जल संसाधन
12th Geography Chapter 6 Objective in Hindi : Here you can find class 12th geography Objective questions for board exam 2023. जल संसाधन objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 geography book 2 chapter 6 jal sansadhan in hindi. important question website
12th Geography Book 2 Chapter 6 Objective Questions in Hindi
- कौन नदी बेसिन पूर्वी भारत में है?
सिंधु बेसिन
(B) ताप्ती बेसिन
(C) महानदी बेसिन
(D) माही बेसिन
उत्तर (C) महानदी बेसिन
- लैगून और पश्चजल पाए जाते हैं।
(A) केरल में
(B) ओडिशा में
(C) पश्चिम बंगाल में
(D) उपर्युक्त सभी में
उत्तर (A) केरल में
- देश में प्रयुक्त कुल जल का सबसे अधिक समानुपात निम्नलिखित सेक्टरों में से किस सेक्टर में है?
(A) सिंचाई
(B) घरेलू उपयोग
(C) उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A) सिंचाई
- निम्नलिखित दक्षिण भारतीय राज्यों में से किस राज्य में भौम जल उपयोग (% इसके कुल भौम जल संभाव्य से ज्यादा है।
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्रप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल
उत्तर (A) तमिलनाडु
- निम्नलिखित में से जल किस प्रकार का संसाधन है?
(A) अजैव संसाधन
(B) जैव संसाधन
(C) अनवीकरणीय संसाधन
(D) चक्रीय संसाधन
उत्तर (D) चक्रीय संसाधन
- इंदिरा गाँधी नहर में किस नदी से पानी प्रवाहित होता है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) केन
(D) व्यास
उत्तर (D) व्यास
- भारत की सबसे लंबी नदी कौन है?
(A) गंगा
(B) महानदी
(C) नर्मदा
(D) ब्रह्मपुत्र
उत्तर (A) गंगा
- निम्नलिखित नदियों में कौन पूर्व की ओर प्रवाहित नहीं होती?
(A) बैतरणी
(B) स्वर्णरेखा.
(C) तापी
(D) कृष्णा
उत्तर (C) तापी
- बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रसिद्ध है—
(A) बिहार में
(B) पंजाब में
(C) मेघालय में
(D) केरल में
उत्तर (C) मेघालय में
- ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है।
(A) 2005-2010
(B) 2007-2012
(C) 2006-2011
(D) 2009-2013
उत्तर (B) 2007-2012
- निम्नलिखित में से किस नदी की जल उपयोगिता सबसे अधिक है?
(A) कृष्णा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) गंगा
(D) गोदावरी
उत्तर (C) गंगा
- निम्नलिखित नदियों में किस में सबस अधिक पुनः पूर्तियोग्य भौम जल संसाधन है।
(A) गंगा
(B) सिंधु
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गोदावरी
उत्तर (A) गंगा
- घन किमी० में दी गई निम्नलिखित संख्याओं में से कौन-सी संख्या भारत में कुल वार्षिक वर्षा दर्शाती है?
(A) 2,000
(B) 4,000
(C) 3,000
(D) 5,000
उत्तर (B) 4,000
- निम्नलिखित में कौन सबसे छोटी है?
(A) कृष्णा बेसिन
(B) गोदावरी बेसिन
(C) तापी बेसिन
(D) नर्मदा बेसिन
उत्तर (C) तापी बेसिन
- भाखड़ा-नांगल परियोजना अवस्थित है
(A) सतलज नदी पर
(B) ब्यास नदी पर
(C) गंगा नदी पर
(D) नर्मदा नदी पर
उत्तर (A) सतलज नदी पर
- गोदावरी बेसिन कहाँ है?
(A) उत्तर भारत में
(B) पूर्वी भारत में
(C) दक्षिण भारत में
(D) पश्चिमी भारत में
उत्तर (C) दक्षिण भारत में