विकास

Class 12 Biology Chapter 7 Objective in Hindi : Here you can find class 12th biology Objective questions for board exam 2024. विकास objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12 biology chapter 7 in hindi. important question website

12th Biology Chapter 7 Objective Questions in Hindi

1. जीवों का अनुकूलन होता है :

(A) निर्मोचन 

(B) कायान्तरण

(C) वंशागत लक्षण

(D) उपार्जित लक्षण

2. आदि वातावरण में निम्नलिखित में से किसका अभाव था

(A) नाइट्रोजन

(B) अमोनिया

(C) ऑक्सीजन

(D) मिथेन 

3. पहला मानव जिसके जीवाश्म अफ्रीका के अलावे यूरोप और एशिया में मिले

(A) होमो हैबिलिस

(B) होमो इरेक्टस 

(C) होमो नियनडरथल

(D) होमो सैपियंस

4. कोएसरवेट्स को प्रायोगिक रूप से किसके द्वारा उत्पन्न किया

(A) फिशर व हक्सले

(B) ओपेरिन व सिडनी फाक्स 

(C) जेकब व मोनड

(D) यूरे व मिलर

5. जैव विकास की कौन-सी परिभाषा उचित है

(A) किसी जाति का उन्नतिशील इतिहास

(B) जाति का विभिन्नताओं सहित इतिहास

(C) जाति का भ्रूणीय इतिहास

(D) जाति का वर्णन 

6. डार्विन किसके कार्य से अत्यधिक प्रभावित हुए?

(A) मॉल्थस

(B) वैलेस

(C) संपन्न

(D) लामार्क

7. छोटी समष्टि से ऐलील का आकस्मिक विलोपन है

(A) अनुकूलन 

(B) आनुवंशिक अपवाहन

(C) जाति निर्माण

(D) चयनात्मक दाब

8. कौन अमर हैं

(A) जनन कोशिकाएँ

(B) यकृत कोशिकाएँ 

(C) वृक्क कोशिकाएँ

(D) तंत्रिका कोशिकाएँ

9. डायनासोर किस दौरान उपस्थित थे

(A) पोलियोजाइक

(B) प्रीकैमिब्रयन 

(C) सीनोजोइक

(D) मीसोजोइक

10. जीवन की अतिरिक्त स्थलीय उत्पत्ति किसके द्वारा बतायी गयी

(A) केटेसट्राफिज्म

(B) जाति निर्माण 

(C) पैन्सपरमिया

(D) स्वतः उत्पत्ति

11. स्टेनलै मिलर प्रयोग बताता है

(A) रसायनवाद

(B) अजीवोत्पत्ति मत

(C) जीवोत्पत्ति मत

(D) पेनजेनेसिस 

12. एकिडना है

(A) योजक कड़ी

(B) अवशेषी अंग 

(C) विलुप्त कड़ी

(D) इनमें से कोई नहीं

13. एक जाति का उद्विकासीय इतिहास जाना जाता है :

(A) जीवाश्म विज्ञान

(B) जाति वृत्त

(C) पूर्वजता 

(D) व्यक्ति वृत्त

14. लेमार्कवाद का सम्बन्ध है:

(A) उपयोग एवं अनुपयोग

(B) उपार्जित लक्षणों की वंशागति 

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं 

15. एकिडना क्या है :

(A) अवशोषी जीव

(B) योजक कड़ी 

(C) विलुप्त कड़ी

(D) इनमें से कोई नहीं

16. ब्रह्मांडवाद के अनुसार पृथ्वी पर जीव अन्य ग्रहों से किस रूप में आया?

(A) युग्मक

(B) बीजाणु

(C) विषाणु

(D) बीज

17. कौन जैव विकास का सबसे स्पष्ट प्रमाण देता है

(A) जीवाश्म 

(B) अवशेषी अंग

(C) भ्रूण 

(D) आकारिकी 

18. हार्डी बीनबर्ग संतुलन में अदिशात्मक परिवर्तन हैं :

(A) जीन प्रवाह

(B) उत्परिवर्तन

(C) आनुवंशिक अपवाहन

(D) जीन रिकाम्बीनेशन 

19. वैज्ञानिक एस०एल० मिलर ने कार्बनिक अणुओं के गठन के लिए अपने प्रयोग में जलवाष्प, मिथेन और अमोनिया के साथ निम्नलिखित गैस का उपयोग किया :

(A) ऑक्सीजन 

(B) हाइड्रोजन

(C) नाइट्रोजन

(D) कोई नहीं 

20. प्रथम उभयचर प्राणी के रूप में विकसित मछलियाँ जो आज के मेढक और सैलामांडर के पूर्वज बने।

(A) सीलाकेंथ

(B) लंगफिश 

(C) स्टारफिश

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

21. जीवसंख्या के समस्त जीनों का योग कहलाता है

(A) जीनकोश 

(B) जीनप्रवाह

(C) जीन बैंक

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

22. अनुकूलन के आधार पर भिन्न जीवों के बीच समानता कहलाती है:

(A) समानांतर विकास

(B) अपसारी विकास

(C) अभिसारी विकास

(D) क्रमिक विकास

23. मानव का उद्गम स्थल माना जाता है:

(A) एशिया

(B) अफ्रीका

(C) यूरोप

(D) अमेरिका

24. ‘अभिसारी विकास’ प्रदर्शित होता है।

(A) समजात अंगों द्वारा

(B) समवृत्ति अंगों द्वारा 

(C) अवशेषी अंगों द्वारा

(D) उपरोक्त सभी द्वारा

25. आस्ट्रेलियाई शिशुधानी, तस्मानियाई भेड़िया तथा एक अपरा स्तनी भेड़िया दर्शाते हैं :

(A) समानांतर विकास

(B) अपसारी विकास 

(C) अभिसारी विकास

(D) क्रमिक विकास

26. क्रमिक विकास में योगदान है

(A) स्व परागण का

(B) पर-परागण

(C) कायिक प्रवर्द्धन का

(D) संकरण का 

27. रेड डाटा बुक में सम्मिलित है

(A) दुर्लभ पौधों की सूची

(B) विलुप्त हो रहे पौधों की सूची

(C) आपत्ति ग्रस्त प्राणियों की सूची

(D) इनमें से सभी 

28. अर्जित गुणों के वंशागति का सिद्धांत दिया था :

(A) हिके

(B) डार्विन

(C) डीवैरिज

(D) लामा

29. स्पीशीज प्लैटरेम पुस्तक किसने लिखा

(A) जॉनरे 

(B) कैरोलस लिनियस

(C) थीयोक्रेस्टस

(D) इनमें से कोई नहीं

30. निम्नलिखित में कौन-सा विकासवाद से युक्त है

(A) विलुप्तता

(B) विभिन्नता

(C) प्रजनन

(D) प्रतिस्पर्धा

31. चार्ल्स डार्विन द्वारा प्रयुक्त जहाज का नाम था :

(A) एच०एम०एस० ईगल

(B) एच०एम०एस० बीगल’ 

(C) एच०एम०स० रीगल

(D) एच०एम०स० टाइटेनिक

32. कौन-सा मत व्यक्तिगत जातिवृत्त की पुनरावृत्ति करता है

(A) उत्परिवर्तन सिद्धांत

(B) वंशागति सिद्धांत 

(C) पुनरावृत्ति सिद्धांत

(D) प्राकृतिक चयनवाद

33. जैव-विकास के सिद्धांत का मुख्य संबंध है :

(A) स्वतः उत्पादन से

(B) धीरे-धीरे होनेवाले परिवर्तनों से 

(C) विशिष्ट सृष्टिवाद से

(D) वातावरण की स्थिति से

34. डोडो है :

(A) विलुप्त प्राणी

(B) संकटग्रस्त प्राणी 

(C) आपत्तिग्रस्त प्राणी

(D) इनमें से कोई नहीं 

35. मिलर-यूरे द्वारा लिए गए गैसीय मिश्रण का अनुपात है :

(A) 2 : 1 : 2 

(B) 1:2: 1

(C) 1: 1:2 

(D) 2: 1:1 

36. स्वतः जनन का सिद्धांत जिसमें जीवन की उत्पत्ति क्षयमान पदार्थों से माना गया था, को जीवाणुओं के संदर्भ में किसने खारिज किया?

(A) फ्रांसिस्को रेडी

(B) चार्ल्स डार्विन 

(C) लुई पाश्चर

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

37. चार्ल्स डार्विन ने जिस जहाज पर अपनी समुद्री यात्रा की उसका नाम था

(A) बीगल 

(B) फिलिप्स

(C) एलेक्जेंडर

(D) उपर्यक्त में कोई नहीं

 

 

Leave a Reply