बालकृष्ण भट्ट की जीवनी

बालकृष्ण भट्ट आधुनिक हिंदी गद्य के आदि निर्माताओं और उन्नायक रचनाकारों में एक हैं । वे भारतेंदु युग के प्रमुख साहित्यकारों में से हैं। वे हिंदी के प्रारंभिक युग के प्रमुख और महान पत्रकार, निबंधकार तथा हिंदी की आधुनिक आलोचना के प्रवर्तकों में अग्रगण्य हैं । बालकृष्ण भट्ट गद्यकार थे। सामयिक समस्याओं पर उन्होंने जमकर लिखा है 

बालकृष्ण भट्ट का परिचय

  • बलकृष्ण भट्ट का जन्म : 23 जून, 1844
  • बलकृष्ण भट्ट का निधन : 20 जुलाई 1914
  • बलकृष्ण भट्ट का निवास – स्थान  : इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
  • बलकृष्ण भट्ट का माता-पिता : पार्वती देवी एवं बेनी प्रसाद भट्ट
  • पिता एक व्यापारी थे और माता एक सुसंस्कृत महिला जिन्होंने बालकृष्ण भट्ट के मन में अध्ययन की रुचि एवं लालसा जगाई।
  • बलकृष्ण भट्ट का शिक्षा : प्रारंभ में संस्कृत का अध्ययन, 1867 में प्रयाग के मिशन स्कूल से एंट्रेंस की परीक्षा दी।
  • बलकृष्ण भट्ट का वृत्ति – 1869 से 1875 तक प्रयाग के मिशन स्कूल में अध्यापन । 1885 में प्रयाग के सी० ए० वी० स्कूल में संस्कृत का अध्यापन । 1888 में प्रयाग की कायस्थ पाठशाला इंटर कॉलेज में अध्यापक

बालकृष्ण भट्ट की रचना

  • उपन्यास रहस्य कथा, नूतन ब्रह्मचारी, सौ अजान एक सुजान, गुप्त वैरी, रसातल यात्रा, उचित दक्षिणा, हमारी घड़ी, सद्भाव का अभाव
  • नाटक पद्मावती, किरातार्जुनीय, वेणी संहार, शिशुपाल वध, नल दमयंती या दमयंती स्वयंवर, शिक्षादान, चंद्रसेन, सीता वनवास, पतित पंचम, मेघनाद वध, कट्टर सूम की एक नकल, वृहन्नला, इंगलैंडेश्वरी और भारत जननी, भारतवर्ष और कलि, दो दूरदेशी, एक रोगी और एक वैद्य, रेल का विकट खेल, बालविवाह आदि ।
  • प्रहसन जैसा काम वैसा परिणाम, नई रोशनी का विष, आचार विडंबन आदि।
  • निबंध 1000 के आस-पास निबंध जिनमें सौ से ऊपर बहुत महत्त्वपूर्ण । ‘भट्ट निबंधमाला’ नाम से दो खंडों में एक संग्रह प्रकाशित।

बालकृष्ण भट्ट के बारे में कुछ प्रश्न

  1. रहस्य कथाउपन्यास के उपन्यासकर कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. नूतन ब्रह्मचारी उपन्यास के उपन्यासकर कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. सौ अजान एक सुजान उपन्यास के उपन्यासकर कौन है?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. गुप्त वैरी उपन्यास के उपन्यासकर कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. रसातल यात्रा उपन्यास के उपन्यासकर कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. उचित दक्षिणा उपन्यास के उपन्यासकर कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. हमारी घड़ी उपन्यास के उपन्यासकर कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. सद्भाव का अभावउपन्यास के उपन्यासकर कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. पद्मावती के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. किरातार्जुनीय के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. वेणी संहार के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. शिशुपाल वध के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. नल दमयंती या दमयंती स्वयंवर के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. शिक्षादान के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. चंद्रसेन के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. सीता वनवास के लेखक कौन है ?

Ans -बालकृष्ण भट्ट

  1. पतित पंचम के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. मेघनाद वध के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. कट्टर सूम की एक नकल के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. वृहन्नला के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. इंगलैंडेश्वरी और भारत जननी के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. भारतवर्ष और कलि के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. दो दूरदेशी के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. एक रोगी और एक वैद्य के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. रेल का विकट खेल के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. बालविवाह के लेखक कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. जैसा काम वैसा परिणाम के रचनाकर कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. नई रोशनी का विष के रचनाकर कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. आचार विडंबन के रचनाकर कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट

  1. भट्ट निबंधमाला के निबंधकार कौन है ?

Ans – बालकृष्ण भट्ट