जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग

Class 12 Biology Chapter 12 Objective in Hindi : Here you can find class 12th biology Objective questions for board exam 2024. जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12 biology chapter 12 in hindi. important question website

12th Biology Chapter 12 Objective Questions in Hindi

1. जैव डकैती निम्न में किससे संबंधित है

(A) पारम्परिक ज्ञान

(B) जैव अणु तथा जैव संसाधन, जैव संसाधना से जीन को निकालना

(C) जैव संसाधन

(D) उपरोक्त सभी 

2. ट्रांसजेनिक मूसों (चूहों) का प्रयोग किसके लिए कर सकते हैं

(A) वैक्सीन की सुरक्षात्मक जाँच हेतु

(B) उर्वरक की क्षमता के प्रभाव हेतु

(C) प्रतिजैविक की खुराक हेतु 

(D) इन सभी हेतु 

3. प्रतिजैविक फ्लेविसिन किससे प्राप्त होती है

(A) एस्परजिलस फ्यूमीगेटस

(B) एस्परजिलस फ्लेवस

(C) स्ट्रेप्टोमाइसीज ग्रेसिएस

(D) स्ट्रप्टोमाइंसीज फ्रेडी

4. Eco RI एंजाइम का स्रोत है :

(A) Bam HI

(B) E. coli 

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों

(D) Hind III

5. रिकाम्बीनेट DNA तकनीकी की खोज किसने की

(A) हरगोविंद खुराना

(B) जेम्स. डी. वाटसन

(C) एस. कोहन व एच. बोयर

(D) सटन व ऐवरी 

6. कोई IAb किसे नियंत्रित करता है

(A) कॉर्न छेदक को

(B) गेहूँ के रस्ट को 

(C) कपास के कीटों को

(D) मक्का के कीटों को

7. आर.एन.ए.आई. (RNAi) का प्रयोग रोगाणुओं को नियंत्रित करनेहेतु किस पौधे में किया जाता है?

(A) तम्बाकू 

(B) आम 

(C) आलू 

(D) पॉपी 

8. लेक ऑपेरॉन किसका प्रतिनिधि है

(A) अनुदेशी जीन क्रियाविधि का

(B) दमनकारी जीन क्रिया विधि का

(C) गृह संचालन जीन संरचना का

(D) इन सभी का 

9. कृषि जैव प्रौद्योगिकी में प्रयुक्त प्रमुख तकनीक है :

(A) ऊतक सम्बर्धन

(B) रूपान्तरण

(C) पादप प्रजनन

(D) DNA प्रतिलिंपिकरण

10. जैव प्रौद्योगिकी द्वारा निर्मित औषधि जिसका प्रयोग कैन्सर निदान में किया जाता है :

(A) इण्टरफेरोन 

(B) HGH

(C) TSH 

(D) इन्सुलिन

11. Ti प्लास्मिड जो आनुवंशिक इंजीनियरिंग में प्रयुक्त होता है, प्राप्तहोता हैं :

(A) बैसीलस थूरिनजिएन्सिस ने 

(B) ईश्चेरिचिया कोलाई से 

(C) एग्रोबैक्टीरियम राइजोजीन्स से

(D) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेशिएन्स से 

12. निम्नांकित में प्लाज्मिड कौन है

(A) Bam HI

(B) Eco RI 

(C) pBR322

(D) Hind III

13. ट्रांसजेनिक सुनहरे धान में किस विटामिन की प्रचूर मात्रा पायी जातीहै

(A) ग्लूटेनिन 

(B) विटामिन A

(C) विटामिन E

(D) विटामिन C 

14. सर्वप्रथम क्लीनिकल जीन चिकित्सा का उपयोग किसके लिए कियागया था

(A) एडिनोसिन डीएमिनेज की कमी

(B) चिकेन पॉक्स

(C) डायबिटीज मेलिटस

(D) रूमेटॉयड अर्थराइटिस 

15. इनमें से कौन-सा निमेटोडा तम्बाकू के पौधों की जड़ों को संक्रमितकरता है

(A) बैसिलस थुरिंजिएन्सिस

(B) क्राई. आई. ए. सी. 

(C) मेलॉयडॉजिन इन्कोग्निंटा

(D) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

16. किसी भी जीन की अनभिव्यक्ति इनमें से किसके द्वारा संपादित होती है

(A) छोटा व्यतिकारी आर. एन. ए. (RNAi)

(B) एंटीसेन्स आर. एन. ए.

(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

17. बैसिलस थुरिन्जिएंसिस द्वारा स्रावित आविष प्रोटीन इनमें से कौनहै

(A) ट्युबुलीन

 (B) इन्सुलिन 

(C) क्राइ प्रोटीन 

(D) इनमें से सभी

18. जैव संश्लेषित उत्पादों का परिष्कृत तैयार होकर विपणन के लिए भेजे जाने के पूर्व अनुप्रवाह संसाधन के अन्तर्गत आता है-

(A) पृथक्करण 

(B) शोधन 

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

19. यदि कोई प्रोटीन कूट लेखन जीन किसी विषमजात परपोषी मेंअभिव्यक्त होता है, तो उसे कहते हैं:

(A) पुनर्योगज प्रोटीन

(B) विषमजात प्रोटीन

(C) प्रतिजैविक 

(D) इनमें से कोई नहीं

20. पहली ट्रान्सजेनिक फसल थी :

(A) सूत 

(B) अलसी

(C) मटर 

(D) तम्बाकू

21. निम्न में से कौन-से पादप से कीटनाशी पाइरेथ्रम बनाया जाता है :

(A) साइमोपोगोन 

(B) टेफ्रोसिया

(C) क्राइसेन्थीमम 

(D) विटीवेरिया 

22. इनमें से कौन डी एन ए कृन्तकीकरण में वाहक नहीं है

(A) बी ए सी एवं वाई ए सी 

(B) अभिव्यक्ति वाहक

(C) टी डी एन ए

(D) इनमें से कोई नही 

23. फसल में विदेशी जीन जोड़ने को कहते हैं :

(A) आनुवंशिकीय अभियांत्रिकी 

(B) जैव शिल्प कला विज्ञान

(C) ऊतकीय संवर्धन 

(D) प्रतिरक्षण 

24. ट्रान्सजेनिक जीवाणु का प्रयोग निम्न को बनाने में करते हैं :

(A) इपीनेफ्रिन 

(B) मानव इन्सुलिन

(C) थायरॉक्सिन 

(D) कार्टिसॉल

 

 

 

Leave a Reply