर दूसरे कार्य पर लगाना है।

(A) हस्तान्तरण

(B) त्याग

(C) (A) और (B) दोनों

(D) सतत्

Shifting of an employee from one job to another is

(A) Transfer

(B) Resignation

(C) Both (A) and (B)

(D) Continuous.

  1. कर्मचारियों के विकास में सम्मिलित है।

(A) पदोन्नति

(B) स्थानान्तरण

(C) प्रशिक्षण

(D) इनमें से सभी

Development of employees involves

(A) Promotion

(B) Transfer

(C) Training

(D) All of these

  1. विकास का उद्देश्य है

(A) योग्यता में वृद्धि

(B) बेहतर निष्पादन

(C) पदोन्नति

(D) इनमें से सभी

Objective of development is

(A) Increase in knowledge

(B) Better performance

(C) Promotion

(D) All of these

  1. सन्देशवाहन के न्यूनतम पक्षकार होते हैं।

(A) 2

(B) 4

(C) 8

(D) 16

The minimum parties to communication are

(A) 2

(B) 4

(C) 8

(D) 16

  1. नियंत्रण प्रबन्ध का पहलू है

(A) सैद्धान्तिक

(B) व्यावहारिक

(C) मानसिक

(D) भौतिक

Controlling as the aspect of management is

(A) Theoretical

(B) Practical

(C) Mental

(D) Physical

  1. नियन्त्रण प्रबन्ध का कार्य है

(A) प्रथम

(B) अन्तिम

(C) तृतीय

(D) द्वितीय

Control as the function of management is

(A) First

(B) Last 

(C) Third

(D) Second

  1. विज्ञापन का माध्यम है

(A) नमूने

(B) प्रीमियम

(C) कैलेण्डर व डायरी

(D) प्रदर्शन

Medium of advertising is

(A) Samples

(B) Premium

(C) Calendar and diary

(D) Demonstration

  1. सबसे अधिक व्यापक क्षेत्र है

(A) ब्राण्ड का

(B) लेबलिंग का

(C) पैकेजिंग का

(D) व्यापार मार्क का

Maximum wide scope is of

(A) Brand

(B) Labelling

(C) Packaging

(D) Trademark

  1. लेबलिंग है

(A) अनिवार्य

(B) आवश्यक

(C) ऐच्छिक

(D) धन की बर्बादी

Labelling is –

(A) Compulsory

(B) Necessary

(C) Voluntary

(D) Wastage of money

  1. भारत में गैर-सरकारी संगठन है

(A) वॉइस

(B) कॉमन कॉज

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Non-governmental organisation in India is

(A) VOICE

(B) Common Cause

(C Both (A) and (B)

(D) None of these

  1. उपभोक्ता विवादों के निपटारे की अवस्था तन्त्र है

(A) एक-स्तरीय

(B) त्रि-स्तरीय

(C) द्वि-स्तरीय

(D) इनमें से कोई नहीं

The machinery for settlement of consumer disputes is

(A) One-tier

(B) Three-tier

(C) Two-tier

(D) None of these

  1. प्रबन्ध का प्रारंभ होता है

(A) नियोजन से

(B) स्टाफिंग से

(C) समन्वय से

(D) अभिप्रेरणा से

Management starts from

(A) Planning

(B) Staffing

(C) Coordination

(D) Motivation

  1. कूण्ट्स और ओडोनेल के अनुसार प्रबन्ध के मुख्य कार्य हैं

(A) 5

(B) 4

(C) 3

(D) 1

According to Koontz and O’Donnell, main management functions are

(A) 5

(B) 4

(C) 3

(D) 1

  1. वैज्ञानिक प्रबन्ध से उपभोक्ताओं को होता है

(A) लाभ

(B) नुकसान

(C) कोई प्रभाव नहीं

(D) शोषण

By scientific management, consumers are

(A) benefitted

(B) at loss

(C) not affected

(D) exploited

  1. प्रशासनिक प्रबन्ध के प्रस्तुतकर्ता थे

(A) फेयोल

(B) टेलर

(C) टैरी

(D) इनमें से कोई नहीं

The propounder of administrative management was

(A) Fayol

(B) Taylor

(C) Terry

(D) None of them

  1. वैज्ञानिक प्रबन्ध में उत्पादन होता है

(A) अधिकतम

(B) न्यूनतम

(C) सामान्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Production in scientific management is

(A) Maximum

(B) Minimum

(C) Normal

(D) None of these

  1. जॉर्ज आर. टैरी के अनुसार नियोजन के प्रकार हैं।

(A) 8

(B) 6

(C) 4

(D) 2

According to George R. Terry, types of planning are

(A) 8

(B) 6

(C) 4

(D) 2

  1. कूण्ट्ज एवं ओडोनेल के अनुसार, संगठन प्रक्रिया के कदम हैं

(A) 4

(B) 6

(C) 7

(D) 8

According to Koontz and O’Donnell, organisation steps are

(A) 4

(B) 6

(C) 7

(D) 8

  1. ……….बजट अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन आवश्यकताओं के लिए बनाए जाते हैं।

(A) सामाजिक

(B) आर्थिक

(C) वित्तीय

(D) इनमें से कोई नहीं

budgets are prepared for long-term and short-term needs.

(A) Social

(B) Economic

(C) Financial

(D) None of these

  1. बजट कितने प्रकार के होते हैं ?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 20

How many types of budget are there?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 20

  1. बैंकों में अधिविकर्ष की सुविधा उपलब्ध होती है।

(A) बचत खातों पर

(B) चालू खातों पर

(C) मियादी जमा खातों पर

(D) इनमें से सभी

Bank overdraft facilities are available on

(A) Savings Bank A/c

(B) Current A/c

(C) Term Deposit A/c

(D) All of these

  1. उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है।

(A) 15 मार्च को

(B) 15 अप्रैल को

(C) 15 जुलाई को

(D) 15 जनवरी को

Consumer Rights Day is celebrated on

(A) 15th March

(B) 15th April

(C) 15th July

(D) 15th January

  1. जिला मंच विवादों का निपटारा कर सकता है।

(A) 5 लाख रु० तक

(B) 10 लाख रु० तक

(C) 15 लाख रु० तक

(D) 20 लाख रु० तक

District Forum can settle disputes

(A) Up to Rs. 5 lakhs

(B) Up to Rs. 10 lakhs

(C) Up to Rs. 15 lakhs

(D) Up to Rs. 20 lakhs

  1. उपभोक्ता विवादों के निपटारे की अवस्था तन्त्र हैं

(A) तीन

(B) पाँच

(C) दस

(D) दो

There are machineries for settlement of consumer disputes.

(A) Three

(B) Five

(C) Ten

(D) Two

  1. राष्ट्रीय आयोग के सदस्य की अधिकतम आयु हो सकती है

(A) 60 वर्ष

(B) 65 वर्ष

(C) 70 वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

The maximum age of a member of National Commission may be

(A) 60 years

(B) 65 years

(C) 70 years

(D) None of these

  1. पितृसुलभ उच्च विकसित कम्पनियाँ पसन्द करती हैं।

(A) कम लाभांश देना

(B) अधिक लाभांश देना

(C) लाभांश पर विकास का कोई प्रभाव नहीं होता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Companies with higher growth paternal are likely to

(A) Pay lower dividends

(B) Pay higher dividends

(C) Dividends are not affected by growth consideration

(D) None of these

  1. प्रबन्ध एक पेशा है।” यह कथन है

(A) टैरी का

(B) अमेरिकन प्रबंध एसोसिएशन का

(C) फेयोल का

(D) एप्पले का

“Management is a profession.” This statement is of

(A) Terry

(B) American Management Association

(C) Fayol

(D) Appley

  1. प्रबन्ध, विज्ञान के किस रूप में है ?

(A) पूर्ण विज्ञान

(B) सरल विज्ञान

(C) अर्द्ध विज्ञान

(D) इनमें से कोई नहीं

Management is in which form of science ?

(A) Pure science

(B) Simple science

(C) Semi-science

(D) None of these.

  1. प्रबंध का कर्मचारियों को सर्वाधिक प्रेरणा देने वाला कार्य है

(A) स्टाफिंग

(B) अभिप्रेरणा

(C) संगठन

(D) नियंत्रण

Maximum incentive giving function of management to employees is

(A) Staffing

(B) Motivation

(C) Organisation

(D) Controlling

  1. किसके अनुसार “प्रबन्ध व्यक्तियों का विकास है, न कि वस्तुओं का निर्देशन” ?

(A) फेयोल

(B) एप्पले

(C) टेलर

(D) आर. सी. डेविस

According to whom, “Management is development of people, n direction of things” ?

(A) Fayol

(B) Appley

(C) Taylor

(D) R. C. Davis

  1. निम्न में से कौन प्रबन्ध का उद्देश्य नहीं है ?

(A) लाभ अर्जन

(B) संगठन का विकास

(C) रोजगार प्रदान करना

(D) नीति निर्धारण

Which of the following is not an objective of management?

(A) Profit earning

(B) Growth of organisation

(C) Providing employment

(D) Policy determination

  1. प्रबंध के कितने स्तर हैं ?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

How many levels of management are there ?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

  1. प्रबन्ध के सिद्धान्त हैं

(A) सार्वभौम

(B) लचीले

(C) सम्पूर्ण

(D) व्यावहारिक

Principles of management are

(A) Universal

(B) Flexible

(C) Absolute

(D) Behavioural

  1. शुरू में श्रमिकों द्वारा वैज्ञानिक प्रबन्ध का किया जाता था

(A) समर्थन

(B) विरोध

(C) (A) और (B) दोनों.

(D) सहायता

In the beginning scientific management was ……… .by/for workers.

(A) Favoured

(B) Opposed

(C) Both (A) and (B)

(D) Helpful

  1. वैज्ञानिक प्रबन्ध में विश्लेषण है.

(A) 25%

(B) 50%

(C) 75%

(D) इनमें से कोई नहीं

Analysis in scientific management is

(A) 25%

(B) 50%

(C) 75%

(D) None of these

  1. निम्न में से कौन नियोजन की सीमा नहीं है ?

(A) समय की बर्बादी

(B) अत्यधिक लागत

(C) कठोरता

(D) नियंत्रण का आधार

Which of the following is not a limitation of planning?

(B) Huge cost

(A) Wastage of money

(C) Rigidity

(D) Basis of control

  1. हॉलमार्क का प्रयोग किस प्रकार के उत्पादों पर किया जाता है ?

(A) बिजली के उपकरण

(B) खाद्य उत्पाद

(C) आभूषण

(D) इनमें से कोई नहीं

On which type of products is Hallmark used?

(A) Electric appliances

(B) Food products

(C) Jewellery.

(D) None of these

  1. स्टॉक एक्सचेंज मदद करता है

(A) मौजूदा प्रतिभूतियों को तरलता प्रदान करने में

(B) आर्थिक विकास में योगदान में

(C) प्रतिभूतियों का मूल्य निर्धारण में

(D) इनमें से सभी

Stock exchange helps in

(A) Providing liquidity to existing securities

(B) Contributing to economic growth

(C) Pricing of securities

(D) All of these

  1. मौजूदा शेयर का व्यापार होता है

(A) द्वितीयक बाजार में

(B) प्राथमिक बाजार में

(C) कॉल मनी मार्केट में

(D) इनमें से कोई नहीं

Trading of existing shares is done in

(A) Secondary Market

(B) Primary Market

(C) Call Money Market

(D) None of these

  1. सेबी है

(A) भारतीय प्रतिभूति और कमाई बोर्ड

(B) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड

(C) भारतीय सुरक्षा और विनिमय बोर्ड

(D) भारतीय सुरक्षा और कमाई बोर्ड

SEBI is –

(A) Securities and Earning Board of India

(B) Securities and Exchange Board of India

(C) Safety and Exchange Board of India

(D) Safety and Earning Board of India

  1. निम्न में से कौन उद्यमिता की विशेषता नहीं है ?

(A) जोखिम लेना

(B) नवाचार

(C) सृजनात्मक क्रिया

(D) प्रबन्धकीय प्रशिक्षण

Which of the following is not a characteristic of entrepreneurship?

(A) Risk taking

(B) Innovation

(C) Creative activity

(D) Managerial training

  1. विपणन मिश्रण का तत्व जो राजस्व और मुनाफा को प्रभावित करता है,

(A) उत्पाद

(B) जगह

(C) मूल्य

(D) पदोन्नति

The element of marketing mix affecting revenue and profits is

(A) Product

(B) Place

(C) Price

(D) Promotion

  1. संगठन के पदानुक्रम में निचला स्तर पर शामिल है

(B) उत्पादन प्रबंधक

(A) उपाध्यक्ष

(C) मुख्य परिचालन अधिकारी

(D) फोरमैन और पर्यवेक्षक

comprises lower level in hierarchy of the organisation.

(A) Vice-President

(B) Production Manager

(C) Chief Operating Officer

(D) Foremen and Supervisors

  1. प्रबंधन के तीन आयाम हैं। – काम, लोग और

(A) लक्ष्य

(B) संचालन

(C) समय सीमा

(D) समाज

Management has three dimensions-work, people and

(A) target

(B) operation

(C) deadline

(D) society

  1. किसके कारण स्टाफिंग महत्वपूर्ण कार्य है ?

(A) सक्षम कार्यबल

(B) मानव संसाधनों का इष्टतम उपयोग

(C) बेहतर प्रदर्शन

(D) इनमें से सभी

Staffing is an important function due to

(A) Competent workforce

(B) Optimum utilisation of human resources

(C) Better performance

(D) All of these

  1. प्रबंध का सार है

(A) नियोजन

(B) संगठन

(C) स्टाफिंग

(D) समन्वय

The essence of management is

(A) Planning

(B) Organisation

(C) Staffing

(D) Coordination

  1. निर्देशन की प्रबन्ध के किस स्तर पर आवश्यकता होती है ?

(A) उच्च

(B) मध्यम

(C) निम्न

(D) इनमें से सभी

Direction is required at what level of management?

(A) Top

(B) Middle

(C) Lower

(D) All of these

  1. नियंत्रण एक प्रक्रिया है

(A) निरन्तर

(B) चालू

(C) संयुक्त

(D) इनमें से कोई नहीं

Control is a………….. process.

(A) Continuous

(B) Current

(C) Combined

(D) None of these

  1. प्रभावी नियन्त्रण है।

(A) स्थिर

(B) पूर्व निर्धारित

(C) गत्यात्मक

(D) इनमें से सभी

Effective controlling is

(A) Static

(B) Predetermined

(C) Dynamic

(D) All of these

  1. नियंत्रण सम्बन्धित है

(A) परिणाम से

(B) कार्य से

(C) प्रयास से

(D) इनमें से कोई नहीं

Control is related to

(A) Result

(B) Function

(C) Effort

(D) None of these

  1. विपणन अवधारणा का महत्व है।

(A) समाज के लिए

(B) उपभोक्ताओं के लिए

(C) उत्पादकों के लिए

(D) इनमें से सभी

Importance of marketing concept is for

(A) Society

(B) Consumers

(C) Producers

(D) All of these

  1. अच्छे ब्राण्ड की विशेषताएँ हैं

(A) सूक्ष्म नाम

(B) स्मरणीय

(C) आकर्षक

(D) इनमें से सभी

The characteristic(s) of a good brand is/are

(A) Short name

(B) Memorable

(C) Attractive

(D) All of these

  1. राष्ट्रीय आयोग उपभोक्ता विवादों का निपटारा कर सकता है।

(A) 5 लाख रु० तक

(B) 10 लाख रु० तक

(C) 20 लाख रु० तक

(D) 1 करोड़ रु० से अधिक

National Commission can settle consumer disputes of

(A) up to Rs. 5 lakhs

(B) up to Rs. 10 lakhs

(C) up to Rs. 20 lakhs

(D) above Rs. 1 crore

  1. भारत में उद्यमिता का भविष्य है

(A) अन्धकार में

(B) उज्ज्वल

(C) कठिनाई में

(D) इनमें से कोई नहीं

The future of entrepreneurship in India is

(A) in dark

(B) bright

(C) in difficulty

(D) none of these

  1. उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रदान करता है

(A) बेरोजगारी

(B) रोजगार

(C) बेईमानी

(D) भ्रष्टाचार

Entrepreneurial development programme provides

(A) Unemployment

(B) Employment.

(C) Dishonesty

(D) Corruption

  1. भारार्पण किया जा सकता है

(A) अधिकार का

(B) उत्तरदायित्व का

(C) जवाबदेही का

(D) इनमें से कोई नहीं

Delegation can be done of

(A) Authority

(B) Responsibility

(C) Accountability

(D) None of these

Leave a Reply