पर्यावरण के मुद्दे

Class 12 Biology Chapter 16 Objective in Hindi : Here you can find class 12th biology Objective questions for board exam 2024. पर्यावरण के मुद्दे objective questions is very important for board exam 2023 – 2024. mcq questions for class 12 biology chapter 16 in hindi. important question website

12th Biology Chapter 16 Objective Questions in Hindi

1. SO2का प्रदूषण नष्ट करता है :

(A) लाइकेन 

(B) कवक 

(C) शैवाल

(D) मछली

2. मिनीमाता रोग होता है :

(A) क्रोमियम द्वारा

(B) कैडमियम के द्वारा

(C) मिथाइल मर्करी द्वारा 

(D) रेडियोएक्टिव तत्व के द्वारा 

3. ढ़ी हुई त्वचा कैंसर एवं उच्च उत्परिवर्तन दर का कारण है :

(A) अम्ल वर्षा 

(B) ओजोन क्षरण

(C) CO2 प्रदूषण 

(D) CO प्रदूषण

4. प्राकृतिक वायु-प्रदूषण है :

(A) परागकण

(B) ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसें

(C) एरोसोल

(D) फ्लोराइड्स 

5. निम्न में से कौन-सा रासायनिक पदार्थ ओजोन के परत पर असरडालता है?

(A) क्लोरोफ्लोरोकार्बन

(B) क्लोरीन

(C) हेक्साफ्लोरोकार्बन

(D) मोलक्यूलर कार्बन

6. मीनीमाटा रोग उत्पन्न होता है :

(A) पीने के जल में आर्सेनिक संचित होने से 

(B) पीने के जल में फ्लोराइड एकत्रित होने से 

(C) पारे से प्रदूषित मछलियों के सेवन से 

(D) जल में तेल के फैल जाने से 

7. अम्लवर्षा में SOसल्फ्यूरिक अम्ल का भाग होता है :

(A) 10% 

(B) 70% 

(C) 50% 

(D) 30% 

8. भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव से हुई

(A) PAN 

(B) स्मॉग

(C) मिथाइल आइसोसाइनेट

(D) SO2

9. ओजोन परत किस स्तर पर पाया जाता है

(A) स्ट्रैटोस्फियर 

(B) लीथोस्फियर

(C) ट्रोपोस्फियर 

(D) हेमीस्फियर

10. अम्लीय वर्षा किस प्रकार के प्रदूषण के अंतर्गत आता है

(A) जल प्रदूषण 

(B) वायु प्रदूषण

(C) मृदा प्रदूषण

(D) ध्वनि प्रदूषण 

11. प्रकाश रासायनिक धूमकोहरा इनमें से किससे बनता है

(A) सल्फर डाइ ऑक्साइड, पैन एवं धुंआ

(B) ओजोन, पैन एवं नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड

(C) ओजोन, सल्फर डाइ ऑक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन 

(D) सल्फर डाई ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन 

12. वायुमंडल के निचले भाग से शिखर तक वायु स्तम्भ (कॉलम) में – ओजोन की मोटाई किस इकाई में मापी जाती है

(A) डाबसन इकाई

(B) अरब इकाई 

(C) पास्कल इकाई

(D) इनमें से कोई नहीं

13. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष प्रभाव में आया

(A) 1986 

(B) 1989

(C) 1992 

(D) 1993

14. 1984 की भोपाल गैस त्रासदी हुई क्योंकि मिथाइल आइसोसायनेटसंबंधित है:

(A) DDT

(B) अमोनिया

(C) CO2

(D) जल 

15. लाइकेन सूचक है :

(A) CO2 प्रदूषण का

(B) SO2 प्रदूषण का 

(C) CO प्रदूषण का 

(D) जल प्रदूषण का

16. WHO के द्वारा ध्वनि प्रदषण का कौन-सा मानक सही है

(A) 20-30 डेसीबल

(B) 45 डेसीबल

(C) 75 डेसीबल 

(D) 90 डेसीबल

17. इनमें से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस है ?

(A) मीथेन 

(B) कार्बन डाइ ऑक्साइड

(C) क्लोरो फ्लोरो कार्बन

(D) इनमें से सभी

18. क्योटो प्रोटोकॉल सम्बन्धित है :

(A) ओजोन क्षय

(B) हरित गृह प्रभाव

(C) जल प्रदूषण 

(D) वन्य जीवन का संरक्षण

19. म्यूटाजैनिक प्रदूषक है :

(A) ऑर्गेनोफॉस्फेट्स

(B) रेजिन्स 

(C) हाइड्रोकार्बन्स 

(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड्स

20. प्रदूषण जो अम्ल वर्षा करता है:

(A) SO2

(B) CO2

(C) CO 

(D) हाइड्रोकार्बन 

21. वर्षा, अम्ल वर्षा कहलाती है जब इसका pH कम होता है:

(A) 7 से 

(B) 6.5 से

(C) 6 से 

(D) 5.6 से 

22. जल प्रदूषण का सामान्य सूचक जीव है :

(A) लेम्नापैन्सीकोस्टेटा

(B) आइकॉर्निया क्रैसिप्स

(C) ईश्चेरिचिया कोलाई

(D) एन्टामीबा हिस्टोलिटिका 

23. साधारणतः कितने तीव्रता की ध्वनि मानव सहन करता है

(A) 20-30 डेसीबेल

(B) 80-90 डेसीबल

(C) 120-130 डेसीबेल

(D) 140-150 डेसीबेल

24. क्लोरोफ्लोरोकार्बन उत्तरदायी है :

(A) अम्लवर्षा के लिए

(B) ओजोन परत अवक्षय के लिए

(C) वैश्विक तापन के लिए

(D) तापीय वर्द्धन के लिए 

25. चिपको आन्दोलन निम्न की सुरक्षा के लिए स्थापित किया गया :

(A) घास स्थल

(B) जंगल 

(C) पहाड़ 

(D) नदी 

26. निम्न में से कब चिपको आन्दोलन हुआ

(A) 1974

(B) 1980

(C) 1984 

(D) 1914 

27. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है :

(A) 6 दिसम्बर को

(B) 5 जून को 

(C) 6 जनवरी को

(D) इनमें से कोई नहीं

28. SO2प्रदूषण का सूचक है :

(A) शैवाल 

(B) लाइकेन

(C) कवक 

(D) इनमें से सभी

29. ओजोन के विघटन में कौन-सा तत्व उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है

(A) क्लोरीन 

(B) फ्लोरीन

(C) ऑक्सीजन 

(D) पोटैशियम

30. आगरा स्थित विश्वप्रसिद्ध ताजमहल को मुख्यतः किस गैस से खतरा है?

(A) CO2

(B) NOT

(C) SO2

(D) CFC 

31. वाहित मल-जल के शुद्धिकरण में क्रियाशील होते हैं :

(A) जंतुप्लवक 

(B) मछलियाँ

(C) जीवाणु 

(D) इनमें सभी

32. निम्नलिखित में कौन-सी एक गैस ग्रीन हाउस गैस नहीं है? . 

(A) मीथेन 

(B) CO 

(C) क्लोरो-फ्लोरो कार्बन

(D) हाइड्रोजन

33. अम्लीय वर्षा में pH कितना होता है

(A) 7

(B) 6

(C) 5

(D) 4

34. निम्नांकित में से जैव आवर्धीकरण का कारण किसे माना जाता है

(A) पारा 

(B) डीडीटी

(C) (A) और (B) दोनों

(D) सल्फर डाईऑक्साइड

35. ‘ग्रीन मफलर’ किस प्रकार के प्रदूषण के निदान हेतु प्रयुक्त होता है?

(A) मृदा 

(B) जल

(C) वायु 

(D) ध्वनि 

36. इनमें से किस अन्तर्राष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर ओजोन अवक्षयकारीपदार्थों के उत्सर्जन पर नियंत्रण के लिए किया गया

(A) माँट्रियल 

(B) रामसर

(C) बहाई 

(D) इनमें से कोई नहीं

37. प्रकाश रासायनिक धुंध में निम्नांकित में से क्या नहीं पाया जाताहै?

(A) पी ए एन 

(B) सल्फर ट्राईऑक्साइड 

(C) सल्फर डाईऑक्साइड

(D) कार्बन डाईऑक्साइड 

38. बायोगैस में होते हैं :

(A) CO

(B) H2S

(C) CH4

(D) इनमें सभी

39. फ्लोराइड प्रदूषण मुख्यतः प्रभावित करता है :

(A) दाँतों को 

(B) वृक्क को

(C) मस्तिष्क को 

(D) हृदय को

40. जलाशयों में पोषकों की अधिकता उत्पन्न करती है :

(A) स्तरीकरण

(B) सुपोषण

(C) अनुक्रमण 

(D) इनमें से कोई नहीं

41. चिपको आन्दोलन सम्बन्धित है :

(A) वृक्ष लगाने से

(B) मनुष्यों द्वारा वृक्षों को काटकर गिराये जाने से बचाने से

(C) तम्बाकू छोड़ने से

(D) इनमें से सभी 

 

 

Leave a Reply