Hindi Class 12 Chapter 9 Objective

Hindi Class 12 Chapter 9 Objective Bihar Board : Jan jan ka chehra ek  Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective question for Bihar board exam. जन-जन का चेहरा एक objective question is very important for Bihar board exam 2024. Jan jan ka chehra ek objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 9 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.

जन जन का चेहरा एक

1. गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म कब हुआ था ?

(A) 13 नवंबर 1917 को

(B) 11 सितंबर 1918 को

(C) 22 अक्टूबर 1917 को

(D) 15 दिसंबर 1920 को

Ans – (A) 13 नवंबर 1917 को

2. मुक्तिबोध की मां का क्या नाम था ?

(A) पुतलीबाई

(B) पार्वतीबाई

(C) अंबिकाबाई

(D) राधाबाई

Ans – (B) पार्वतीबाई

3. मुक्तिबोध ने किस का संपादन किया ?

(A) आजादी

(B) नया खून

(C) कर्मवीर

(D) सरस्वती

Ans – (B) नया खून

4. कौन सी कृति मुक्तिबोध की है ?

(A) चांद का मुंह टेढ़ा है

(B) रास्ता इधर से हैं

(C) खंडिता

(D) द्रोपदी

Ans – (D) द्रोपदी

5. जन जन का चेहरा एक के रचनाकार हैं ?

(A) गजानन माधव मुक्तिबोध

(B) अज्ञेय

(C) रघुवीर सहाय

(D) ज्ञानेंद्रपति

Ans – (A) गजानन माधव मुक्तिबोध

6. मुक्तिबोध की कविता है –

(A) गांव का घर

(B) जन जन का चेहरा एक हैं

(C) उषा

(D) पुत्र वियोग

Ans – (B) जन जन का चेहरा एक हैं

7. ‛नए साहित्य का सौंदर्यशास्त्र’ के लेखक हैं –

(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(B) मुक्तिबोध

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) डॉ नगेंद्र

Ans – (B) मुक्तिबोध

8. कामायनी: एक पुनर्विचार के रचयिता है –

(A) डॉ नगेंद्र

(B) डॉ रामविलास शर्मा

(C) मुक्तिबोध

(D)  नंददुलारे वाजपेई

Ans – (C) मुक्तिबोध

9. मुक्तिबोध के पिता का क्या नाम था ?

(A) ऋतुराज मुक्तिबोध

(B) सुंदर राज मुक्तिबोध

(C) माधव राज मुक्तिबोध

(D) गजराज मुक्तिबोध

Ans – (C) माधव राज मुक्तिबोध

10. कौन सी रचना मुक्तिबोध की नहीं है ?

(A) नई कविता का आत्मसंघर्ष

(B) बिहारी : पूर्वमूल्यांकन

(C) कामायनी : एक पुनर्विचार

(D) भूरी-भूरी खाक  धूल

Ans – (B) बिहारी : पूर्वमूल्यांकन

11. मुक्तिबोध किस सप्तक के कवि थे ?

(A) तार सप्तक

(B) दूसरा सप्तक

(C) तीसरा सप्तक

(D) चौथा सप्तक

Ans – (A) तार सप्तक

12. मुक्तिबोध का जन्म हुआ था-

(A) रामगढ़

(B) भोपाल

(C) श्योपुर

(D) वाराणसी

Ans – (C) श्योपुर

13. मुक्तिबोध ने एम. ए. किस विषय से किया था ?

(A) अंग्रेजी

(B) इतिहास

(C) हिन्दी

(D) भूगोल

Ans – (C) हिन्दी

14. मुक्तिबोध ने किस पत्र का सम्पादन किया था ?

(A) नया खून

(B) नया सवेरा

(C) नया रंग

(D) नया जमाना

Ans – (A) नया खून

15. विराट प्रकाश के साथ किसकी ज्वाला एक है ?

(A) क्रान्ति की

(B) संघर्ष की

(C) हुंकार की

(D) शोषण की

Ans – (A) क्रान्ति की

16. ‘जन-जन का चेहरा एक’ शीर्षक कविता के कवि हैं-

(A) शमशेर बहादुर सिंह

(B) रघुवीर सहाय

(C) ज्ञानेन्द्रपति

(D) गजानन माधव मुक्तिबोध’

Ans – (D) गजानन माधव मुक्तिबोध

17. गजानन माधव मुक्तिबोध की रचना है-

(A) जन-जन का चेहरा एक

(B) हार-जीत

(C) गाँव का घर

(D) उषा

Ans – (A) जन-जन का चेहरा एक

18. मुक्तिबोध का जन्म स्थल है-

(A) बिहार

(B) दिल्ली

(C) छत्तीसगढ़

(D) पंजाब

Ans – (C) छत्तीसगढ़

19. कौन– सी रचना मुक्तिबोध की है?

(A) दिव्यदान

(B) मुझे चाँद चाहिए

(C) भोर का तारा

(D) चाँद का मुँह टेढ़ा है

Ans – (D) चाँद का मुँह टेढ़ा है

20. कौन-सी कृति मुक्तिबोध की नहीं है ?

(A) भूरी-भूरी खाक धूल

(B) अँधेरे में

(C) ब्रह्मराक्षस

(D) सीढ़ियों पर धूप

Ans – (B) अँधेरे में

21. किन्होंने प्राय: लम्बी कविताएँ ही लिखी हैं ?

(A) गजानन माधव मुक्तिबोध

(B) भूषण

(C) नाभादास

(D) जायसी

Ans – (A) गजानन माधव मुक्तिबोध

22. गजानन माधव मुक्तिबोध अपने रचनात्मक जीवन में किन दो प्रधान वैश्विक विचारधाराओं के संसर्ग में आए ?

(A) अस्तित्ववाद एवं मार्क्सवाद

(B) क्षणवाद एवं छायावाद

(C) प्रयोगवादी एवं प्रभाववादी

(D) प्रगतिवादी एवं व्यक्तिवादी

Ans – (A) अस्तित्ववाद एवं मार्क्सवाद

23. “नील नदी, अमेजन, मिसौरी में वेदना से गाती हुई बहती बहाती हुई जिन्दगी की धारा एक’ यह पंक्ति किस शीर्षक 1 – कविता से है?

(A) हार-जीत

(B) गाँव का घर

(C) जन-जन का चेहरा एक

(D) उषा

Ans – (C) जन-जन का चेहरा एक

Leave a Reply