Hindi Class 12 Chapter 4 Objective
12th Hindi Chapter 4 Objective : Here you can find class 12th hindi 100 marks Objective questions for board exam 2022. Chhappay objective questions is very important for bihar board exam 2022. छप्पय के रचयिता नाभादास है
छप्पय
- नाभादास किस काल के कवि थे ?
(A) भक्तिकाल के
(B) रीतिकाल के
(C) वीरगाथा काल के
(D) भारतेंदु काल के
Ans – (A) भक्तिकाल के
- नाभादासकीकृतियों का नाम बताएँ
(A) भक्तमाल
(B) अष्टयाम
(C) प्रकीर्णपद
(D) उपर्युक्त सभी
Ans – (D) उपर्युक्त सभी
- नाभादास किसके शिष्य थे ?
(A) तुलसीदास के
(B) रामानंद के
(C) स्वामी अग्रदास के
(D) महादास के
Ans – (C) स्वामी अग्रदास के
- ‘छप्पय‘ शीर्षक कविता के रचयिता का नाम बतावें
(A) नाभादास
(B) सूरदास
(C) कबीरदास
(D) तुलसीदास
Ans – (A) नाभादास
- नाभादासकेदीक्षा–गुरु कौन थे?
(A) स्वामी रामानन्दाचार्य
(B) स्वामी रामानंद
(C) स्वामी अग्रदास
(D) स्वामी तुलसीदास
Ans – (C) स्वामी अग्रदास
- नाभादासकास्थायी निवास कहाँ था?
(A) काशी
(B) बरसाने
(C) मथुरा
(D) वृन्दावन
Ans – (D) वृन्दावन
- ‘भक्तमाल‘ कैसीमाला है?
(A) भक्त चरित्रों की माला
(B) भक्ति भाव की माला
(C) कवि भाव की माला
(D) अकवि भाव की माला
Ans – (A) भक्त चरित्रों की माला
- छप्पयकैसाछन्द है?
(A) छप्पय एक छंद है जो छापा जाता है।
(B) छप्पय एक छंद है जो छह पंक्तियों में गेय होता है
(C) छप्पय एक छंद है जो छत्तीस पंक्तियों में होता है।
(D) छप्पय एक छंद है जो गेय है
Ans – (B) छप्पय एक छंद है जो छह पंक्तियों में गेय होता है
- ‘भक्तमाल‘मेंकितने छप्पय हैं?
(A) 314
(B) 315
(C) 316
(D) 317
Ans – (C) 316
- आपकेपाठ्यक्रममें किन पर लिखे गए छप्पय संकलित हैं?
(A) कबीर, सूर
(B) सूर, तुलसी
(C) तुलसी, अग्रदास
(D) अग्रदास, छीतस्वामी
Ans – (A) कबीर, सूर
- सबके हित का वचन कौन कहता है ?
(A) सूर
(B) कबीर
(C) विद्यापति
(D) जायसी
Ans – (B) कबीर