Hindi Class 12 Chapter 9 Objective
12th Hindi Chapter 9 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. Jan jan ka chehra ek objective questions is very important for bihar board exam 2022. जन जन का चेहरा एक के रचयिता मुक्तिबोध है
जन जन का चेहरा एक
- गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म कब हुआ था ?
(A) 13 नवंबर 1917 को
(B) 11 सितंबर 1918 को
(C) 22 अक्टूबर 1917 को
(D) 15 दिसंबर 1920 को
Ans – (A) 13 नवंबर 1917 को
- मुक्तिबोध की मां का क्या नाम था ?
(A) पुतलीबाई
(B) पार्वतीबाई
(C) अंबिकाबाई
(D) राधाबाई
Ans – (B) पार्वतीबाई
- मुक्तिबोध ने किस का संपादन किया ?
(A) आजादी
(B) नया खून
(C) कर्मवीर
(D) सरस्वती
Ans – (B) नया खून
- कौन सी कृति मुक्तिबोध की है ?
(A) चांद का मुंह टेढ़ा है
(B) रास्ता इधर से हैं
(C) खंडिता
(D) द्रोपदी
Ans – (D) द्रोपदी
- जन जन का चेहरा एक के रचनाकार हैं ?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) अज्ञेय
(C) रघुवीर सहाय
(D) ज्ञानेंद्रपति
Ans – (A) गजानन माधव मुक्तिबोध
- मुक्तिबोध की कविता है –
(A) गांव का घर
(B) जन जन का चेहरा एक हैं
(C) उषा
(D) पुत्र वियोग
Ans – (B) जन जन का चेहरा एक हैं
- ‛नए साहित्य का सौंदर्यशास्त्र’ के लेखक हैं –
(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(B) मुक्तिबोध
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) डॉ नगेंद्र
Ans – (B) मुक्तिबोध
- कामायनी: एक पुनर्विचार के रचयिता है –
(A) डॉ नगेंद्र
(B) डॉ रामविलास शर्मा
(C) मुक्तिबोध
(D) नंददुलारे वाजपेई
Ans – (C) मुक्तिबोध
- मुक्तिबोध के पिता का क्या नाम था ?
(A) ऋतुराज मुक्तिबोध
(B) सुंदर राज मुक्तिबोध
(C) माधव राज मुक्तिबोध
(D) गजराज मुक्तिबोध
Ans – (C) माधव राज मुक्तिबोध
- कौन सी रचना मुक्तिबोध की नहीं है ?
(A) नई कविता का आत्मसंघर्ष
(B) बिहारी : पूर्वमूल्यांकन
(C) कामायनी : एक पुनर्विचार
(D) भूरी-भूरी खाक धूल
Ans – (B) बिहारी : पूर्वमूल्यांकन
- मुक्तिबोध किस सप्तक के कवि थे ?
(A) तार सप्तक
(B) दूसरा सप्तक
(C) तीसरा सप्तक
(D) चौथा सप्तक
Ans – (A) तार सप्तक