अंतर्राष्ट्रीय व्यापार

12th Geography Chapter 11 Objective in Hindi : Here you can find class 12th geography Objective questions for board exam 2023.अंतर्राष्ट्रीय व्यापार objective questions is very important for board exam 2022 – 2023. mcq questions for class 12 geography book 2 chapter 11 in hindi. important question website

12th Geography Book 2 Chapter 11 Objective Questions in Hindi

  1. नाफ्टा अस्तित्व में आया-

(A) 1994 में

(B) 2004 में

(C) 1947 में

(D) 2012 में

Ans A

  1. भारत में निजीकरण एवं वैश्वीकरण की नाति अपनाई गई।

(A) 1947 में

(B) 1951 में

(C) 1991 में

(D) 2010 में

Ans C

  1. भारत का अधिकांश विदेशी व्यापार वहन होता है\

(A) स्थल और समुद्र द्वारा

(B) स्थल और वायु द्वारा

(C) समुद्र और वायु द्वारा

(D) समुद्र द्वारा

Ans C

  1. योजना आयोग का गठन कब हुआ था?

(A) 1950 में

(B) 1947 में

(C) 1952 में

(D) 1960 में

Ans A

  1. वर्ष 2010-11 में निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था?

(A) यूनाइटेड अरब अमीरात

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) जर्मनी

(C) चीन

Ans B

  1. दो देशों के मध्य व्यापार कहलाता है

(A) अंर्तदेशीय व्यापार

(B) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार

(C) स्थानीय व्यापार

(D) वाह्य व्यापार

Ans B

  1. इनमें से कौन भू-आवद्ध पत्तन है?

(A) तूतीकोरिन

(B) विशाखापट्नम

(C) चेन्नई

(D) पाराद्वीप इनमें से

Ans B

8.कौन पत्तन नदी पर अवस्थित है?

(A) हल्दिया

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) मुम्बई

Ans B

  1. चेन्नई पत्तन किस प्रकार का पत्तन है?

(A) कृत्रिम

(B) प्राकृतिक

(C) नदी तटीय

(D) नदमुख

Ans A

  1. भारत के आयात व्यापार का सर्वप्रमुख पदार्थ है।

(A) खाद्य तेल

(B) पेट्रोलियम पदार्थ

(C) सोना एवं चाँदी

(D) मशीनरी

Ans B

  1. भारत एक सदस्य है

(A) साफ्टा का

(B) ओ ई सी डी का

(C) आसियान का

(D) ओपेक का

Ans A

  1. ध्वनि प्रदूषण के प्रमुख स्रोत है

(A) उद्योग

(B) मोटर वाहन

(C) लाउडस्पीकर

(D) उपरोक्त सभी

Ans D

  1. सुंदरवन किस राज्य में स्थित है?

(A) गोवा

(B) प० बंगाल

(C) पंजाब

(D) केरल

Ans B

  1. वाल्मीकिनगर टाईगर रिज़र्व कहाँ स्थित है?

(A) बिहार

(B) मध्य प्रदेश

(C) पंजाब

(D) केरल

Ans A

  1. पिछले 40 वर्षों में वनों का अनुपात बढ़ने का निम्न में से कौन-सा कारण है ?

(A) वनीकरण के विस्तृत व सक्षम प्रयास

(B) सामुदायिक वनों के अधीन क्षेत्र में वृद्धि

(C) वन बढ़ोतरी हेतु निर्धारित अधिसूचित क्षेत्र में वृद्धि

(D) वन क्षेत्र प्रबंधन में लोगों की बेहतर  भागीदारी Ans C

  1. कितने pH मान का जल प्रदूषक माना जा सकता है?

(A)3

(B) 6

(C)7

(D) 8

Ans A

  1. निम्नलिखित में से किसे प्रायः प्रदूषक नहीं माना जाता है?

(A) कार्बन मोनोक्साइड

(B) नाइट्रिक ऑक्साइड

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) कार्बनिक आयन

Ans C

  1. अम्ल वर्षा का कारण है।

(A) जल प्रदूषण

(B) ध्वनि प्रदूषण

(C) वायु प्रदूषण

(D) भूमि प्रदूषण

Ans C

Leave a Reply