व्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय

12th Economics Chapter 1 Objective in Hindi : Here you can find class 12th economics Objective questions for board exam 2023. व्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 Economics chapter 1 in hindi. important question website

Class 12 Economics Chapter 1 Objective Questions in Hindi

  1. निम्न में से कौन-सी आर्थिक क्रियाएँ अर्थशास्त्र की अध्ययन सामग्री के अन्तर्गत सम्मिलित की जाती हैं ?

(A) असीमित आवश्यकताओं से जुड़ी आर्थिक क्रियाएँ

(B) सीमित साधनों से जुड़ी आर्थिक क्रियाएँ

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C) (A) और (B) दोनों

  1. निम्न में से किन आधार स्तम्भ पर आर्थिक समस्याओं का ढाँचा खड़ा है ?

(A) असीमित आवश्यकताओं

(B) सीमित साधन

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C) (A) और (B) दोनों

  1. माइक्रोज’ जिसका अर्थ छोटा होता है, निम्न में से कौन-सा शब्द है ?

(A) अरवी

(B) ग्रीक

(C) जर्मन

(D) अंग्रेजी

उत्तर (B) ग्रीक

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) मनुष्य की आवश्यकताएँ अनन्त होती हैं

(B) साधन सीमित होते हैं

(C) दुर्लभता की समस्या चयन को जन्म देती है

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर (C) दुर्लभता की समस्या चयन को जन्म देती है

  1. आर्थिक क्रियाओं के अध्ययन के सन्दर्भ में अर्थशास्त्र को दो शाखाओं-व्यष्टि और समष्टि में किस अर्थशास्त्री ने विभाजित किया ?

(A) मार्शल

(B) रिकार्डो

(C) रैगनर फ्रिश

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (D) इनमें से कोई नहीं

  1. व्यष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता हैं ?

(A) व्यक्तिगत इकाई

(B) आर्थिक समग्र

(C) राष्ट्रीय आय

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (D) इनमें से कोई नहीं

  1. साधन की प्रमुख विशेषताएँ कौन-सी हैं ?

(A) यह मानव आवश्यकताओं की तुलना में सीमित हैं

(B) इनका वैकल्पिक प्रयोग सम्भव है

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C) (A) और (B) दोनों

  1. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या कौन-सी है ?

(A) साधनों का आवण्टन

(B) साधनों का कुशलतम उपयोग

(C) आर्थिक विकास

(D) इनमें से सभी

उत्तर (D) इनमें से सभी

  1. आर्थिक क्रियाओं के निम्न में से कौन-से प्रकार हैं ?

(A) उत्पादन

(B) उपयोग

(C) विनिमय व निवेश

(D) इनमें से सभी

उत्तर (D) इनमें से सभी

  1. आर्थिक समस्या मूलतः किस तथ्य की समस्या है ?

(A) चुनाव की

(B) उपभोक्ता चयन की

(C) फर्म चयन की

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (A) चुनाव की

  1. अर्थव्यवस्था को वर्गीकृत किया जा सकता है :

(A) पूँजीवादी के रूप में

(B) समाजवादी के रूप में

(C) मिश्रित के रूम में

(D) इनमें से सभी

उत्तर (D) इनमें से सभी

  1. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र का सह-अस्तित्व होता है ?

(A) पूँजीवादी

(B) समाजवादी

(C) मिश्रित

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C) मिश्रित

  1. एक समाजवादी अर्थव्यवस्था का मूल उद्देश्य होता है :

(A) अधिकाधिक उत्पादन

(B) आर्थिक स्वतन्त्रता

(C) मुनाफा कमाना

(D) अधिकतम लोक कल्याण

उत्तर (D) अधिकतम लोक कल्याण

  1. किस अर्थव्यवस्था में कीमत तन्त्र के आधार पर निर्णय लिये जाते हैं ?

(A) समाजवादी

(B) पूँजीवादी

(C) मिश्रित

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (B) पूँजीवादी

  1. उत्पादन सम्भावना वक्र का ढाल गिरता है :

(A) बायें से दायें

(B) दायें से बायें

(C) ऊपर से नीचे

(D) नीचे से ऊपर

उत्तर (C) ऊपर से नीचे

  1. उत्पादन सम्भावना वक्र :

(A) अक्ष की ओर नतोदर होती हैं

(B) अक्ष की ओर उन्नतोदर होती हैं

(C) अक्ष के समान्तर होती हैं

(D) अक्ष के लम्बवत् होती हैं

उत्तर (A) अक्ष की ओर नतोदर होती हैं

  1. उस वक्र का नाम बताएँ जो आर्थिक समस्या दर्शाता है :

(A) उत्पादन वक्र

(B) माँग वक्र

(C) उदासीनता वक्र

(D) उत्पादन सम्भावना वक्

उत्तर (D) उत्पादन सम्भावना वक्र

  1. समष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत निम्न में किसका अध्ययन किया जाता है ?

(A) राष्ट्रीय आय

(B) पूर्ण रोजगार

(C) कुल उत्पादन

(D) इनमें से सभी

उत्तर (D) इनमें से सभी

  1. व्यष्टि अर्थशास्त्र की शाखाएँ कौन-सी हैं ?

(A) वस्तु कीमत निर्धारण

(B) साधन कीमत निर्धारण

(C) आर्थिक कल्याण

(D) इनमें से सभी

उत्तर (D) इनमें से सभी

  1. उत्पादन के निम्न में कौन-से साधन हैं ?

(A) भूमि

(B) श्रम

(C) पूँजी

(D) इनमें से सभी

उत्तर (D) इनमें से सभी

  1. किसने कहा कि “अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है” ?

(A) मार्शल

(B) रॉबिन्स

(C) एडम स्मिथ

(D) जे. के. मेहता

उत्तर (C) एडम स्मिथ

  1. अर्थशास्त्र चयन का तर्कशास्त्र है” किसने कहा है ?

(A) हिक्स

(B) कीन्स

(C) रॉबिन्स

(D) मार्शल

उत्तर (C) रॉबिन्स

  1. व्यष्टि अर्थशास्त्र में सम्मिलित होती है :

(A) व्यक्तिगत इकाई

(B) छोटे-छोटे इकाई

(C) व्यक्तिगत मूल्य निर्धारण

(D) इनमें से सभी

उत्तर (D) इनमें से सभी

  1. अर्थशास्त्र के जनक कौन थे ?

(A) जे. बी. से

(B) माल्थस

(C) एडम स्मिथ

(D) जॉन रॉबिन्सन

उत्तर (C) एडम स्मिथ

  1. अर्थशास्त्र की कल्याण सम्बन्धी परिभाषा के जन्मदाता थे :

(A) एडम स्मिथ

(B) मार्शल

(C) रॉबिन्स

(D) सैम्युल्सन

उत्तर (B) मार्शल

  1. सबसे पहले ‘माइक्रो’ शब्द का प्रयोग करने वाले हैं ?

(A) मार्शल

(B) बोल्डिंग

(C) कीन्स

(D) रैगनर फ्रिश

उत्तर (D) रैगनर फ्रिश

  1. किसके अनुसार अर्थशास्त्र मानव कल्याण का विज्ञान है ?

(A) ए. मार्शल

(B) पॉल सैम्युल्सन

(C) जे. एस. मिल

(D) एडम स्मिथ

उत्तर (A) ए. मार्शल

  1. निम्नलिखित में कौन उत्पत्ति का साधन नहीं है ?

(A) भूमि

(B) श्रम

(C) मुद्रा

(D) पूँजी

उत्तर (C) मुद्रा

  1. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या है

(A) क्या उत्पादन हो

(B) कैसे उत्पादन हो

(C) उत्पादित वस्तु का वितरण कैसे हो

(D) इनमें से सभी

उत्तर (D) इनमें से सभी

  1. उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है

(A) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में

(B) आय विश्लेषण में

(C) समष्टि अर्थशास्त्र में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (A) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में

Leave a Reply