भगत सिंह की जीवनी

अमर शहीद भगतसिंह आधुनिक भारतीय इतिहास की एक पवित्र स्मृति हैं । भारत राष्ट्र के लोकमानस में उनकी युवा छवि अमिट होकर बस गई है । देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर देनेवाले हजारों लोगों तथा लाखों स्वाधीनता सेनानियों की प्रेरणा और उत्सर्गपूर्ण कार्यों के वे स्थाई प्रतीक और प्रतिनिधि हैं । उनके कार्यों और उनके बलिदान ने जनता के हृदय में सदा सुलगती रहनेवाली राष्ट्रीयता की ज्योतिर्मयी चेतना का निर्माण किया है। राष्ट्रीयता, देशभक्ति, क्रांति और युवाशक्ति के वे प्रेरणापुंज प्रतीक हैं । यह अमर पद उन्होंने लगभग तेईस वर्षों में ही हासिल कर लिया था ।

 

भगत सिंह का परिचय

  • जन्म : 28 सितंबर 1907 ।
  • शहादत : 23 मार्च 1931(शाम 7:33 मिनट पर ‘लाहौर षड्यंत्र केस  में फाँसी)।
  • जन्म-स्थान : बंगा चक्क, न० 105, गुगैरा बाँच, वर्तमान लावलपुर  (पाकिस्तान)।
  • पैतृक गाँव : खटकड़कलाँ, पंजाब।
  • माता-पिता : विद्यावती एवं सरदार किशन सिंह ।
  • परिवार : संपूर्ण परिवार स्वाधीनता सेनानी । पिता और चाचा अजीत  सिंह लाला लाजपत राय के सहयोगी । अजीत सिंह को मांडले जेल में देश निकाला दिया गया था। बाद में विदेशों में जाकर मुक्तिसंग्राम का संचालन करने लगे। छोटे चाचा सरदार स्वर्ण सिंह भी जेल गए और जेल की यातनाओं के कारण 1910 में उनका निधन हुआ। भगत सिंह की शहादत के बाद उनके भाई कुलबीर सिंह और कुलतार सिंह को देवली कैंप जेल में रखा गया था जहाँ वे 1946 तक रहे । पिता अनेक बार जेल गए।
  • शिक्षा : पहले चार साल की प्राइमरी शिक्षा अपने गाँव बंगा में । फिर लाहौर के डी० ए० वी० स्कूल से वर्ग  नौ तक की पढ़ाई की। बाद में नेशनल कॉलेज, लाहौर से एफ० ए० किया, बी० ए० के दौरान पढ़ाई छोड़ दी और क्रांतिकारी दल में शामिल हो गए।

भगत सिंह की रचना

  • अनुवाद : शचींद्रनाथ सान्याल की पुस्तक ‘बंदी जीवन’ और ‘डॉन बीन की आत्मकथा’
  • लेख एवं टिप्पणियाँ : विश्वप्रेम (कलकत्ता के मतवाला में 1924 में प्रकाशित हिंदी लेख), ‘युवक’ (मतवाला में 1924 में प्रकाशित हिंदी लेख), मैं नास्तिक क्यों हूँ (1930-31), अछूत समस्या, विद्यार्थी और राजनीति, सत्याग्रह और हड़तालें, बम का दर्शन, भारतीय क्रांति का आदर्श

भगत सिंह के बारे में कुछ प्रश्न

1. विश्वप्रेम के लेखक कौन थे ?

Ans : भगत सिंह

2. युवक, के लेखक कौन थे ?

Ans : भगत सिंह

3. मै नास्तिक क्योँ हूँ, के लेखक कौन थे?

Ans : भगत सिंह

4. सत्याग्रह और हड़तालें, के लेखक कौन थे ?

Ans : भगत सिंह

5. बम का दर्शन, के लेखक कौन थे ?

Ans : भगत सिंह

Leave a Reply