विधुत चुम्बकीय तरंगे
Class 12 Physics Chapter 8 Objective in Hindi : Here you can find class 12th physics Objective questions for board exam 2024. विधुत चुम्बकीय तरंगे objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12 physics chapter 8 in Hindi. important question website
12th Physics Chapter 8 Objective Questions in Hindi
1. किसके लिए तरंगदैर्य का मान अधिकतम है ?
(A) रेडियो तरंग
(B) एक्स किरणें
(C) पराबैंगनी
(D) अवरक्त किरणें
2. इनमें से किसका तरंगदैर्घ्य न्यूनतम है:
(A) X-किरणें
(B) Y-किरणें
(C) माइक्रो तरंग
(D) रेडियो तरंग
3. माइक्रो तरंग की आवृत्ति परास है :
(A) 3 x 108 – 4 x 104
(B) 7.5 x 104 – 3.8 x 1011
(C) 3 x 1021 – 3 x 1018
(D) 3 x 1011– 3 x 1018
4. लाल रंग की तरंगदैर्घ्य परास (मी० में) होता है :
(A) 6.2 x 10-7 – 7.5 x 10-7
(B) 5.9 x 10-7 – 6.2 x 10-7
(C) 4 x 10-7-4.5 x 10-7
(D) 5 x 10-7 – 5.7 x 10-7
5. हरा रंग के तरंगदैर्घ्य परास ( मीटर में ) होता है –
(A) 4 x 10-7_ 4.5 x 10-7
(B) 4.5 x 10-7-5 x 10-7
(C) 5 x 10-7 – 5.7 x 10-7
(D) इनमें से कोई नहीं
6. विधुत चुम्बकत्व के नियमानुसार प्रकाश की निर्वात् में चाल सभी जड़त्वीय निर्देशतंत्रों में होगी –
(A) समान
(B) अलग-अलग
(C) अनिश्चित
(D) इनमें से कोई नहीं
7. मैक्सवेल समीकरण चार नियमों को निरूपित करता है। इनमें मैक्सवेल-एम्पियर नियम संबंधित करता है –
(A) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को कुल धारा से
(B) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को कुल विस्थापन धारा से
(C) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को धारा से
(D) इनमें से कोई नहीं
8. विस्थापन धारा का मात्रक है –
(A) A
(B) Am
(C) OmA
(D) J
9. प्रयोगशालाओं को बैक्टीरिया से मुक्त कराने में उपयोग की जाती है –
(A) अल्ट्रावायलेट किरणें
(B) अवरक्त किरणें
(C) दृश्य प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं
10. विधुत-चुम्बकीय तरंग में विधुतीय एवं चुम्बकीय क्षेत्रों के बीच कलान्तर होता है –
(A) 0
(B)
(C) π
(D) कुछ भी
11. अवरक्त किरणें इन क्षेत्रों के मध्य स्थित हैं –
(A) रेडियो तरंगों एवं सूक्ष्म तरंगों
(B) सूक्ष्म तरंगों एवं दृश्य प्रकाश के बीच
(C) दृश्य प्रकाश एवं पराबैगनी क्षेत्र के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
12. निम्न में से किसकी तरंग लंबाई न्यूनतम होती है ?
(A) एक्स-रे
(B) रेडियो-तरंग
(C) गामा-रे
(D) टेलीविजन-तरंग
13. विधूत चुम्बकीय क्षेत्र में ऊर्जा घनत्व u हो तो :
(A) μ E2
(B) u μ E
(C) u μ B
(D) इनमें से कोई नहीं
14. विधुत चुम्बकीय तरंग में वैद्युत ऊर्जा νE तथा चुम्बकीय ऊर्जा uB हों तो :
(A) uE < uB
(B) uE = uB
(C) uE > uB
(D) इनमें से कोई नहीं
15. चुम्बकीय क्षेत्र (B) तथा विधुत क्षेत्रE के अनुपात (B/E) का मात्रक होता है :
(A) ms-1
(B) sm-1
(C) ms
(D) ms-2
16. निम्नांकित में किसे महत्तम बेधन क्षमता है ?
(A) X-किरणें
(B) कैथोड किरणें
(C) α-किरणें
(D) γ-किरणें
17. निर्वात में संचरित विधुत-चुंबकीय क्षेत्र को निम्नलिखित समीकरणों से व्यक्त किया जाता है E = E०(sinωt – kx); B = B०sin(ωt – kx), तब :
(A) E०ω = B०k
(B) E०B० = ωk
(C) E०k = B०ω
(D) इनमें से कोई नहीं
18. एक्स-किरण की आवृत्ति परास कौन सही है ?
(A) 3 x 1021-3 x 1018
(B) 3 x 1018 – 3 x 1016
(C) 3 x 108 – 3 x 1012
(D) इनमें से कोई नहीं
19. रेडियो तरंग की आवृत्ति परास है :
(A) 3 x 1016 – 7.5 x 1014
(B) 7.5 x 1014 – 3.8 x 1014
(C) 3 x 108 – 3 x 1018
(D) 3 x 104 – 3 x 102
20. ऐसी रेडियो तरंगें जिनकी आवृत्ति टेलीविजन सिग्नल से ज्यादा होती है कही जाती है –
(A) माइक्रोवेव
(B) x-rays
(C) γ-rays
(D) इनमें से कोई नहीं
21. बहुमुल्य नगों (पत्थरों) की पहचान में कौन-सहायक होती है ?
(A) अल्ट्राभायलेट किरण
(B) अवरक्त किरणें
(C) X-rays
(D) इनमें से कोई नहीं
22. गामा-किरणों की आवृत्ति परास हर्ट्ज में है :
(A) 3 x 1021-3 x 1018
(B) 3 x 108 – 3 x 104
(C) 3.8 x 104 -3 x 1011
(D) 3 x 1016 – 7.5 x 1014
23. विधुत्-चुम्बकीय तरंगों की उत्पत्ति इनके द्वारा होती है –
(A) एक त्वरित आवेश
(B) एक स्थिर आवेश
(C) अनावेशित आवेश
(D) गतिशील आवेश
24. का विमा-सूत्र है –
(A) [L2T-2]
(B) [L-2T2]
(C) [LT-1]
(D) [L-1T]
25. माइक्रोतरंग वे विधुत्-चुम्बक तरंग है जिनकी आवृत्ति परास है –
(A) माइक्रो हर्ट्ज
(B) मेगा हर्ट्ज
(C) जिगा हर्ट्ज
(D) हर्ट्ज हैं।
26. त्वरित आवेश उत्पन्न करती है –
(A) α-किरणें
(B) γ-किरणें
(C) β-किरणें
(D) विधुत्-चुम्बकीय तरंगें
27. इनमें से किस विधुत्-चुम्बकीय तरंग स्पेक्ट्रम का सबसे लघु तरंगदैर्घ्य होता है –
(A) माइक्रो तरंग
(B) पराबैंगनी
(C) x-किरण
(D) γ-किरणें
28. विधुत्-चुम्बकीय तरंग होता है –
(A) अनुदैर्घ्य
(B) अनुप्रस्थ
(C) प्रगामी तरंग
(D) इनमें से कोई नहीं
29. इनमें से कौन-सा अवरक्त तरंगदैर्घ्य है ?
(A) 10-4 से०मी०
(B) 10-2 से०मी०
(C) 10-6 से०मी०
(D) 10-7 से०मी०
30. यदि X-किरणें, γ-किरणें तथा पराबैंगनी किरणों की आवृत्तियाँ क्रमशःa,b तथाc हों तब –
(A) a < b, b < c
(B) a > b, b > c
(C) a > b, b < c
(D) a < b, b > c