Bihar Board Exam 2023 Biology Question Paper Answer Key
यहाँ आपको बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 के Biology विषय के Question Paper के साथ में Answer भी मिल जायेंगे, निचे Bihar Board Class 12th के Biology के सभी Questions का Answer Key Solution मिल जायेगा ।
Biology Class 12th Question Paper 2023 Bihar Board
Bihar Board Biology subject exam will be conducted on February 6, 2023. Here you can find Bihar board biology class 12 question paper 2023 with solution. You must have to read Bihar board previous year question paper 2023 to get good marks in Bihar board examination. Bihar Board Biology Chapter wise Question Answer : Click to view
Bihar Board Class 12th Biology Question Paper 2023
- भू- जैवरासायनिक चक्र का अर्थ है
(A) जल का चक्रण
(B) किसी पारितंत्र में ऊर्जा का चक्रण
(C) पारितंत्र में पोषक तत्वों का चक्रण
(D) पौधों तथा वातावरण के बीच गैसों का चक्रण
Biogeochemical cycling means
(A) Cycling of water
(B) Cycling of energy in an ecosystem
(C) Cycling of nutrients in an ecosystem
(D) Cycling of gases between plants and the atmosphere
- निम्नलिखित में से कौन-सा अकार्बनिक पदार्थ का उपयोग करता है ?
(A) स्वपोषी
(B) मृतोपजीवी / मृतजीवी
(C) विषमपोषी
(D) अपघटक
Which of the following utilizes inorganic materials?
(A) Autotrophs
(B) Saprophytes
(C) Heterotrophs
(D) Decomposers
- लाइकेन किनके क्रम में अग्रणी है ?
(A) जल क्रमक
(B) शैल क्रमक
(C) मरु क्रमक
(D) (B) और (C) दोनों
Lichen is pioneer in succession of
(A) Hydrosere
(B) Lithosere
(C) Xerosere
(D) Both (B) and (C)
- निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पादक नहीं है ?
(A) एगैरिकस
(B) नॉसटॉक
(C) वॉलवॉक्स
(D) स्पाइरोगाइरा
Which of the following is not a producer?
(A) Agaricus
(B) Nostoc
(C) Volvox
(D) Spirogyra
- आनुवंशिक अभियांत्रिकी में प्रतिजैविकों को प्रयुक्त किया जाता है
(A) स्वस्थ संवाहकों के चयन में
(B) चयन योग्य वर्णक के रूप में
(C) संवर्धन को संक्रमण से मुक्त रखने के लिए
(D) (A) और (C) दोनों
In genetic engineering the antibiotics are used
(A) to select healthy vectors
(B) as selectable markers
(C) to keep the cultures free of infection
(D) Both (A) and (C)
- एगारोज़ जेल पर अलग किए गए DNA के टुकड़ों को किससे रंगने के बाद देखा जा सकता है ?
(A) एनीलीन ब्लू
(B) इथीडियम ब्रोमाइड
(C) ब्रोमोफीनॉल ब्लू
(D) एसीटोकारमीन
The DNA fragments separated on an agarose gel can be visualised after staining with
(A) Aniline blue
(B) Ethidium bromide
(C) Bromophenol blue
(D) Acetocarmine
- समयुग्मक पाए जाते हैं
(A) मेढ़क में
(B) फ्यूकस में
(C) पक्षी में
(D) क्लेडोफोरा में
Isogametes are present in
(A) Frog
(B) Fucus
(C) Bird
(D) Cladophora
- टी- लिम्फोसाईट किसमें उत्पन्न होता है ?
(A) यकृत
(B) थाइमस
(C) अस्थि-मज्जा
(D) (B) और (C) दोनों
T-lymphocyte originates in
(A) Liver
(B) Thymus
(C) Bone-marrow
(D) Both (B) and (C)
- विनिमय किस अवस्था की विशेषता है ?
(A) लेप्टोटीन
(B) जाइगोटीन
(C) पैकीटीन
(D) डायाकाइनेसिस
Crossing over is characteristic of which stage?
(A) Leptotene
(B) Zygotene
(C) Pachytene
(D) Diakinesis
- निम्न में से कौन-सी अगुणित संरचना है ?
(A) युग्मनज
(B) अण्डाणु
(C) युग्मक
(D) (B) और (C) दोनों
Which one is a haploid structure in the following?
(A) Zygote
(B) Ovum
(C) Gamete
(D) Both (B) ‘and (C)
- निम्नांकित में से कौन-सी विलुप्तप्राय प्रजाति है ?
(A) निपेन्थिस
(B) टिकोमा
(C) इक्ज़ोरा
(D) (B) और (C) दोनों
Which one is an endangered species in the following?
(A) Nepenthes
(B) Tecoma
(C) Ixora
(D) Both (B) and (C)
- समकार्य संरचनाएँ किसके परिणामस्वरूप हैं ?
(A) साझा वंश
(B) अभिसारी विकास
(C) स्थिर चयन
(D) अपसारी विकास
Analogous structures are as a result of
(A) Shared ancestry
(B) Convergent evolution
(C) Stabilizing selection
(D) Divergent evolution
- जावा कपि मानव की कपाल क्षमता थी
(A) 900 c.c.
(C) 1450 c.c.
(B) 1075 c.c.
(D) 1660 c.c.
Cranial capacity of Java Apeman was
(A) 900 c.c.
(C) 1450 c.c.
(B) 1075 c.c.
(D) 1660 c.c.
- एलोपैथी किसके स्राव के कारण होता है ?
(A) नेक्टर
(B) विटामिन्स
(C) आविष
(D) फेरोमोन
Allelopathy is due to the secretion of
(A) Nectar
(B) Vitamins
(C) Toxin
(D) Pheromone
- ‘पार्थेनोजिनेसिस‘ शब्द किसके द्वारा निर्माण किया गया ?
(A) बोभेरी
(B) ओवेन
(C) सटन
(D) जोहन्सन
The term ‘parthenogenesis’ was coined by
(A) Boveri
(B) Owen
(C) Sutton
(D) Johansson
- पैरामीशियम में किस प्रकार का द्वि-विखण्डन होता है ?
(A) सरल द्विखण्डन
(B) अनुदैर्घ्य द्विखण्डन
(C) अनुप्रस्थ द्विखण्डन
(D) ओबलीक द्विखण्डन
Which type of binary fission occurs in Paramecium?
(A) Simple binary fission
(B) Transverse binary fission
(C) Longitudinal binary fission
(D) Oblique binary fission
- जब नर आकृति में मादा से भिन्न होता है तब कहलाता है।
(A) समलैंगिकता
(B) यौनद्विरूपता
(C) विषमलैंगिकता
(D) उभयलिंगता
When male differs from female in morphology, it is called
(A) Homogamy
(B) Sexual dimorphism
(C) Heterogamy
(D) Hermaphroditism
- गर्भ निरोधक गोली में मौजूद प्रोजेस्टेरॉन किस कार्य के लिए होता है ?
(A) विदलन रोकने के लिए
(B) अण्डोत्सर्ग रोकने के लिए
(C) निषेचन को रोकने के लिए
(D) (A) और (C) दोनों
Progesterone present in contraceptive pill is meant for
(A) preventing cleavage
(B) preventing ovulation
(C) preventing fertilization
(D) both (A) and (C)
- एक शुक्राणु को सीधा अण्डाणु में प्रवेश कराने की विधि है।
(A) ET
(B) ICSI
(C) GIFT
(D) ZIFT
The method of directly injecting a sperm into ovum is
(A) ET
(B) ICSI
(C) GIFT
(D) ZIFT
- एम्नियोसेन्टेसिस एक प्रक्रिया है
(A) मस्तिष्क की बीमारी को जानने की
(B) भ्रूण में किसी आनुवंशिक रोग के निर्धारण की
(C) हृदय में किसी बीमारी के निर्धारण की
(D) (A) और (C) दोनों
Amniocentesis is a process to
(A) know about the disease of brain
(B) determine any hereditary disease in the embryo
(C) determine any disease in heart
(D) both (A) and (C)
- जननांग समस्या किनके द्वारा फैलनेवाला STD है ?
(A) हेपेटाइटिस A
(B) हर्पिस विषाणु
(C) पैपीलोमा विषाणु
(D) ट्राइकोमोनास
Genital warts are due to STD spread by
(A) Hepatitis A
(B) Herpes virus
(C) Papilloma virus
(D) Trichomonas
- आवृतबीजी पौधों के भ्रूणपोष में गुणसूत्रों की सूत्रगुणता क्या होती है ?
(A) n
(B) 3n
(C) 2n
(D) (A) और (B) दोनों
What is the ploidy level of chromosomes in the endosperm of Angio spermic plant?
(A) n
(B) 3n
(C) 2n
(D) Both (A) and (B)
- मानव युग्मकों में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 21
(B) 44
(C) 23
(D) 46
How many chromosomes are there in human gametes ?
(A) 21
(B) 44
(C) 23
(D) 46
- नील हरित शैवाल किस खेत के लिए उपयोगी जैव उर्वरक हैं ?
(A) गेहूँ
(B) मकई
(C) चावल
(D) ईख
Cyanobacteria are useful biofertilizers in the field of
(A) Wheat
(B) Maize
(C) Rice
(D) Sugarcane
- कॉपर-टी किसे रोकता है ?
(A) अंडे की परिपक्वता
(B) निषेचन
(C) अंडोत्सर्ग
(D) (A) और (C) दोनों
Copper-T prevents from
(A) Egg maturation
(B) Fertilization
(C) Ovulation
(D) Both (A) and (C)
- रिट्रो विषाणु निम्न में से किस बीमारी का रोगजनक है ?
(A) फाइलेरिया
(B) सिफिलिस
(C) एड्स
(D) (B) और (C) दोनों
Retrovirus is a causal organism of which of the following diseases?
(A) Filaria
(B) Syphilis
(C) AIDS
(D) Both (B) and (C)
- बाह्यस्थाने संरक्षण का उदाहरण है।
(A) बीज बैंक
(C) पवित्र उपवन
(B) राष्ट्रीय उद्यान
(D) जंतु उद्यान
An example of ex-situ conservation is
(A) Seed bank
(B) National park
(C) Sacred groves
(D) Zoological park
- ग्राफियन पुटक पाया जाता है।
(A) नर मानव के वृषण में
(B) पौधों के अण्डाशय में
(C) मानव यकृत में
(D) मादा मानव के अण्डाशय में
Graafian follicle is found in
(A) Testes of human male
(B) Ovaries of plants
(C) Liver of human being
(D) Ovaries of human female
- पौधों में शाकनाशी प्रतिरोधी जीन है
(A) Bt
(B) Ct
(C) Mt
(D) Gst
Herbicide resistant gene in plant is
(A) Bt
(B) Ct
(C) Mt
(D) Gst
- ‘सुनहरा धान‘ ऐसा चावल है जो समृद्ध है
(A) आयरन में
(B) β -कैरोटीन में
(C) लाइसीन में
(D) विटामिन सी में
‘Golden rice’ is a rice variety rich in
(A) Iron
(B) β-carotene
(C) Lysine
(D) Vitamin C
- जीन अभिव्यक्ति का नियंत्रण किनके स्तर पर होता है ?
(A) प्रतिलेखन
(B) अनुवादन
(C) डीएनए प्रतिकृति
(D) (A) और (B) दोनों
Control of gene expression takes place at the level of
(A) Transcription
(B) Translation
(C) DNA replication
(D) Both (A) and (B)
- RNA के किस रूप की संरचना त्रिपर्णी जैसी होती है ?
(A) mRNA
(B) rRNA
(C) hnRNA
(D) tRNA
Which form of RNA has a structure resembling clover leaf?
(A) mRNA
(B) rRNA
(C) hnRNA
(D) tRNA
- केन्द्रक प्रतिरोपण तकनीक की खोज किनके द्वारा की गई थी ?
(A) ग्रिफिथ
(B) गुर्डोन
(C) ब्रिग्स
(D) इयान विलमट
Nuclear transplantation technique was discovered by
(A) Griffith
(B) Gurdon
(C) Briggs
(D) Ian Wilmut
- DNA तथा RNA समान हैं
(A) द्विगुणन में सक्षम होने के नाते
(B) समान शर्करा होने के कारण
(C) न्यूक्लियोटाइड के बहुलक होने के नाते
(D) समान पाइरीमिडीन क्षार होने के कारण
DNA and RNA are similar in
(A) Being capable to replicate
(B) Having similar sugars
(C) Being polymers of nucleotides
(D) Having similar pyrimidine bases
- प्रथम स्तनपायी किस युग में दिखाई दिया ?
(A) परमियन
(B) त्रिएसिक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
First mammal appeared in which period of era ?
(A) Permian
(B) Triassic
(C) Tertiary
(D) None of these
- ऑटोसोमल प्राथमिक नॉन-डिसजंक्शन के कारण होनेवाला रोग है
(A) दात्र कोशिका अरक्तता
(B) क्लाइनफेल्टर सिण्ड्रोम
(C) टर्नर सिण्ड्रोम
(D) डाउन्स सिंड्रोम
A disease caused by an autosomal primary non-disjunction is
(A) Sickle cell anaemia
(B) Klinefelter’s syndrome
(C) Turner’s syndrome
(D) Down’s syndrome
- द्विसंकर परीक्षार्थ संकरण अनुपात क्या है ?
(A) 1:1
(B) 7:1:1:7
(C) 1:1:1:1
(D) 1:7:7:1
What is dihybrid test cross ratio?
(A) 1:1
(B) 7:1:1:7
(C) 1:1:1:1
(D) 1:7:7:1
- पानी में ई. कोलाई की उच्च मात्रा संकेतक है
(A) वाहित मलजल प्रदूषण का
(B) पानी की कठोरता का
(C) औद्योगिक प्रदूषण का
(D) जल में क्लोरीन का होना
High amount of E.coli in water is an indicator of
(A) Sewage pollution
(B) Hardness of water
(C) Industrial pollution
(D) Presence of chlorine in water
- फोटोकेमिकल स्मॉग में कौन हमेशा उपस्थित रहता है ?
(A) CO2
(B) O3
(C) SO2
(D) CH4
Which is always present in photochemical smog ?
(A) CO2
(B) O3
(C) SO2
(D) CH4
- सैनिटरी लैंडफिल को किनके विकल्प के रूप में अपनाया गया था ?
(A) खुला जलता हुआ ढेर
(B) सुपोषण
(C) वाहित मल जल
(D) जैव- आवर्धन
Sanitary landfill was adopted as the substitute for
(A) Open-burning dumps
(B) Eutrophication
(C) Sewage
(D) Biomagnification
- अभिकर्मक जो ELISA परीक्षण में उपयुक्त होता है,
(A) पॉलीमेरेज़
(B) पेरॉक्सिडेज़
(C) लाइगेज़
(D) इंडोन्युक्लिएज
Reagent used in ELISA test is
(A) Polymerase
(B) Peroxidase
(C) Ligase
(D) Endonuclease
- एक ट्यूमर उत्प्रेरक प्लाज्मिड जिसका व्यापक रूप से पारजीबी पौधों के उत्पादन में उपयुक्त किया जाता है, वह है
(A) बैसीलस थूरीजिएंसिस
(B) एग्रोबैक्टेरियम ट्यूमीफेसियेंस
(C) स्टेफाइलोकोक्कस औरीयस
(D) ई. कोलाई.
A tumour inducing plasmid widely used in the production of transgenic plants is that of
(A) Bacillus thuringiensis
(B) Agrobacterium tumefaciens
(C) Staphylococcus aureus
(D) E. coli
- सैटेलाइट डीएनए एक उपयोगी साधन है।
(A) लिंग निर्धारण का
(B) अंग संवर्धन का
(C) फोरेंसिक विज्ञान का
(D) ऊतक संवर्धन का
Satellite DNA is a useful tool of
(A) Sex determination.
(B) Organ culture
(C) Forensic science
(D) Tissue culture
- विभिन्नताएँ अर्द्धसूत्री विभाजन के दौरान उजागर होती हैं
(A) विनिमय के कारण
(B) स्वतंत्र संकलन के कारण
(C) सहलग्नता के कारण
(D) (A) और (B) दोनों
Variations appear during meiosis due to
(A) Crossing over
(B) Independent assortment.
(C) Linkage
(D) Both (A) and (B)
- मानस अभयारण्य अवस्थित है
(A) असम में
(B) बिहार में
(C) गुजरात में
(D) राजस्थान में
Manas Sanctuary is located in
(A) Assam
(B) Bihar
(C) Gujarat
(D) Rajasthan
- निम्नांकित में से कौन-सा प्रतिबंधन एंजाइम नहीं है ?
(A) Eco RI
(B) Bam HI
(C) Hind III
(D) पेक्टिनेज़
Which of the following is not a restriction enzyme?
(A) Eco RI
(B) Bam HI
(C) Hind III
(D) Pectinase
- आनुवंशिकतः संशोधित फसलों का उत्पादन किया जा सकता है।
(A) सूक्ष्म प्रजनन द्वारा
(B) पार प्रजनन द्वारा
(C) पुनर्योगज डीएनए प्रौद्योगिकी द्वारा
(D) कायिक संकरण द्वारा
Genetically modified crops can be produced by
(A) Micropropagation
(B) Cross breeding
(C) Recombinant DNA technology
(D) Somatic hybridization
- प्याज़ में प्रवर्धन होता है
(A) पत्तियों द्वारा
(B) प्रकंद द्वारा
(C) बीज द्वारा
(D) बल्ब द्वारा
Onion is propagated through
(A) Leaves
(B) Rhizome
(C) Seeds
(D) Bulbs
- हीमोकोरियल अपरा निम्नांकित में से किसमें पाया जाता है ?
(A) बिल्ली में
(B) कुत्तों में
(C) मानव में
(D) घोड़ों में
Hemochorial placenta is found in which of the following?
(A) Cat
(B) Dog
(C) Humans
(D) Horse
- निम्नलिखित में से कौन-सा एक व्यवस्थित कीटनाशक है ?
(A) एंड्रिन
(B) फूडैन
(C) मैलैथिऑन
(D) पैराथीयोन
Which one in the following is a systematic insecticide?
(A) Endrin
(B) Furadan
(C) Malathion
(D) Parathion
- ग्लूकोज़ को अल्कोहल में बदलने वाला एंजाइम है
(A) इंवरटेज़
(B) लाइपेज़
(C) ज़ाइमेज
(D) डायस्टेज
The enzyme that converts glucose into alcohol is
(A) Invertase
(B) Lipase
(C) Zymase
(D) Diastase
- अपशिष्ट जल के BOD का अनुमान किनकी मात्रा को मापकर लगाया जाता है ?
(A) ऑक्सीजन की खपत
(B) ऑक्सीजन निकास
(C) जैव निम्नीकरणीय कार्बनिक पदार्थ
(D) कुल जैविक (कार्बनिक) पदार्थ
BOD of waste water is estimated by measuring the amount of
(A) Oxygen consumption
(B) Oxygen evolution
(C) Biodegradable organic matter
(D) Total organic matter.
- मेमोरी कोशिका का निर्माण किनसे होता है ?
(A) मोनोसाइट्स
(B) लिम्फोसाइट्स
(C) इयोसीनोफिल्स
(D) न्यूट्रोफिल्स
Memory cells are formed from
(A) Monocytes
(B) Lymphocytes
(C) Eosinophils
(D) Neutrophils
- निम्नलिखित में से कौन-सी आनुवंशिक बीमारी नहीं है ?
(A) सिस्टिक फाइब्रोसिस
(B) हीमोफीलिया
(C) क्रेटीनिज्म
(D) थैलासीमिया
Which of the following is not a hereditary disease?
(A) Cystic fibrosis
(B) Haemophilia
(C) Cretinism
(D) Thalassaemia
- निम्नलिखित में से किस समूह में अगुणित पादप शरीर होता है ?
(A) आवृतबीजी
(B) अनावृतबीजी
(C) टेरिडोफाइट्स
(D) ब्रायोफाइट्स
Which of the following groups have haploid plant body?
(A) Angiosperms
(B) Gymnosperms
(C) Pteridophytes
(D) Bryophytes
- ‘पिस्टीलेट‘ शब्द का प्रयोग किया जाता है
(A) द्विलिंगी पुष्प के लिए
(B) एकलिंगी स्त्री-पुष्प के लिए
(C) एकलिंगी नर-पुष्प के लिए
(D) स्टैमीनेट पुष्प के लिए
The term ‘Pistillate’ is used for
(A) Bisexual flower
(B) Unisexual female flower
(C) Unisexual male flower
(D) Staminate flower
- जलमग्न पौधों में रंध्र रहते हैं
(A) दोनों सतहों पर बराबर
(B) ऊपरी सतह पर
(C) किसी भी सतह पर नहीं होते हैं
(D) निचली सतह पर
In submerged plants, the stomata lie on
(A) Equally on both surfaces
(B) Upper surface
(C) Not on any surface
(D) Lower surface
- सोमाक्लोन विविधता किनके द्वारा प्राप्त की जाती है ?
(A) ऊतक संवर्धन
(B) गामा किरणें
(C) उभय मिश्रण
(D) रासायनिक उत्परिवर्तजन
Somaclonal variations are obtained through
(A) Tissue culture
(B) Gamma rays
(C) Amphimixis
(D) Chemical mutagens
- रानी मधुमक्खी निषेचित अंडे से उत्पन्न होती है तथा इसका लार्वा खाता है
(A) शहद
(B) पराग
(C) रॉयल जेली
(D) सूक्ष्मजीव
The queen honeybee arises from a fertilized egg and its larva feeds on
(A) Honey
(B) Pollen
(C) Royal jelly
(D) Microbes
- कुक्कुट चेचक का कारण है
(A) जीवाणु
(B) बाह्य परजीवी
(C) विषाणु
(D) अंतः परजीवी
Fowl pox is caused by
(A) Bacteria
(B) Ectoparasites
(C) Virus
(D) Endoparasites
- स्वबहुगुणिता कृत्रिम रूप से प्रेरित की जा सकती है
(A) कॉलचिन द्वारा
(B) क्लोरोफॉर्म द्वारा
(C) कॉलचिसीन द्वारा
(D) क्लोरोक्विन द्वारा
Autopolyploid can be induced artificially by
(A) Colchine
(B) Chloroform
(C) Colchicine
(D) Chloroquine
- भोजन की विषाक्तता किनके कारण होती है ?
(A) राइजोबियम
(B) एजोटोबैक्टर
(C) लैक्टोबैसीलस
(D) क्लोस्ट्रिडीयम
Food poisoning is caused by
(A) Rhizobium
(B) Azotobacter
(C) Lactobacillus
(D) Clostridium
- रक्त में प्रतिरक्षी किनके द्वारा स्रावित होते हैं
(A) मोनोसाइट्स.
(B) न्यूट्रोफिल्स
(C) लिम्फोसाइट्स
(D) बेसोफिल्स
The antibodies in the blood are secreted by
(A) Monocytes
(B) Neutrophils
(C) Lymphocytes
(D) Basophils
- निम्नांकित में से कौन-सा समस्यात्मक जलीय जंगली घास है ?
(A) जलकुंभी
(B) ट्रापा
(C) एजोला
(D) वोल्फिया
Which one is the problematic aquatic weed in the following?
(A) Eichhornia
(B) Trapa
(C) Azolla
(D) Wolffia
- बूँद संक्रमण क्या है ?
(A) सिफिलिस
(B) टेटनस
(C) टायफाइड
(D) निमोनिया
What is droplet infection?
(A) Syphilis
(B) Tetanus
(C) Typhoid
(D) Pneumonia
- Eco RI प्रतिबंधन एंजाइम डीएनए के किस अनुक्रम को काटता है ?
(A) – GTATATC –
(B) –AAGCTT–
(C) – AAGTTC–
(D) –GAATTC–
Restriction enzyme Eco RI cleaves DNA at which sequence ?
(A) – GTATATC –
(B) –AAGCTT–
(C) – AAGTTC–
(D) –GAATTC–
- ऑर्थोट्रॉपस बीजाण्ड निम्नांकित में से किसमें पाया जाता है ?
(A) पॉलीगोनम
(B) पाइसम सटाइवम
(C) सोलेनम निग्रम
(D) हिलएंथस अनुअस
Orthotropous ovule is found in which of the following?
(A) Polygonum
(B) Pisum sativum
(C) Solanum nigrum
(D) Helianthus annuus
- शुक्राणु का संचलन किनके द्वारा होता है ?
(A) एक्रोसोम
(B) मध्य भाग
(C) शीर्ष
(D) पूँछ
Movement of sperm is done by
(A) Acrosome
(B) Middle piece
(C) Head
(D) Tail
- निम्नांकित में से किसमें रंध्र तथा जड़ों का अभाव रहता है ?
(A) ड्रेसीना
(B) मार्सीलिया
(C) हाइड्रीला
(D) जलकुंभी
Stomata and roots are lacking in which of the following?
(A) Dracaena
(B) Marsilea
(C) Hydrilla
(D) Eichhornia
- मृदूजलीय तालाब में उर्वरक डाले जाने से क्या होता है ?
(A) जलीय जंतुओं में वृद्धि
(B) मछलियों की आबादी में कमी
(C) जलीय पौधों की मृत्यु
(D) सुपोषण
What will happen when fertilizer is added to freshwater pond?
(A) Increase in aquatic animals
(B) Decrease in fish population
(C) Death of hydrophytic plants
(D) Eutrophication