नाभिक

Class 12th Physics Chapter 13 Objective in Hindi : Here you can find class 12th physics Objective questions for board exam 2024. नाभिक objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12th physics chapter 13 in Hindi. important question website

12th Physics Chapter 13 Objective Questions in Hindi

1. विधुत या चुम्बकीय क्षेत्र निम्न में से किसे त्वरित नहीं करता है ?

(A) इलेक्ट्रॉन

(B) प्रोटॉन

(C) न्यूट्रॉन

(D) α-कण

2. एक रेडियोसमस्थानिक की अर्द्धआयु 5 वर्ष है। 15 वर्षों में क्षय होने वाले पदार्थ का अंश होगा:

(A) 1/15

(B) 1/8

(C) 7/8

(D) 14/15

3. निम्नलिखित युग्मों में कौन समभारिक युग्म है ?

(A) 1H1 और 1H2

(B) 1H2 और 1H3

(C) 6C12 और 6C13

(D) 15P30 और 14Si30

4. γ-किरणों की उच्च बेधन शक्ति का कारण है

(A) कम तरंगदैर्घ्य

(B) अधिक तरंगदैर्घ्य

(C) आवेश का न होना

(D) अधिक आवेश का होना

5. निम्नलिखित में कौन विधुत्चुम्बकीय तरंग वाले गुण का है ?

(A) अल्फा-किरणें

(B) बीटा-किरणें

(C) गामाकिरणें

(D) इनमें से कोई नहीं

6. γ-किरणों को होता है

(A) शून्य आवेश और शून्य द्रव्यमान

(B) एकांक धन आवेश और शून्य द्रव्यमान

(C) एकांक ऋण आवेश और शून्य-द्रव्यमान

(D) शून्य आवेश और परिमित द्रव्यमान

7. निम्नलिखित विधुत्चुम्बकीय तरंगों में किसका तरंगदैर्ध्य सबसे छोटा होता है ?

(A) अवरक्त किरणें

(B) दृश्य प्रकाश किरणें

(C) गामाकिरणें

(D) रेडियो तरंगें

8. जब कोई रेडियोसक्रिय तत्त्व α-कण उत्सर्जित करता है, तो इसका द्रव्यमान संख्या

(A) बढ़ती है; परन्तु परमाणु संख्या घटती है

(B) घटती है तथा इसकी परमाणु संख्या भी घटती है

(C) घटती है; परन्तु परमाणु-संख्या बढ़ती है

(D) वही रहती है; परन्तु परमाणु-संख्या घटती है

9. β-किरणें विक्षेपित होती हैं

(A) गुरुत्वाकर्षण-क्षेत्र में

(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र में

(C) केवल विधुतीय क्षेत्र में

(D) चुम्बकीय एवं विधुतीय क्षेत्र दोनों में

10. निम्नलिखित में से किसकी भेदनक्षमता महत्तम है ?

(A) x-किरणों का

(B) कैथोड किरणों का

(C) α-किरणों का

(D) γ-किरणों का

11. β-किरणें तेजी से चलने वाले

(A) प्रोटॉन हैं

(B) न्यूट्रॉन है

(C) इलेक्ट्रॉन हैं

(D) इनमें से कोई नहीं

12. रेडियो न्यूक्लाइड के अपक्षय नियतांक के व्युत्क्रम को कहा जाता है

(A) अर्धायु

(B) कुल आयु

(C) औसतआयु

(D) इनमें से कोई नहीं

13. फौसिल के उम्र की गणना की जाती है

(A) गामा-किरणों के अवशोषण द्वारा

(B) कार्बन डेटिंग द्वारा

(C) क्रोमोसोमों की संख्या की गिनती करके

(D) इनमें से कोई नहीं

14. नाभिकीय विखण्डन के आविष्कारक थे

(A) रदर-फोर्ड

(B) क्यूरी

(C) बेक्युरेल

(D) हॉन तथा स्ट्राशमैन

15. सूर्य ऊर्जा की अत्यधिक परिमाण विमुक्त करता है, इस प्रक्रिया को कहते हैं

(A) संलयन

(B) विखण्डन

(C) दहन

(D) द्रवण

16. यदि Δm नाभिक का द्रव्यमान हास है,M नाभिक का द्रव्यमान है तथा A परमाणु द्रव्यमान है, तो पैकिंग प्रैक्शन बराबर होंगे

(A) Δm/A

(B) Δm/M

(C) Δmc2

(D) इनमें से कोई नहीं

17. इनमें गामाकिरणों की तरंग लम्बाई है

(A) 0.07 Å

(B) 0.7 Å

(C) 7 Å

(D) इनमें से कोई नहीं

18. α-कण पर आवेश होता है

(A) 9.6 x 10-10 e.s.u.

(B) 9.6 x 1020 कूलम्ब

(C) 9.6 x 1010 e.m.u.

(D) इनमें से कोई नहीं

19. निम्नलिखित में से किस क्षय में परमाणु संख्या बढ़ जाती है ?

(A) α-decay

(B) β+-decay

(C) βdecay

(D) γ-decay

20. निम्नलिखित में से किस क्षय में परमाणु संख्या समान रह जाती है ?

(A) α-decay

(B) β+-decay

(C) β–decay

(D) γ-decay

21. रेडियोसक्रियता की इकाई है

(A) जूल

(B) MeV .

(C) a.m.u.

(D) क्यूरी

22. न्यूक्लियर घनत्व का क्रम होता है

(A) 103

(B) 1017

(C) 106

(D) इनमें से कोई नहीं

23. किसी तत्त्व के दो समस्थानिकों के नाभिकों में अवश्य है

(A) न्यूट्रॉन की समान संख्या

(B) प्रोटॉन की समान संख्या

(C) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन की समान संख्या

(D) प्रोटॉन की असमान संख्या

24. जब एक रेडियोसक्रिय परमाणु β-कण उत्सर्जित करता है तब इसका परमाणु भार

(A) नहीं बदलेगा

(B) बदल जाएगा

(C) 2 से बदल जाएगा

(D) 4 से बदल जाएगा

25. स्थायी नाभिकों के N/Z का मान होता है

(A) 1 – 1.6

(B) 1.6 – 2.0

(C) 3.0 – 4.0

(D) 4.0

26. क्षय गुणांक की S.I. इकाई है

(A) हर्ट्ज

(B) मीटर

(C) प्रति मीटर

(D) कुछ नहीं

27. जीवाश्म की आयु पता की जाती है

(A) कार्बन डेटिंग से

(B) x-ray से

(C) गामा किरण से

(D) लेजर से

28. सौर ऊर्जा का स्रोत है

(A) न्यूक्लियर विखंडन

(B) न्यूक्लियर संलयन

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) कोई नहीं

29. प्रथम नाभिकीय अभिक्रिया किसके द्वारा की गई ?

(A) चॉडविक

(B) आइंस्टीन

(C) पाऊली

(D) रदरफोर्ड

30. इनमें कौन आवेश रहित है ?

(A) अल्फा कण

(B) बीटा कण

(C) फोटॉन कण

(D) प्रोटॉन

 

Leave a Reply