खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति

Class 12 Biology Chapter 9 Objective in Hindi : Here you can find class 12th biology Objective questions for board exam 2024. खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीति objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12 biology chapter 9 in hindi. important question website

12th Biology Chapter 9 Objective Questions in Hindi

1. पॉलीप्लोइडी को प्रेरित करने के लिए किस रसायन का प्रयोग कियाजाता है?

(A) साइटोकाइनिन

(B) नाइट्रस अम्ल

(C) कॉलवीसीन

(D) IAA 

2. दलहनी पौधों के जड़ पिंड में कौन जीवाणु पाया जाता है

(A) राइजोबियम

(B) एजोटोबैक्टर

(C) स्टेफाइलोकोक्कस

(D) लैक्टोबैसिलस 

3. उत्तक संवर्धन द्वारा बड़ी संख्या के पौधे उत्पन्न करने की विधि कहलाती है :

(A) सूक्ष्म प्रजनन

(B) भ्रूण प्रवर्धन

(C) सूक्ष्म प्रवर्धन

(D) भ्रूणपोष प्रवर्धन

4. कल्याण सोना किसका किस्म है

(A) गेहूँ की प्रोन्नत किस्म

(B) सोना

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं 

5. निम्नलिखित में कौन-सा स्वच्छजलीय भोजन योग्य मछली है

(A) हार्पोडॉन 

(B) सिरिना मृगाला

(C) एंगुइला 

(D) हिल्सा 

6. सर्वोत्तम दुधारू नस्ल के पशु हैं।

(A) होल्सटिन-फ्रिजिअन

(B) लाल सिन्धी (Red Sindhi)

(C) साहिवाल 

(D) इनमें से कोई नहीं

7. किस गैर फली पौधों के जड़ पिंड में जैविक खाद मौजूद है

(A) एजोटोबैक्टर

(B) क्लॉस्ट्रिडियम

(C) फ्रांकिया

(D) इनमें से कोई नहीं 

8. उच्च पैदावार एवं रोग प्रतिरोधी ‘सोनालिका’ एवं ‘कल्याण सोना’किसकी किस्में हैं?

(A) धान

(B) गेहूँ

(C) मक्का

9. हम लोगों में वर्मिफोर्म अपेनडिक्स कैसा अंग है

(A) आवश्यक अंग

(B) अवशेषी अंग

(C) असमजात अंग

(D) इनमें से कोई नहीं

10. इनमें से कोई एक जैव खाद नहीं है

(A) अजोटोबैक्टर

(B) बैसिलस थुरिन्जिएंसिस 

(C) क्लॉस्ट्रीडियम

(D) अजोला

11. इनमें से पश्च विषाणु कौन है

(A) हेपेटाइटिस वाइरस

(B) ह्यूमन इम्यूनो डेफिसिएंसी वाइरस

(C) माइक्रो वायरस इन्फ्लूएंजी

(D) इनमें से सभी 

12. अन्तर संकरण से वृद्धि होती है।

(A) समजातता में

(B) विषमजातता में

(C) दोनों में 

(D) इनमें से कोई नहीं

13. क्लोरेला निम्न में से क्या है

(A) जीवाणु 

(B) एकल कोशिका प्रोटीन

(C) प्रोटोजोआ

(D) शैवाल

14. मधुमक्खी पालन के लिए मधुमक्खी के किस किस्म को सबसेअधिक पालतू बनाया जाता है?

(A) एपिस इंडिका

(B) एपिस मेलिफ्फेरा 

(C) एपिस डार्सेटा

(D) एपिस फ्लोरिया

15. अधिकांश कृषि पादप है :

(A) ऑटोपॉलीप्लोइड्स

(B) एलोपॉलीप्लोइड्स

(C) ऐन्यूप्लोइड्स

(D) हेप्लोइड्स 

16. फेरोमोन जाल में क्या होता है।

(A) नर फेरोमोन

(B) मादा फेरोमोन

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

17. कुक्कुट पालन में कोक्सिडियोसिस रोग का कारण है :

(A) प्रोटोजन परजीवी

(B) निमैटोड परजीवी

(C) विषाणु 

(D) फीताकृमि 

 

 

 

 

Leave a Reply