Hindi Class 12 Chapter 7 Objective
Hindi Class 12 Chapter 7 Objective Bihar Board : putra viyog Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective question for Bihar board exam. पुत्र वियोग objective question is very important for Bihar board exam 2024. putra viyog objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 7 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.
पुत्र वियोग
1. कवयित्री सुभद्राकुमारी चौहान की कृतियों के नाम लिखें
(A) ‘सुकुल’
(B) ‘त्रिधारा’
(C) बिखरे मोती, सभा के खेल
(D) उपर्युक्त सभी
Ans – (D) उपर्युक्त सभी
2. किसने लिखा है –‘आज दिशाएँ भी हँसती हैं है उल्लास विश्व पर छाया, मेरा खोया हुआ खिलौनाअब तक मेरे पास न आया।’
(A) मीराबाई
(B) सुभद्रा कुमारी चौहान
(C) सहजोबाई
(D) महादेवी वर्मा
Ans – (B) सुभद्रा कुमारी चौहान
3. ‛बिखरे मोती’ क्या है ?
(A) उपन्यास
(B) काव्य संकलन
(C) निबंध संकलन
(D) कहानी संग्रह
Ans – (D) कहानी संग्रह
4. ‛सरोज स्मृति’ की रचना किसकी है ?
(A) पंत
(B) निराला
(C) महादेवी वर्मा
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान
Ans – (B) निराला
5. ‛पुत्र वियोग’ शीर्षक कविता किस काव्य संग्रह से ली गई हैं ?
(A) चित्राधार से
(B) लहर से
(C) मुकुल से
(D) दीपशिखा से
Ans – (C) मुकुल से
6. ‘पुत्र-वियोग’ शीर्षक कविता के कवयित्री का नाम लिखें।
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) सहजोबाई
(C) महादेवी वर्मा
(D) मीराबाई
Ans – (A) सुभद्रा कुमारी चौहान
7. कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कब हुआ था?
(A) 19 अगस्त, 1907
(B) 16 अगस्त, 1904
(C) 17 अगस्त, 1905
(D) 18 अगस्त, 1906
Ans – (B) 16 अगस्त, 1904
8. कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) निहालपुर, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(B) नौनिहालपुर, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(C) ससुरालपुर, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(D) इनमें से कहीं नहीं
Ans – (A) निहालपुर, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
9. सुभद्रा कुमारी चौहान का प्रतिनिधि कविता संग्रह कौन है ?
(A) त्रिधारा
(B) मुकुल
(C) अनामिका
(D) गीतिका
Ans – (B) मुकुल
10. पुत्र वियोग में मां ने किस के भय से अपने लाल को गोद से नहीं उतारा था ?
(A) मिट्टी लगने के भय से
(B) कीड़ों के भय से
(C) ठंड के भय से
(D) गिरने के भय से
Ans – (C) ठंड के भय से
11. ‛कुली प्रथा’ किसकी कृति है ?
(A) ठाकुर लक्ष्मण सिंह की
(B) मुल्क राज आनंद की
(C) प्रेमचंद की
(D) ममता कालिया की
Ans – (A) ठाकुर लक्ष्मण सिंह की
12. सुभद्रा कुमारी चौहान की लिखी कविता कौन सी है ?
(A) प्यारे नन्हे बेटे को
(B) पुत्र वियोग
(C) हार जीत
(D) गांव का घर
Ans – (B) पुत्र वियोग
13. सुभद्रा कुमारी चौहान के पति का क्या नाम था ?
(A) ठाकुर लक्ष्मण सिंह
(B) ठाकुर दीन दयालु सिंह
(C) ठाकुर रामेश्वर सिंह
(D) ठाकुर राम प्रीत सिंह
Ans – (A) ठाकुर लक्ष्मण सिंह
14. सुभद्रा कुमारी चौहान के पिता का क्या नाम था ?
(A) ठाकुर राजनाथ सिंह
(B) ठाकुर हरीनाथ सिंह
(C) ठाकुर रामनाथ सिंह
(D) ठाकुर जगमोहन सिंह
Ans – (C) ठाकुर रामनाथ सिंह
15. क्रास्थवेट गर्ल स्कूल में सुभद्रा कुमारी चौहान की प्रिय मित्र कौन थी ?
(A) महादेवी वर्मा
(B) मन्नू भंडारी
(C) ममता कालिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (A) महादेवी वर्मा
16. सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता है-
(A) प्यारे नन्हे बेटे को
(B) पुत्र वियोग
(C) हार-जीत
(D) गाँव का घर
Ans – (B) पुत्र वियोग
17. ‘पुत्र वियोग’ किसकी रचना है ?
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) रघुवीर सहाय
(C) अज्ञेय
(D) अशोक वाजपेयी
Ans – (A) सुभद्रा कुमारी चौहान
18. माँ के लिए अपने मन को समझाना कब कठिन हो जाता है ?
(A) पिता की मृत्यु पर
(B) पति की मृत्यु पर
(C) पुत्र की मृत्यु पर
(D) धन नष्ट हो जाने पर
Ans – (C) पुत्र की मृत्यु पर
19. कवयित्री का खिलौना क्या है?
(A) उसका पुत्र
(B) उसका पति
(C) उसका भाँजा
(D) उसका भाई
Ans – (A) उसका पुत्र
20. कवयित्री स्वयं को असहाय और विवश क्यों कहती है ?
(A) पति वियोग के कारण
(B) पुत्र वियोग के कारण
(C) भाई वियोग के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B) पुत्र वियोग के कारण
21. ‘पुत्र वियोग’ शीर्षक कविता हैं एक-
(A) लोकगीत
(B) शोक गीत
(C) स्तुति गीत
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B) शोक गीत
22. इनमें से कौन-सी रचना सुभद्रा जी की नहीं है ?
(A) मुकुल
(B) बिखरे मोती
(C) त्रिधारा
(D) चित्राधार
Ans – (D) चित्राधार
23. सुभद्रा जी को हिन्दी साहित्य सम्मेलन का सेक्सरिया पुरस्कार उनकी किस रचना पर मिला था ?
(A) मुकुल
(B) त्रिधारा
(C) बिखरे मोती
(D) समर के खेल
Ans – (A) मुकुल
24. पुत्र वियोग से माँ का जीवन कैसा हो गया है ?
(A) उदास
(B) व्यथित
(C) पीड़ामय
(D) सूना-सूना
Ans – (D) सूना-सूना
25. माँ पुत्र की किस प्रकार की साथिन है ?
(A) प्यार भरी
(B) संरक्षिका
(C) रात-दिन की
(D) ममतामयी
Ans – (C) रात-दिन की
26. वर्ग 9 तक की पढ़ाई के बाद शिक्षा अधूरी छोड़कर कौन कवयित्री असहयोग आन्दोलन में कूद पड़ी थी ?
(A) मीराबाई
(B) महादेवी वर्मा
(C) अनामिका
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान
Ans – (D) सुभद्रा कुमारी चौहान