हिंदी मॉडल प्रश्न पत्र बिहार बोर्ड 2022

  1. जे0 कृष्णमूर्ति की रचना कैसी है ?

(A) अर्थशास्त्र

(B) तर्कशास्त्र

(C) शिक्षा शास्त्र

(D) चिकित्सा शास्त्र

Ans

  1. जूठनक्या है ?

(A) आत्मकथा

(B) आलोचना

(C) एकांकी

(D) कहानी

Ans

  1. ईद का चाँद होनामुहावरे का अर्थ क्या होगा ?

(A) बहुत दिनों पर दिखना

(B) नहीं आना

(C) गायब हो जाना

(D) परेशान होना

Ans

  1. अंधे की लकड़ीमुहावरे का अर्थ क्या है ?

(A) एकमात्र सहारा

(B) कमजोर होना

(C) असहाय होना

(D) लकड़ी के सहारे चलना

Ans

  1. अधजल गगरी छलकत जाएलोकोक्ति का अर्थ क्या होगा ?

(A) आवश्कता से अधिक प्रदर्शन करना

(B) गगरी भरी होना

(C) प्रदर्शन न करना

(D) गगरी खाली होना

Ans

  1. नाच न जाने आँगन टेढ़ालोकोक्ति का अर्थ क्या है ?

(A) बहाना करना

(B) नर्तकी

(C) बयानबाजी करना

(D) नृत्य करना

Ans

  1. तीन तेरह होनामुहावरे का अर्थ क्या होगा ?

(A) तितर-बितर होना

(B) संकट आ जाना

(C) परेशान होना

(D) दस तीन तेरह

Ans

  1. हीराशब्द कौन संज्ञा है ?

(A) द्रव्यवाचक

(B) जातिवाचक

(C) समूहवाचक

(D) भाववाचक

Ans

  1. बुढ़ापाशब्द कौन संज्ञा है ?

(A) भाववाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) जातिवाचक

(D) द्रव्यवाचक

Ans

  1. काशीशब्द कौन संज्ञा है ?

(A) जातिवाचक

(B) भाववाचक

(C) द्रव्यवाचक

(D) व्यक्तिवाचक

Ans

  1. सभाशब्द कौन संज्ञा है ?

(A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) समूहवाचक

(D) द्रव्यवाचक

Ans

  1. मनुष्यशब्द कौन संज्ञा है ?

(A) व्यक्तिवाचक

(B) समूहवाचक

(C) जातिवाचक

(D) भाववाचक

Ans

  1. सजावटशब्द कौन संज्ञा है ?

(A) भाववाचक

(B) समूहवाचक

(C) द्रव्यवाचक

(D) जातिवाचक

Ans

  1. शब्दका पर्यायवाची क्या होगा ?

(A) निनाद

(B) नाद

(C) ध्वनि

(D) इनमें से सभी

Ans

  1. गंगाशब्द का पर्यायवाची क्या होगा ?

(A) मंदाकिनी

(B) महाकाय

(C) अनंत

(D) सागर

Ans

  1. सुन्दरका पर्यायवाची क्या होगा?

(A) ललित

(B) तरु

(C) कुरूप

(D) कुन्दन

Ans

  1. राजाशब्द का पर्यायवाची क्या होगा ?

(A) नृप

(B) भूप

(C) नृपति

(D) उपर्युक्त सभी

Ans

  1. पयशब्द का पर्यायवाची क्या होगा ?

(A) पानी

(B) दूध

(C) तालाब

(D) जल

Ans

  1. सूर्यशब्द का पर्यायवाची क्या होगा ?

(A) प्रकाश

(B) किरण

(C) भास्कर

(D) अनल

Ans

  1. संवत्शब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा ?

(A) सं + वत

(B) सम् + वत

(C) स् + मवत

(D) सन् + वत

Ans

  1. सदाचारशब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा ?

(A) सद् + आचार

(B) सदा + चार

(C) सत् + आचार

(D) सदा + आचार

Ans

  1. नायकशब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा ?

(A) नै + अक

(B) ने + अक

(C) निः + अक

(D) ना + यक

Ans

  1. उद्गमशब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा ?

(A) उत् + आगम

(B) उत् + गम

(C) उत + आगम्

(D) उद् + गम

Ans

  1. परीक्षाशब्द का संधि-विच्छेद क्या है ?

(A) परि + इक्षा

(B) परी + ईक्षा

(C) परी + इक्छा

(D) परि + ईक्षा

Ans

  1. हताहतशब्द का संधि-विच्छेद क्या है ?

(A) हता + हत

(B) हत + आहत

(C) हत + हत

(D) हताह + त

Ans

  1. सभाशब्द क्या है ?

(A) पुंल्लिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans

  1. आत्माशब्द क्या है ?

(A) स्त्रीलिंग

(B) उभयलिंग

(C) पुंल्लिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans

  1. जीशब्द क्या है ?

(A) पुंल्लिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans

  1. आयुशब्द क्या है ?

(A) पुंल्लिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans

  1. परीक्षाशब्द क्या है ?

(A) पुंल्लिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans

  1. महिमाशब्द क्या है ?

(A) पुंल्लिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans

  1. उपवनशब्द में उपसर्ग क्या है ?

(A) उप

(B) ऊप

(C) अप

(D) उ

Ans

  1. प्रतिनिधिशब्द में उपसर्ग क्या है ?

(A) प्रति

(B) प्रत

(C) धि

(D) प्रतिनी

Ans

  1. सुकर्मशब्द में उपसर्ग क्या है ?

(A) सू

(B) सु

(C) सुक

(D) सुकर

Ans

  1. आनंदितशब्द में प्रत्यय क्या है ?

(A) दित

(B) इत

(C) दित्

(D) इत्

Ans

  1. टिकाऊशब्द में प्रत्यय क्या है ?

(A) अऊ

(B) आऊ

(C) ऊ

(D) उ

Ans

  1. पढ़ाईशब्द में प्रत्यय क्या है ?

(A) आई

(B) ढाई

(C) ढाइ

(D) अई

Ans

  1. आकाशशब्द का विलोम क्या होगा ?

(A) गगन

(B) नक्षत्र

(C) अंबर

(D) पाताल

Ans

  1. पुरस्कारशब्द का विलोम क्या होगा ?

(A) दण्ड

(B) सम्मान

(C) पारिश्रमिक

(D) अपमान

Ans

  1. कृपाशब्द का विलोम क्या होगा ?

(A) करूणा

(B) दया

(C) आशीर्वाद

(D) कोप

Ans

  1. अर्वाचीनशब्द का विलोम क्या होगा?

(A) प्राचीन

(B) आधुनिक

(C) नवीन

(D) अधुनातन

Ans

  1. कृतज्ञशब्द का विलोम क्या होगा ?

(A) कृतार्थ

(B) निन्दक

(C) कृतघ्न

(D) प्रत्युपकार

Ans

  1. स्थावरशब्द का विलोम क्या होगा ?

(A) देर तक

(B) जंगम

(C) स्थायी

(D) टिकाऊ

Ans

  1. धनहीनशब्द कौन समास है ?

(A) कर्मधारय

(B) तत्पुरूष

(C) द्वन्द्व

(D) बहुव्रीहि

Ans

  1. त्रिदेवशब्द कौन समास है ?

(A) तत्पुरूष

(B) द्विगु

(C) कर्मधारय

(D) द्वन्द्व

Ans

  1. भाई-बहनशब्द कौन समास है ?

(A) कर्मधारय

(B) द्वन्द्व

(C) बहुव्रीहि

(D) तत्पुरूष

Ans

  1. स्वर्ग प्राप्तशब्द कौन समास है ?

(A) तत्पुरूष

(B) द्वन्द्व

(C) द्विगु

(D) अव्ययीभाव

Ans

  1. पिताम्बरशब्द कौन समास है ?

(A) तत्पुरूष

(B) बहुव्रीहि

(C) द्वन्द्व

(D) अव्ययीभाव

Ans

  1. आजीवनशब्द कौन समास है ?

(A) कर्मधारय

(B) द्विगु

(C) अव्ययीभाव

(D) तत्पुरूष

Ans

  1. अपमानशब्द का विशेषण क्या होगा ?

(A) अपमानी

(B) अपमानित

(C) अपमानकारी

(D) अपमानहीन

Ans

  1. रोमांचशब्द का विशेषण क्या होगा ?

(A) रोमांचित

(B) रोमांचकारी

(C) रोमांचशील

(D) रोमांचणीय

Ans

  1. भूगोलशब्द का विशेषण क्या होगा ?

(A) भूगोलकारी

(B) भौगोलिक

(C) भूगोलवादी

(D) भूगोलिक

Ans

  1. शिवशब्द का विशेषण क्या होगा ?

(A) शैव

(B) शनु

(C) शिवि

(D) शिवानी

Ans

  1. सप्ताहशब्द का विशेषण क्या होगा ?

(A) सप्ताहांत

(B) सप्तेह

(C) साप्ताहिक

(D) साप्ताहीक

Ans

  1. संपादकशब्द का विशेषण क्या होगा ?

(A) संपादकीय

(B) संपादन

(C) संपादकी

(D) संपादकीन

Ans

  1. सर्वनामके कितने भेद होते हैं ?

(A) तीन

(B) पाँच

(C) छ:

(D) आठ

Ans

  1. वर्तमान कालके कितने भेद होते हैं ?

(A) पाँच

(B) आठ

(C) तीन

(D) दस

Ans

  1. का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) तालु

(B) ओष्ठ

(C) दंत

(D) कंठ

Ans

  1. का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) मूर्द्धा

(B) तालू

(C) कंठ

(D) दंत

Ans

  1. आर्ट ऑफ कनवरसेशनकहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है ?

(A) भारत

(B) यूरोप

(C) अफ्रीका

(D) कनाडा

Ans

  1. गाँव का घरशीर्षक कविता के कवि कौन हैं ?

(A) ज्ञानेन्द्रपति

(B) रघुवीर सहाय

(C) अशोक वाजपेयी

(D) जयशंकर प्रसाद

Ans

  1. सौ अजान एक सुजानशीर्षक उपन्यास के लेखक कौन हैं ?

(A) रघुवीर सहाय

(B) मोहन राकेश

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) जयप्रकाश नारायण

Ans

  1. बोलने से मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता हैयह किसने कहा है ?

(A) बेन जॉनसन

(B) मार्क जॉनसन

(C) नील जॉनसन

(D) लिन जॉनसन

Ans

  1. बिशनीकौन है ?

(A) मानक की बहन

(B) मानक की भाभी

(C) मानक की चाची

(D) मानक की माँ

Ans

  1. लेखकशब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(A) लेखनीय

(B) लेखिका

(C) रचयिता

(D) लेखीका

Ans

  1. अभिनेताशब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(A) नायिका

(B) अभिनेत्री

(C) सहनायिका

(D) अभिनेताइन

Ans

  1. पृथ्वी को धारण करने वालाके लिए एक शब्द क्या है ?

(A) आकाशपिण्ड

(B) भूकम्प

(C) पार्थिक

(D) महीधर

Ans

  1. मृग जैसे नेत्रों वालीके लिए एक शब्द क्या है ?

(A) मृगनयन

(B) मृगनयनी

(C) नयनाभिराम

(D) कमलनयन

Ans

  1. अज्ञेयका पूरा नाम क्या है ?

(A) सच्चिदानंद हीरानंद

(B) सच्चिदानंद हीरानंद वातास्यान

(C) सच्चिदानंद हीरानंद वाताशयन

(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय

Ans

  1. मुक्तिबोधका पूरा नाम क्या है ?

(A) दयानन्द माधव

(B) गजानन माधव मुक्तिबोध’

(C) गजानन्द माधब

(D) देवानंद माधव

Ans

  1. जिसका जन्म बाद में हुआ हो‘-वह क्या कहलाता है ?

(A) अग्रज

(B) कनिष्ठ

(C) अनुज

(D) ज्येष्ठ

Ans

  1. निम्न में शुद्ध शब्द कौन है ?

 (A) प्रशन

(B) स्वर्ग

(C) पुसतक

(D) अनधेरा

Ans

  1. निम्न में शुद्ध शब्द कौन है ?

(A) बालमीकि

(B) वाल्मीकी

(C) वाल्मीकि

(D) बाल्मीकी

Ans

  1. जिससे किसी बात के न होने का बोध हो‘ – उसे क्या कहते हैं ?

(A) निषेधवाचक

(B) विधिवाचक

(C) आज्ञावाचक

(D) संदेहवाचक

Ans

  1. निम्न में शुद्ध शब्द कौन है ?

(A) प्रधानाचार्य

(B) प्रधानाचर्य

(C) प्रधानचार्य

(D) परधानाचार्य

Ans

  1. निम्न में से शुद्ध शब्द कौन है ?

(A) प्रियदरशी

(B) प्रियदर्सी

(C) प्रियेदर्शी

(D) प्रियदर्शी

Ans

  1. निम्न में शुद्ध शब्द कौन है ?

(A) विकल्प

(B) विकलप

(C) वीकल्प

(D) बिकल्प

Ans

  1. किसी काम में दखल देना‘-क्या कहलाता है ?

(A) हस्तक्षेप

(B) कर्मशील

(C) कर्महीन

(D) दखलकार्य

Ans

  1. जानने की इच्छा रखने वाला‘-क्या कहलाता है ?

(A) जिज्ञासा

(B) जिज्ञासु

(C) जिजीविषा

(D) जानकार

Ans

  1. वन में चरने वालाक्या कहलाता है ?

(A) जीव

(B) जानवर

(C) वनचर

(D) बनचर

Ans

  1. गुण-दोष विवेचकक्या कहलाता है ?

(A) विवेचक

(B) आलोचक

(C) निन्दक

(D) गुण-दोष रहित

Ans

  1. अज्ञेयका जन्म कब हुआ था ?

(A) 1911 ई०

(B) 2011 ई0

(C) 1811 ई0

(D) 1850 ई0

Ans

  1. नामवर सिंह का जन्म कब हुआ था ?

(A) 1927 ई०

(B) 1827 ई०

(C) 1727 ई०

(D) 1627 ई०

Ans

  1. निम्न में से प्रेम के पीरके कवि कौन हैं ?

(A) तुलसीदास

(B) सूरदास

(C) जायसी

(D) कबीरदास

Ans

  1. निम्न में से कौन राष्ट्रकविहैं ?

(A) नागार्जुन

(B) विद्यापति

(C) दिनकर

(D) बिहारीलाल

Ans

  1. आचार्य रामचंद्र शुक्ल की नजर में बालकृष्ण भट्ट क्या थे ?

(A) साहित्य के एडीसन

(B) लोकनायक

(C) विश्वशिक्षक

(D) भाषा के डिक्टेटर

Ans

  1. निम्न में से लोक नायकशब्द किनके लिए प्रयोग किया जाता है ?

(A) प्रेमचंद

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) नागार्जुन

(D) फणीश्वरनाथ रेणु’

Ans

  1. निम्न में से ब्रजराज कुँवरकौन हैं ?

(A) राम

(B) बलराम

(C) कृष्ण

(D) नन्द

Ans

  1. सूरसागरके रचनाकार कौन हैं ?

(A) तुलसीदास

(B) सूरदास

(C) कबीरदास

(D) जायसी

Ans

  1. कड़बकमें कौन बात पायी जाती है ?

(A) प्रेम की महिमा

(B) ईश्वर की महिमा

(C) मानव की महिमा

(D) दानव की महिमा

Ans

  1. नामवर सिंह के गुरू कौन थे ?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) रामचन्द्र शुक्ल

(C) रामविलास शर्मा

(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी

Ans

  1. कामायनीके रचयिता कौन हैं ?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) नागार्जुन

(C) निराला

(D) महादेवी वर्मा

Ans

  1. हँसते हुए मेरा अकेलापनहिन्दी साहित्य की कौन विधा है ?

(A) डायरी

(B) यात्रा-वृत्तान्त

(C) आत्मकथा

(D) शब्द-चित्र

Ans

  1. निम्न में से गद्य कविता कौन है ?

(A) अधिनायक

(B) हार-जीत

(C) गाँव का घर

(D) प्यारे नन्हें बेटे को

Ans

  1. भूषणकिस रस के महान कवि हैं ?

(A) श्रृंगार रस

(B) हास्य रस

(C) वीर रस

(D) वीभत्स रस

Ans

  1. ओ सदानीरानिबंध किस नदी को आधार बनाकर लिखा गया है ?

(A) गंगा नदी

(B) यमुना नदी

(C) कोसी नदी

(D) गंडक नदी

Ans

  • जायसीकिस काल-खंड के कवि हैं ?

(A) आदिकाल

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल

(D) आधुनिक काल

Ans

  1. संत तुलसीदास कैसे कवि हैं ?

(A) समन्वयवादी

(B) रहस्यवादी

(C) पृथकतावादी

(D) छायावादी

Ans

  1. किस कहानी का शीर्षक गैंग्रीनथा ?

(A) उसने कहा था

(B) रोज

(C) रस्सी का टुकड़ा

(D) तिरिछ

Ans

  1. नारी और नर एक ही द्रव्य की ढली दो प्रतिमाएँ हैं।‘ – किस पठित पाठ की उक्ति है ?

(A) ओ सदानीरा

(B) सिपाही की माँ

(C) शिक्षा

(D) अर्धनारीश्वर

Ans

Leave a Reply