Hindi Class 12 Chapter 4 Objective
Hindi Class 12 Chapter 4 Objective Bihar Board : Chhappay Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective question for Bihar board exam.छप्पय objective question is very important for Bihar board exam 2024. Chhappay objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 4 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.
छप्पय
1. नाभादास किस काल के कवि थे ?
(A) भक्तिकाल के
(B) रीतिकाल के
(C) वीरगाथा काल के
(D) भारतेंदु काल के
Ans – (A) भक्तिकाल के
2. नाभादास की कृतियों का नाम बताएँ
(A) भक्तमाल
(B) अष्टयाम
(C) प्रकीर्णपद
(D) उपर्युक्त सभी
Ans – (D) उपर्युक्त सभी
3. नाभादास किसके शिष्य थे ?
(A) तुलसीदास के
(B) रामानंद के
(C) स्वामी अग्रदास के
(D) महादास के
Ans – (C) स्वामी अग्रदास के
4. ‘छप्पय‘ शीर्षक कविता के रचयिता का नाम बतावें
(A) नाभादास
(B) सूरदास
(C) कबीरदास
(D) तुलसीदास
Ans – (A) नाभादास
5. नाभादास के दीक्षा–गुरु कौन थे?
(A) स्वामी रामानन्दाचार्य
(B) स्वामी रामानंद
(C) स्वामी अग्रदास
(D) स्वामी तुलसीदास
Ans – (C) स्वामी अग्रदास
6. नाभादास का स्थायी निवास कहाँ था?
(A) काशी
(B) बरसाने
(C) मथुरा
(D) वृन्दावन
Ans – (D) वृन्दावन
7. ‘भक्त माला‘ कैसी माला है?
(A) भक्त चरित्रों की माला
(B) भक्ति भाव की माला
(C) कवि भाव की माला
(D) अकवि भाव की माला
Ans – (A) भक्त चरित्रों की माला
8. छप्पय कैसा छन्द है?
(A) छप्पय एक छंद है जो छापा जाता है।
(B) छप्पय एक छंद है जो छह पंक्तियों में गेय होता है
(C) छप्पय एक छंद है जो छत्तीस पंक्तियों में होता है।
(D) छप्पय एक छंद है जो गेय है
Ans – (B) छप्पय एक छंद है जो छह पंक्तियों में गेय होता है
9. ‘भक्तमाल ‘ में कितने छप्पय हैं?
(A) 314
(B) 315
(C) 316
(D) 317
Ans – (C) 316
10. आपके पाठ्यक्रममें किन पर लिखे गए छप्पय संकलित हैं?
(A) कबीर, सूर
(B) सूर, तुलसी
(C) तुलसी, अग्रदास
(D) अग्रदास, छीतस्वामी
Ans – (A) कबीर, सूर
11. सबके हित का वचन कौन कहता है ?
(A) सूर
(B) कबीर
(C) विद्यापति
(D) जायसी
Ans – (B) कबीर
12. नाभादास का काव्य रचना क्षेत्र था ?
(A) हरिद्वार
(B) काशी
(C) वृन्दावन
(D) मथुरा
Ans – (C) वृन्दावन
13. नाभादास की ब्रज भाषा गद्य की रचना कौन-सी है ?
(A) अष्टयाम
(C) भक्तमाल
(C) श्रीमाल
(D) प्रवीण माल
Ans – (A) अष्टयाम
14. नाभादास की पारिवारिक पृष्ठभूमि किस वर्ण की थी ?
(A) ब्राह्मण
(B) क्षत्रिय
(C) दलित
(D) वनवासी
Ans – (C) दलित
15. सूर की भक्ति किस कोटि की थी ?
(A) शस्य भाव
(B) सख्य भाव
(C) कांता सक्ति
(D) रागात्मक
Ans – (B) सख्य भाव
16. कबीर के अनुसार अधर्म करने वाले व्यक्ति कौन होते हैं?
(A) अज्ञानी
(B) अमर्यादित
(C) भक्ति विहीन
(D) कुकर्मी
Ans – (C) भक्ति विहीन
17. नाभादास ने सूरदास को किस क्षेत्र में अद्भुत कहा है?
(A) रसधारी
(B) तुकधारी
(C) विविधारी
(D) वृतधारी
Ans – (B) तुकधारी
18. सूर कवित्त को सुनकर ऐसा कौन कवि है जो क्या नहीं करता ?
(A) आनन्दमग्न नहीं होता
(B) द्रवित नहीं होता
(C) शिरचालन नहीं करता
(D) प्रमाणित नहीं होता
Ans – (C) शिरचालन नहीं करता
19. भक्तमाल’ किसकी रचना है ?
(A) नाभादास
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) कबीरदास
Ans – (A) नाभादास
20. आपकी पाठ्य पुस्तक में नाभादास की कविता किन दो कवियों के बारे में है ?
(A) जायसी एवं सूरदास
(B) कबीर एवं सूरदास
(C) सूरदास एवं तुलसीदास
(D) तुलसीदास एवं कबीरदास
Ans – (B) कबीर एवं सूरदास
21. नाभादास किसके समकालीन थे ?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) विद्यापति
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B) तुलसीदास
22. नाभादास किस धारा के कवि थे ?
(A) सगुणोपासक रामभक्त धारा के
(B) सगुणोपासक कृष्णभक्त धारा के
(C) निर्गुणोपासक धारा के
(D) तंत्र-मंत्र धारा के
Ans – (A) सगुणोपासक रामभक्त धारा के
23. ‘छप्पय’ शीर्षक पाठ के रचयिता है-
(A) नाभादास
(B) भूषण
(C) तुलसी
(D) सूरदास
Ans – (A) नाभादास
24. कबीरदास किस शाखा के कवि हैं ?
(A) सगुण शाखा के
(B) निर्गुण शाखा के
(C) सर्वगुण शाखा के
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B) निर्गुण शाखा के
25. ‘कानि’ का अर्थ होता है-
(A) एक आँख का न होना
(B) एक कान वाला
(C) अविश्वास
(D) विश्वास, प्रतीति
Ans – (D) विश्वास, प्रतीति
26. पाठ के अनुसार सबके हित का वचन कौन कहता है ?
(A) सूरदास
(B) कबीर
(C) जायसी
(D) विद्यापति
Ans – (B) कबीर
27. निम्नांकित में से कौन-से कवि निरक्षर थे ?
(A) कबीरदास
(B) सुमित्रानन्दन पन्त
(C) विद्यापति
(D) नागार्जुन
Ans – (A) कबीरदास