Hindi Class 12 Chapter 2 Objective

Hindi Class 12 Chapter 2 Objective Bihar Board : Pad-Surdas Objective Question Answer 2024 : Here you can find class 12th Hindi objective question for Bihar board exam.पद – सूरदास objective question is very important for Bihar board exam 2024. pad-surdas objective question : Bihar board 12th Hindi chapter 2 pdf notes download : Click to download | 100% Answer Verified by Our Expert Teacher.

सूरदास के पद

1. सूरदास की कृतियों के नाम बताएँ

(A) सूरसागर

(B) राधारसकेलि, सूरसारावली 

(C) साहित्य लहरी

(D) उपर्युक्त सभी

Ans –  (D) उपर्युक्त सभी

2. सूरदास किस काल के कवि थे

(A) भक्तिकाल

(B) आधुनिक काल

(C) आदिकाल 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (A) भक्तिकाल

3. सूरदास का जन्म कब हुआ था

(A) 1477 (अनुमानित)

(B) 1478 (अनुमानित)

(C) 1479 (अनुमानित)

(D) 1480 (अनुमानित)

Ans – (B) 1478 (अनुमानित)

4. सूरदास के गुरु का नाम क्या था ?

(A) नरहरिदास

(B) विट्ठलनाथ

(C) वल्लभाचार्य

(D) आनंद दास

Ans – (C) वल्लभाचार्य

5. सूरदास किस मार्ग में दीक्षित हुए ?

(A) अष्टछाप

(B) संत मार्ग

(C) पुष्टीमार्ग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) पुष्टीमार्ग

6. वल्लभाचार्य से मिलने के पूर्व सूर किस भाव के पद गाते थे ?

(A) प्रेम

(B) विरत्ती

(C) अवसाद

(D) दैन्य

Ans – (D) दैन्य

7. सूरसागर किसकी रचना है ?

(A)  रैदास

(B) सूरदास

(C) नंददास

(D) तुलसीदास

Ans – (B) सूरदास

8. द्वितीय पद में किस खाद्य पदार्थ का उल्लेख नहीं हुआ है ?

(A) दही

(B) माखन

(C) मिसरी

(D) अपूप

Ans – (D) अपूप ( अपूप – गेहुँ के आटे की लिट्टी जिसे मिट्टी के कपाल या कसोरे मे पका कर यज्ञ मे देवताओं के निमित्त हवन करते थे )

9. सूरदास की कृति है ?

(A) प्राणभंग

(B)  जयद्रथ वध

(C) साहित्य लहरी

(D) बरवैरामायण

Ans – (C) साहित्य लहरी

10. सूरसागर किस भाषा में रचित है ?

(A) भोजपुरी में

(B) संस्कृत में

(C) बृज भाषा में

(D) अवधि में

Ans – (C) बृज भाषा में

11. सूरदास के पदों में कौन सा रस है ?

(A) श्रृंगार रस

(B) वात्सल्य रस

(C) हास्य रस

(D) रौद्र रस

Ans – (B) वात्सल्य रस

12. खाली जगह को भरें—

सूरदास जब अपने प्रिय विषय का वर्णन शुरू करते हैं तो मानो ……… हाथ जोड़कर उनके पीछे दौड़ा करता है।

(A) छंद शास्त्र

(B) अलंकारशास्त्र

(C) उपमाशास्त्र 

(D) रूपकशास्त्र 

Ans – (B) अलंकारशास्त्र

13. भगवान श्री कृष्ण किस कवि के पूज्य थे ?

(A) तुलसीदास के

(B) जायसी के

(C) कबीर दास के

(D)  सूरदास के

Ans – (D)  सूरदास के

14. ‘सूर सूर तुलसीससी उडुगन केशवदास।अबके कवि खद्योत समजह-तह करत प्रकाश॥ इस दोहे में किसे सर्वश्रेष्ठ कवि कहा गया है?

(A) सूरदास 

(B) तुलसीदास

(C) केशवदास 

(D) जायसी 

Ans – (A) सूरदास 

15. सूरदास के ‘पद’ किस पुस्तक से लिए गए हैं

(A) सूरसागर 

(B) साहित्यलहरी

(C) राधारसकेलि

(D) सर सारावली 

Ans – (A) सूरसागर 

16. सूरदास का जन्म कहाँ हुआ था

(A) बनारस के निकट ‘पीटी’ नामक ग्राम

(B) पंजाब के निकट ‘सीटी’ नामक ग्राम

(C) हरियाणा के निकट ‘पीही’ नामक ग्राम 

(D) दिल्ली के निकट ‘सीही’ नामक ग्राम

Ans – (D) दिल्ली के निकट ‘सीही’ नामक ग्राम

17. खाली जगह को भरें

कछुक खात कछु धरनि गिरावत …….. निरखति नंद-रानियाँ।

(A) सुन्दरता

(B) रूप

(C) छवि

(D) सकल

Ans – (C) छवि

18. सूरदास की अभिरुचि किस काम में थी

(A) पर्यटन 

(B) सत्संग

(C) कृष्णभक्ति एवं वैराग्य

(D) उपर्युक्त सभी

Ans – (D) उपर्युक्त सभी

19. सूरदास के दीक्षागुरु कौन थे

(A) महाप्रभु बल्लभाचार्य

(B) महाप्रभु रामानन्दाचार्य

(C) रामानन्द 

(D) विट्ठलनाथ

Ans – (A) महाप्रभु बल्लभाचार्य

20. सूरदास का व्यक्तित्व कैसा था

(A) जन्म से अंधे या बड़े होने पर दोनों आँखें जाती रहीं

(B) मृदुल, विनम्र, निरभिमानी, भावुक

(C) अन्तर्मुखी स्वभाव के विरक्त महात्मा

(D) उपर्युक्त सभी 

Ans – (D) उपर्युक्त सभी 

21. ब्रजभाषा की विशेषता क्या थी

(A) कोमलता

(B) लालित्य

(C) माधुर्य 

(D) उपर्युक्त सभी

Ans – (D) उपर्युक्त सभी

22. सूर के काव्य के तीन प्रधान विषय क्या हैं

(A) विनय-भक्ति

(B) वात्सल्य 

(C) प्रेम-शृंगार

(D) उपर्युक्त सभी

Ans – (D) उपर्युक्त सभी

23. साहित्य लहरी किसकी रचना है ?

(A) सूरदास

(B) जायसी

(C) कबीर दास

(D) तुलसीदास

Ans – (A) सूरदास

24. सूरदास की रचनाओं के भाषा क्या है ?

(A) अवधी

(B) ब्रज भाषा

(C) खड़ी बोली

(D) मैथिली

Ans – (B) ब्रज भाषा

25. ब्रज क्षेत्र के किस ग्राम में सूर अधिक रहे थे?

(A) बारदोली

(B) पारसोली

(C) रूपहली

(D) मनिकभता

Ans – (B) पारसोली

26. सूर किस काव्यधारा के कवि थे?

(A) सन्त काव्यधारा

(B) भक्ति काव्यधारा

(C) हास्य काव्यधारा

(D) कृष्ण भक्ति काव्यधारा

Ans – (C) हास्य काव्यधारा

27. सूर की भक्ति किस रीति की थी?

(A) हास्य भाव

(B) माधुर्य भा

(C) सख्य भाव

(D) वात्सल्य भाव

Ans – (C) सख्य भाव

28. जो रस नन्द जसोदा विलसत’ वह कहाँ नहीं है?

(A) गोकुल में

(B) तीनों लोकों में

(C) वृन्दावन में

(D) मथुरा में

Ans – (B) तीनों लोकों में

29. सूर काव्य का कौन-सा अंश हिन्दी साहित्य की अमूल्य निधि के रूप में स्वीकृत है?

(A) वात्सल्य भाव

(B) विनय-पद्

(C) गोपी विरह

(D) भ्रमरगीत

Ans – (D) भ्रमरगीत

30. सूरसागर के कवि हैं-

(A) सूरदास

(B) श्वेत स्वामी

(C) वल्लभाचार्य

(D) नन्ददास

Ans – (A) सूरदास

31. अष्टछाप में किस प्रकार के कवि सम्मिलित थे?

(A) रामभक्त

(B) कृष्णभक्त

(C) राजभक्त

(D) शृंगारी

Ans – (B) कृष्णभक्त

32. किस कवि की पंक्ति है ‘कछुक खात कछु धरनि गिरावत छवि, निरखति नंद- रनियाँ’?

(A) कड़बक

(B) पद (सूरदास)

(C) पद (तुलसीदास)

(D) कवित्त (भूषण)

Ans – (B) पद (सूरदास)

33. सूरदास के दोनों पद निम्नांकित में से किससे संकलित हैं?

(A) साहित्य लहरी

(B) सूरसारावली

(C) सूरसागर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (C) सूरसागर

34. ‘जागिए ब्रजराज कुँवर ‘ यहाँ ब्रजराज कुँवर सम्बोधन किसके लिए आया है?

(A) बलराम

(B) कृष्ण

(C) नन्द

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – (B) कृष्ण

35. निम्नांकित में किसे हिन्दी साहित्य का ‘सूर्य’ कहा जाता है?

(A) सूरदास

(B) विद्यापति

(C) तुलसीदास

(D) कबीरदास

Ans – (A) सूरदास

36. ‘कनियाँ’ का क्या अर्थ होता है?

(A) स्त्री

(B) वधू

(C) पत्नी

(D) गोद

Ans – (D) गोद

37. ‘तमचुर’ का अर्थ होता है-

(A) उल्लू

(B) कौवा

(C) तोता

(D) मुर्गा

Ans – (D) मुर्गा

38. द्वितीय पद में किस खाद्यपदार्थ का उल्लेख नहीं हुआ है?

(A) दही

(B) माखन

(C) मिसरी

(D) अपूप

Ans – (D) अपूप

Leave a Reply